Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

आज हम जानेंगे कि Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

Bihar Police SI Exam Pattern In Hindi –

यदि आप Bihar Police SI Exam Pattern In Hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • objective Test
  • पेपर – १ और पेपर – 2
  • शारीरिक दक्षता- Physical Test
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification

Bihar Police SI pre Exam Pattern In Hindi –

विषयप्रशन संख्याअंक संख्यासमय
सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाये100 Question200 Marks120 मिनट
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न (Mcq Type) आधारित होगी.
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा। परीक्षा में आपको 200 अंकों के 100 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 यानि .२५ का नकारात्मक अंकन है।

Bihar Police SI main Exam Pattern In Hindi-

Paperविषयप्रशन संख्याअंक संख्यासमय
Iसामान्य हिंदी100 Question200 Marks120 मिनट
IIसामान्य ज्ञान, नागरिक शास्त्र, सामान्य गणित और रीजनिंग,
सामान्य विज्ञान
100 Question200 Marks१२० मिनट
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न (Mcq Type) आधारित होगी.
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 + 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा। परीक्षा में आपको 400 अंकों के 200 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 यानि .२५ का नकारात्मक अंकन है।

Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023- pre paper

अब तक हमने आपको Bihar Police SI EXAM PATTERN In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 से जुडी सभी जानकारी के लिए आप BIHAR POLICE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाये –

  • इतिहास,
  • भाषा,
  • राजधानियों और मुद्राओं के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य,
  • राष्ट्रीय पक्षी / पशु / खेल / फूल / गान / गीत / ध्वज / स्मारक प्रख्यात व्यक्ति, सामान्य नाम,
  • पूर्ण रूप और संकेताक्षर,
  • खोज,
  • रोग और पोषण,
  • पुरस्कार और लेखक
  • संस्कृति और धर्म,
  • मृदा,
  • नदियाँ,
  • पर्वत,
  • बंदरगाह,
  • अंतर्देशीय बंदरगाह,
  • स्वतंत्रता आंदोलन,
  • खेल चैंपियनशिप / विजेता / पद / खिलाड़ियों,
  • रक्षा,
  • युद्धों और पड़ोसियों,
  • करंट अफेयर्स,
  • भारत,
  • विरासत और कला,
  • 8323नृत्य,

bihar Police SI syllabus in Hindi 2023 – Main paper –

अब तक हमने आपको Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023- pre paper के बारे में बताया है अब हम आपको bihar Police SI syllabus in Hindi 2023 – Main paper के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है.

सामान्य हिंदी –

  • गद्यांश,
  • कारक,
  • उपसर्ग और प्रत्यय,
  • वाक्य सुधार,
  • पर्यायवाची / विलोम शब्द,
  • वर्तनी की त्रुटि,
  • रिक्त स्थान,
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ,
  • अनेक शब्दो के लिए एक शब्द,
  • संधि,
  • वाक्यों में त्रुटिया,
  • समास,
  • स्त्रीलिंग,
  • पुल्लिंग
Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023
Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023

सामान्य अध्ययन:-

  • भारतीय इतिहास,
  • भारतीय राजनीति,
  • वर्तमान घटनाओं,
  • भूगोल,
  • अर्थव्यवस्था
  • वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं,
  • बैंकिंग,
  • खेल

सामान्य विज्ञान: General Science-

  • ध्वनि
  • रोशनी
  • प्राकृतिक घटना
  • प्राकृतिक संसाधन
  • विद्युत प्रवाह और सर्किट
  • चुम्बक और चुम्बकत्व
  • निरंतर चिंता
  • कुल
  • पदार्थों का परिवर्तन
  • परमाणु की संरचना
  • मन
  • धातु और अधातु
  • कार्बन
  • मिट्टी
  • एसिड, नमक, नमक
  • ब्रह्माण्ड
  • गति
  • कार्य और ऊर्जा

नागरिक शास्त्र-

  • भारतीय इतिहास,
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय इतिहास,
  • संस्कृति,
  • भूगोल,
  • पर्यावरण,
  • आर्थिक पहलुओं,
  • स्वतंत्रता आंदोलन,
  • भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं
  • भारतीय संविधान और राजनीति,
  • पंचायती राज,
  • सामुदायिक विकास,
  • बिहार की भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति

सामान्य गणित-

  • सरलीकरण,
  • औसत,
  • प्रतिशत,
  • समय और कार्य,
  • क्षेत्र,
  • लाभ और हानि,
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज,
  • समय और गति,
  • निवेश,
  • HCF LCM,
  • उम्र,
  • बार ग्राफ,
  • सचित्र ग्राफ,
  • पाई चार्ट

Reasoning – मेंटल एबिलिटी टेस्ट:

  • एनालॉग्स,
  • समानताएं और अंतर,
  • स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन,
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग,
  • एनालिसिस,
  • डिसीजन,
  • डिसीजन मेकिंग,
  • विजुअल मेमोरी,
  • डिस्क्रिमिनेशन ऑब्जर्वेशन,
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स,
  • वर्बल और फिगर क्लासिफिकेशन,
  • अरिथमेटिकल नंबर सीरीज,
  • मौखिक श्रृंखला

Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 PDF Download-

Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 PDF Downloadclick here
Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

Bihar Police SI Physical Test Details-

Bihar Police SI टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो BIHAR POLICE में आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम नामMaleFemale
वन माइल रन6 मिनट और 30 सेकंड के भीतरलागू नहीं
एक किलोमीटरलागू नहीं6 मिनट के अंदर
उछालन्यूनतम 4 फीटन्यूनतम 3 फीट
लंबी छलांगन्यूनतम 12 फीटन्यूनतम 9 फीट
शॉट पुट थ्रोन्यूनतम 16 फीट “16 पाउंड की गेंद”न्यूनतम 10 फीट “12 पाउंड की गेंद”

यह भी पढ़े –

Bihar Forester Syllabus In Hindi 2023, PDF भी हिंदी में.Bihar LRC Clerk Syllabus In Hindi 2023.
Bihar Sachivalaya Sahayak Syllabus In Hindi 2023.Bihar Fireman Syllabus In Hindi 2023 PDF.
Bihar Stet Syllabus In Hindi 2023.Bihar Police Constable Syllabus In Hindi 2023.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023 आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment