BPSC Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि BPSC Syllabus In Hindi 2025 Pdf, बीपीएससी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

BPSC Exam Pattern In Hindi –

यदि आप BPSC Ka syllabus and Exam Pattern In Hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test
  • prelims
  • mains
  • Interview (साक्षात्कार)
  • शारीरिक नाप तौल- Physical measurement
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification

BPSC prelims Exam Pattern In Hindi –

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याअंक संख्यासमयावधि
1सामान्य अध्ययन150150
कुल150 1502 घंटे।
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न (MCQ Type) आधारित होगी.
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा।
  • परीक्षा में आपको 150 अंकों के 150 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 यानि .25 का नकारात्मक अंकन है।

BPSC Mains Exam Pattern In Hindi –

क्र.सं. प्रश्न पत्र कुल अंकअवधि
1.सामान्य हिंदी (क्वालीफाइंग, न्यूनतम 30%)1003 घंटे
2.सामान्य अध्ययन पेपर 1 3003 घंटे
3.सामान्य अध्ययन पेपर 2 3003 घंटे 
4.वैकल्पिक पेपर (एमसीक्यू आधारित और क्वालीफाइंग)1003 घंटे 
5.निबंध3003 घंटे
कुल अंक900
  • वैकल्पिक पेपर में MCQ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • मेन्स परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।
  • पेपर उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य हिंदी में 30% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
  • वैकल्पिक पेपर 100 अंकों का होगा और क्वालीफाइंग नेचर का होगा।

BPSC interview Process In Hindi –

  • इस परीक्षा में इंटरव्यू 120 अंको का होता हैं।
  • मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के अंतिम चरण यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • फाइनल मेरिट कुल 1020 अंक (साक्षात्कार के लिए 120 अंक और 900 मुख्य परीक्षा) के आधार पर तैयार की जाती है।
  • इंटरव्यू, उम्मीदवारों के व्यक्तित्व के पहलूओं की जांच करने के लिए लिया जाता है।

BPSC Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको BPSC Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको BPSC Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको बीपीएससी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में कोइ संशय रह जाता है तो फिर आप BIHAR bPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

BPSC prelims Syllabus In Hindi–

अब हम आपको BPSC prelims syllabus in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

सामान्य अध्ययन-

सामान्य विज्ञान
सामान्य ज्ञान
बिहार और भारत का इतिहास
बिहार और भारत का भूगोल
आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में बदलाव
भारत का विकास
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व और घटनाएँ
बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास
भारत की स्वतंत्रता
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका
रीजनिंग
भारत में राष्ट्रवाद की प्रकृति
भूगोल
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार की भूमिका
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था इत्यादि

BPSC mains Syllabus In Hindi –

अब हम आपको BPSC mains Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

परीक्षापेपर का नामसिलेबस टॉपिक
मुख्य परीक्षासामान्य अध्ययन Iभारत की संस्कृति : इस क्षेत्र के प्रश्न उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य से लेकर बिहार पर विशेष ध्यान के साथ देश के सामान्य इतिहास
भारत का आधुनिक इतिहास : पश्चिमी शिक्षा (तकनीकी शिक्षा सहित) का परिचय और विकास,
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का योगदान,
1857 का संथाल विद्रोह,
बिरसा आंदोलन,
चंपारण सत्याग्रह,
1942 का भारत छोड़ो आंदोलन,
मौर्य और पुरापाषाण काल की विशेषताएं कला,
पटना कलम पेंटिंग,
गांधी, टैगोर और नेहरू पर प्रश्न,
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (आरेख और रेखांकन) :
उम्मीदवार की क्षमता का परीक्षण करने के लिए सांख्यिकी, आरेख, ग्राफ़ पर अभ्यास शामिल हैं।
सामान्य अध्ययन IIबिहार और भारत की राजव्यवस्था
बिहार और भारत की अर्थव्यवस्था
बिहार और भारत का भूगोल
भारत के विकास और प्रगति में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभाव और भूमिका
सामान्य हिंदीनिबंध – 30 अंकवाक्य
रचना – 25
अंकव्याकरण – 30
अंकसंक्षिप्तीकरण – 15 अंक
निबंधमहत्वपूर्ण समसामयिक,
सामाजिक,
आर्थिक,
वैश्विक, और सांस्कृतिक मुद्दों से संबंधित
वैकल्पिक पेपर अधिसूचना में दिए गए 34 विकल्पों में से

BPSC mains optional Subjects syllabus in hindi –

विषयविषय कोड
कृषि विज्ञान04
पशुपालक एंव पशु चिकित्सा विज्ञान05
मानव विज्ञान06
रसायन विज्ञान07
सिविल इंजीनियरींग09
वाणिज्यिक शास्त्र एंव लेखा विधि10
अर्थशास्त्र11
विधुत इंजीनियरींग12
भूगोल13
भू – विज्ञान14
इतिहास15
श्रम एंव समाज कल्याण16
विधि17
प्रबंध18
गणित19
यांत्रिक इंजीनियरींग20
दर्शनशास्त्र21
भौतिकी22
राजनीतिक विज्ञान एंव अन्तरार्ष्ट्रीय संबंध23
मनोविज्ञान24
लोक प्रशासन25
समाज शास्त्र26
सांख्यिकी27
प्राणि विज्ञान28
हिंदी भाषा एंव साहित्य29
अंग्रेजी भाषा एंव साहित्य30
ऊर्दू भाषा एंव साहित्य31
बांग्ला भाषा एंव साहित्य32
संस्कृत भाषा एंव साहित्य33
फारसी भाषा एंव साहित्य34
अरबी भाषा एंव साहित्य35
पाली भाषा एंव साहित्य36
मैथिली भाषा एंव साहित्य37

BPSC mains optional Subjects syllabus Pdf in hindi –

BPSC mains optional Subjects syllabus in
Hindi Pdf

(page No.- 4 से )

BPSC Syllabus Pdf In Hindi –

BPSC Syllabus In Hindi 2025 Pdf

यह भी पढ़े –

BSSC CGL Syllabus In Hindi Pdf Bihar Police SI Syllabus In Hindi PDF
Bihar LRC Clerk Syllabus In Hindi Bihar Police Constable Syllabus In Hindi
BPSC School Teacher Syllabus In Hindi 2025 Pdf Bihar Sachivalaya Sahayak Syllabus In Hindi
Bihar Daroga Syllabus Pdf In Hindi Bihar Deled Syllabus In Hindi 2025 PDF
Bihar Stet Syllabus Pdf In Hindi Bihar Civil Court Peon Syllabus Pdf In Hindi

BPSC physical test details In Hindi –

उम्मीदवारश्रेणीऊंचाई (सेंटिमीटर)सीना (सेंटिमीटर)
पुरुष उम्मीदवारसामान्य / OBC5 फिट 5 इंच32 इंच (बिना फुलाए)
महिला उम्मीदवारसामान्य / OBC5 इंच 2 इंचकोई नहीं
SC/ST5 इंच 2 इंच31 इंच बिना फुलाए (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
BPSC Syllabus In Hindi
BPSC Syllabus In Hindi
BPSC prelims Syllabus In Hindi
BPSC mains Syllabus In Hindi
BPSC mains Syllabus In Hindi

FAQ-

बीपीएससी का नया सिलेबस क्या है?

बीपीएससी सिलेबस में मुख्य रूप से भारत का इतिहास, भूगोल, महत्वपूर्ण घटनाएं, भारत की तरक्की में बिहार राज्य की भूमिका, बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था, विज्ञान के क्षेत्र में बिहार राज्य की भूमिका, निबंध, व्याकरण, सारांश, अंग्रेजी साहित्य, हिंदी साहित्य, अंतरराष्ट्रीय संबंध आदि में से प्रश्न पूछे जाते हैं

बीपीएससी का एग्जाम कितने नंबर का होता है?

69वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जहां सही उत्तरों के लिए 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

बीपीएससी में इंग्लिश जरूरी है क्या?

नहीं, BPSC में इंग्लिश जरूरी नहीं है.

बीपीएससी के लिए अधिकतम आयु कितनी है?

BPSC के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए।

बीपीएससी की तैयारी कितने साल की होती है?

बीपीएससी की तैयारी करने में लगभग 1 वर्ष से 2 वर्ष का समय लगता है 2 से 3 वर्ष में आपका बीपीएससी का तैयारी अच्छी तरह से हो जाती है.

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना BPSC Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment