BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download | BSF Head Constable Syllabus आपको नीचे बताने वाले हैं.

BSF head Constable Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको BSF head Constable Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. शारीरिक परिक्षण- Physical Test-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याअंक समय
Numerical Aptitude- गणित2020
लॉजिकल रीजनिंग (mental ability)2020
सामान्य अंग्रेजी/ हिंदी2020
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स2020
Basic Computer Knowledge & Clerical Aptitude2020
Total100100100 मिनट
  • BSF head Constable की लिखित परीक्षा Pan Paper पर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में Mental Ability, Mathematics, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी, Basic Computer Knowledge & Clerical Aptitude से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 100 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (.25) (Negative marking) काटा जायेगा.

BSF head Constable Syllabus In Hindi 2023-

अब हम यंहा पर हम BSF head Constable Syllabus In Hindi 2023 हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो BSF head Constable Syllabus In Hindi 2023 हम BSF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है 

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स-

  • महाद्वीप
  • महासागर
  • वैश्विक पवन तंत्र
  • पर्यावरणीय समस्याएं एवं वैश्विक कार्य नीतियां
  • भूमंडलीकरण इसके प्रभाव व अंतरराष्ट्रीय नीतियां
  • जनगणना 2011 व 2021
  • भारत व संयुक्त राष्ट्र संघ
  • परमाणु अप्रसार के संदर्भ में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नीतियां
  • स्थानीयकरण व उसका महत्व
  • मानसून तंत्र
  • अपवाह प्रणाली
  • भारतीय कृषि में नवीन प्रवृतियां
  • भारत में उद्योगों
  • राष्ट्रीय आई
  • भारतीय विदेश नीति
  • भारत के प्रमुख स्वतंत्रता आंदोलन
  • संविधान का परिचय
  • मौलिक अधिकार मूल कर्तव्य और नीति निर्देशक तत्व
  • भारत का राष्ट्रपति
  • भारत का प्रधानमंत्री
  • भारत में संघीय व्यवस्था
  • संविधान संशोधन
  • राजनीतिक दल
  • प्रमुख पंचवर्षीय योजनाएं

general Aptitude – गणित

  • सरलीकरण
  • दशमलव
  • भिन्न
  • L.C.M.
  • H.C.F.
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • लाभ हानि
  • छूट
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ आदि

computer knowledge-

  • कंप्यूटर फंडामेंटल्स
  • विंडोज (एमएस-विंडोज)
  • एमएस-ऑफिस
  • वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस-वर्ड)
  • स्प्रेड शीट (एमएस-एक्सेल)
  • प्रेजेंटेशन नॉलेज (एमएस-पावर प्वाइंट)
  • एमएस एक्सेस और इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरनेट सेवाओं का उपयोग
  • संचार प्रौद्योगिक
  • नेटवर्किंग अवधारणाएं।
BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf download
BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf download

लॉजिकल रीजनिंग (mental ability)-

  • सादृश्यता
  • वर्गीकरण या बेमेल को अलग करना
  • रक्त संबंध या रिश्ते
  • व्यवस्था परीक्षण
  • श्रंखला परीक्षण
  • अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के कर्म से संबंधित परीक्षण
  • मैट्रिक्स एवं अज्ञात संख्या ज्ञात करना
  • आकृतियों की गणना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • चिन्ह आधारित संक्रियाएं
  • आयु संबंधी परीक्षण
  • शब्दों के शब्दकोश को क्रम में व्यवस्थित
  • वेन आरेख वेन आरेख
  • तार्किक क्षमता
  • घन घनाभ एवं पासा
  • घड़ी से संबंधित परीक्षण
  • कैलेंडर
  • असुमेलित आकृति का चयन करना
  • आकृतिक श्रेणियां

general english-

  • Reading comprehension
  • Jumbled sentence
  • Phrase replacement
  • Sentence Improvement
  • Close test
  • Fill in the blanks
  • Wrong spilt
  • Infinitive Gerund Participle
  • Identify the sentence pattern
  • Find out the error
  • Verb
  • Noun
  • Article
  • Voice
  • Adverb
  • Direct and Indirect speech
  • Subject Verb Agreement
  • Conjunctions
  • Tenses
  • Synonyms and Antonyms
  • One Word Substitution
  • Shuffling of Sentence Parts
  • Shuffling of Sentences in a Passage
  • Cloze passage
  • Comprehension Passage

हिंदी व्याकरण-

  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग प्रत्यय
  • वाक्य विचार
  • पर्यायवाची
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • शब्द शुद्धि वाक्य शुद्धि
  • मुहावरे लोकोक्तियां
  • भाषा व्याकरण एवं लिपि का परिचय
  • वर्ण विचार एवं अक्षरी खंड
  • तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी,
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • क्रिया विशेषण
  • पद परिचय
  • शब्द शक्तियां
  • शब्द रूपांतरण जैसे लिंग, वचन, कार्यकाल,वाच्य आदि

Clerical Aptitude

  • वर्णमाला फाइलिंग
  • विस्तार पर ध्यान
  • बुनियादी गणित
  • डेटा जाँच
  • व्याकरण और वर्तनी
  • गणितीय शब्द समस्याएं
  • शब्दावली
  • समझबूझ कर पढ़ना
  • टाइपिंग स्पीड और एक्यूरेसी

BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf download-

नीचे दी गयी लिंक से आप पेज न. – 6 से BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf download कर सकते है जिसकी लिंक हमने आपको नीचे दे राखी है –

BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf downloadclick here
page no.- 6 से
BSF head Constable Syllabus In Hindi 2023
BSF head Constable Syllabus In Hindi 2023
BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf download
BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf download

यह भी पढ़े –

BSF RO RM Syllabus 2023 In Hindi PDF

CRPF Head Constable Syllabus In Hindi 2023.

BSF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2023.

FAQ-

बीएसएफ HCM का सिलेबस क्या क्या है?

बीएसएफ HCM का सिलेबस इसमें Mental Ability, Mathematics, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी, Basic Computer Knowledge & Clerical Aptitude से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्या बीएसएफ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

बीएसएफ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.

बीएसएफ HCM का वेतन कितना होता है?

बीएसएफ HCM का वेतन एक महीने की सैलरी औसत 21,700/- रुपये से 69,100/- रुपये के बीच हो सकती है

बीएसएफ में कितनी हाइट होना चाहिए?

बीएसएफ पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 170 Cm होना चाहिए. और महिला अभ्यर्थी की हाइट कम से कम 157 Cm होना चाहिए. 

बीएसएफ HCM में आयु सीमा क्या है?

बीएसएफ HCM में उम्मीदवार की उम्र 18-25 वर्ष पूरी होनी चाहिए और सरकारी मानदंडों के अनुसार कुछ कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी गई है. इसमें SC/ST के लिए 3 वर्ष और OBC के लिए 2 वर्ष की छूट का प्रावधान दिया गया है

बीएसएफ की दौड़ कितने मिनट में होती है?

बीएसएफ की दौड़ – 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6.5 मिनट में पूरी करनी होगी

बीएसएफ की तैयारी कैसे की जाती है?

बीएसएफ की तैयारी के लिए चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पार करने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए । सप्ताह में एक बार रिवीजन अवश्य करें। उम्मीदवारों को एक समय सारिणी तैयार करनी चाहिए और अभ्यास सेट, टेस्ट सीरीज़, पिछले वर्षों के पेपर आदि को हल करने के लिए पर्याप्त समय रखना चाहिए।

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.