EMRS PGT Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि EMRS PGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf, EMRS PGT EXAM Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

EMRS PGT Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको EMRS PGT Ka syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. merit list –
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
1सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स1020
2रीजनिंग Ability2010
3Teaching Aptitude1050
4Knowledge Of ICT1050
5(क) विषय विशिष्ट पाठ्यक्रम -भर्ती के अंतर्गत NESTS
(बी) अनुभवात्मक गतिविधि-आधारित शिक्षाशास्त्र और
केस अध्ययन आधारित प्रश्न.
(ग) एनईपी-2020
70+5+580
कुल130130180 मिनट
6भाषा योग्यता परीक्षा (सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी- प्रत्येक विषय पर 10 अंक)।
प्रत्येक भाषा में अंक भाग-I से V तक
यदि उम्मीदवार ऐसा करने में विफल रहता है तो उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा
भाग-VI में qualifying अंक प्राप्त करें।
10+1020
  • लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी,
  • जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव/ वस्तुनिष्ठ होंगे।
  • लिखित परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक Negative Marking होगी.

EMRS PGT Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम EMRS PGT Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि एकलव्य पीजीटी टीचर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कर रहे है.

यदि EMRS PGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf डिटेल में किसी प्रकार का संशय होतो होतो आप EMRS की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स-

भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित है विशेषकर खेलों से संबंधित
इतिहास
संस्कृति
भूगोल
आर्थिक दृश्य
सामान्य राजनीति
भारतीय संविधान
वैज्ञानिक अनुसंधान
(Relating To India And Its Neighboring Countries Especially Pertaining To Sports)
(History)
(Culture)
(Geography)
(Economic Scene)
(General Polity)
(Indian Constitution)
(Scientific Research)

Reasoning Ability-

Puzzles & Seating Arrangement,
Data Sufficiency,
Statement Based Questions
(Verbal Reasoning),
Inequality,
Blood Relations,
Sequences And Series,
Direction Test,
Assertion And Reason,
Venn Diagrams.
पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था,
डेटा पर्याप्तता,
कथन आधारित प्रश्न
(मौखिक तर्क),
असमानता,
रक्त संबंध,
अनुक्रम और श्रृंखला,
दिशा परीक्षण,
अभिकथन और कारण,
वेन आरेख।
EMRS PGT Syllabus In Hindi

सामान्य हिंदी और अंग्रेजी-

General Englishसामान्य हिंदी
Verb,
Tenses,
Voice,
Subject-Verb Agreement,
Articles,
Comprehension,
Fill In The Blanks,
Adverb,
Error Correction,
Sentence Rearrangement,
Unseen Passages,
Vocabulary,
Antonyms/Synonyms,
Idioms & Phrases
संधि विच्छेद
समास
वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ
मुहावरा व उनका अर्थ
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
विलोमार्थी शब्द
समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
अपधित गधांश पर आधारित प्रश्न

Knowledge Of ICT-

कंप्यूटर सिस्टम के मूल सिद्धांत,
ऑपरेटिंग सिस्टम के मूल सिद्धांत,
एमएस ऑफिस,
कीबोर्ड शॉर्टकट और उनके उपयोग,
महत्वपूर्ण कंप्यूटर शब्द और संक्षिप्ताक्षर,
कंप्यूटर नेटवर्क,
साइबर सुरक्षा और इंटरनेट।
Fundamentals Of Computer System,
Basics Of Operating System,
MS Office,
Keyboard Shortcuts And Their Uses,
Important Computer Terms And Abbreviations,
Computer Networks,
Cyber Security, And Internet.

Teaching Aptitude-

शिक्षण योग्यता
शिक्षण-प्रकृति,
विशेषताएँ, उद्देश्य और बुनियादी आवश्यकताएँ,
शिक्षार्थी विशेषताएँ,
शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक, शिक्षण के तरीके, शिक्षण सहायक सामग्री और
मूल्यांकन प्रणाली.
अनुभवात्मक गतिविधि-आधारित शिक्षाशास्त्र और केस अध्ययन आधारित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)- 2020
Teaching-Nature, Characteristics,
Objectives And Basic Requirements, 
Learner’s Characteristics,
Factors Affecting Teaching,
Methods Of Teaching,
Teaching Aids And Evaluation Systems
Experiential Activity-Based Pedagogy And Case Study Based
National Education Policy (NEP)- 2020

EMRS PGT Syllabus Pdf In Hindi-

नीचे दिए गये चित्र में जितनी भी विषय दे राखी है उनके emrs syllabus pgt hindi का पीडीऍफ़ नीचे दी गयी से प्राप्त कर सकते है जन्हा से आप

All Subject – EMRS PGT Syllabus 2025 In Hindi Pdf
EMRS PTI Syllabus 2025 In Hindi Pdf EMRS Librarian Syllabus 2025 In Hindi Pdf
EMRS TGT Syllabus In Hindi 2025 PdfEMRS Hostel Warden Syllabus In Hindi 2025 Pdf
EMRS Non Teching Staff Syllabus 2025 In Hindi PdfEMRS Syllabus 2023 In Hindi Pdf
EMRS PGT Syllabus Pdf In Hindi
EMRS PGT Syllabus Pdf In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना EMRS PGT Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे

4 thoughts on “EMRS PGT Syllabus In Hindi 2024 Pdf”

  1. Mujhe hindi Or english me no detail clear nhi ho pa rhi h nd uske qualified no kya h plz full details de

Comments are closed.