HP High Court Clerk Syllabus In Hindi 2025 PDF

आज हम जानेंगे कि HP High Court Clerk Syllabus In Hindi 2025 PDF, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट क्लर्क सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

HP High Court Clerk Exam Pattern In Hindi –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. TYPING TEST-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय
General knowledge (समान्य ज्ञान – हिमाचल प्रदेश, राष्टीय और अंतराष्टीय)505002 घंटे
General Computer (कंप्यूटर का समान्य ज्ञान)3030
Reasoning (रीजनिंग)2020
Total100100
  • यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी।
  • इस परीक्षा के लिए कुल अंक 100 अंकों के होंगे।
  • इसमें वस्तुनिष्ठ भाग के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन है।
  • यह टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट की कुल अवधि 2 घंटे है।
  • इस परीक्षा के लिए कुल प्रश्न संख्या 100 के होंगे।
HP High Court Clerk Syllabus in hindi

HP High Court Clerk Syllabus in hindi –

अब हम यंहा पर हम HP High Court Clerk Syllabus in hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो HP High Court Clerk Syllabus in hindi 2025 pDF तो आप hP hight court की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

सामान्य ज्ञान – हिमाचल प्रदेश, राष्टीय और अंतराष्टीय-

  • सामयिकी।
  • भूगोल और प्राकृतिक संसाधन।
  • हिमाचल प्रदेश का इतिहास और संस्कृति।
  • भारत का भूगोल।
  • भारत में आर्थिक मुद्दे
  • भारत का इतिहास।
  • राष्ट्रीय समाचार (वर्तमान)।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे।
  • वैज्ञानिक अवलोकन।
  • भारतीय संस्कृति।
  • राजनीति विज्ञान।
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स।
  • देश और राजधानियाँ।
  • विज्ञान और नवाचार।
  • विश्व संगठन।
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान।
  • किताबें और लेखक।
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ।
  • संगीत और साहित्य।
  • राष्ट्रीय नृत्य।
  • हस्तशिल्प।
  • जनजातियाँ।
  • कलाकार की।
  • ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल
  • मूर्तियां।
  • प्रसिद्ध स्थान।
  • संगीत वाद्ययंत्र आदि,
HP High Court Clerk Syllabus In Hindi

कंप्यूटर का समान्य ज्ञान-

  • ऑपरटींग सिस्टम
  • MS एक्सेल और वार्ड
  • एमएस दोस
  • पेज लेखन
  • ई-मेल की मूल बातें, ई-मेल भेजना और प्राप्त करना और इससे संधित कार्य।
  • संचार (इंटरनेट)
  • www और वेब ब्राउजर
  • चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, और ई-बैंकिंग
  • वेब ब्राउजर
  • वेबसाइटें, ब्लॉग

Reasoning (रीजनिंग)-

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • गैर – शब्दिक श्रंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • तार्किक वेन आरेख
  • पहेलियाँ
  • समभंद अवधारणा
  • गणितीय संचालन
  • नंबरिंग
  • स्थानिक कल्पना
  • लापता शब्दों को खोजना
  • समानता
  • वर्णमाला परीक्षण
  • अंकगणितीय संचालन
  • मशीन इनपुट
  • असमानता
  • वर्गीकरण

HP High Court Clerk Syllabus PDF In Hindi –

यह भी पढ़े –

HP Police SI Syllabus In Hindi 2025 pDF HP High Court Process Server Syllabus 2025 pDF
HP Patwari Syllabus In Hindi 2025 pDF HP Police Constable Syllabus In Hindi 2024 pDF

HP High Court Clerk Typing Test Details-

hp high court clerk written test पास करने के बाद आपको typing test देना होगा जिसमे पास होना अनिवार्य है –

HP High Court Clerk Typing Test Details
HP High Court Clerk Typing Test Details
Essay, in English 500 words25 marks
Essay, in Hindi  500 words25 marks
Translation from English to 15 marks Hindi (one paragraph containing at least ten sentences)15 marks
Translation from Hindi to 15 marks in English (one paragraph
containing at least ten sentences)
15 marks
  • typing test : अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से और 25 W.P.M. हिंदी में,
  • typing test में केवल 10% गलतियों की छूट दी जाएगी।
  • typing test परीक्षा का समय 10 मिनटों का होगा
  • typing test केवल पास करनी होगी और उसमें प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा।
  • merit list की सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना HP High Court Clerk Syllabus in hindi 2025 pDF के बारे में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.