Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | raj High Court LDC Syllabus Pdf In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है. 

Rajasthan High Court lDC Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको Rajasthan High Court lDC Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. TYPING TEST
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय सीमा
हिंदी ग्रामर50100
English ग्रामर50100
राजस्थान सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स50100
Total150300180 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय राजस्थान सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.

Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम यंहा पर हम Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2024 स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download हम राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

राजस्थान सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • राजस्थान की रियासते एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन
  • राजस्थानी संस्कृति, विरासत एवं परम्परा
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान का एकीकरण
  • मुग़ल-राजपूत सम्बंध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवतायें
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाएं, शैलियां एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां
  • कृषक एवं जनजातिय आंदोलन, प्रजामण्डल आंदोलन
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताएं
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे
  • खनिज सम्पदा
  • स्थिति एवं जलवायु विस्तार
  • सिंचाई परियोजनाएं, बहुउद्देशीय परियोजनाएं
  • मुख्य भौतिक विभाग- मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • पशु
  • कृषि – जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें
  • मृदा
  • परिवहन
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • मरुस्थलीकरण,
  • अपवाह तंत्र,
  • जल संरक्षण
Rajasthan High Court lDC Syllabus In Hindi

हिंदी व्याकरण-

  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का
  • अंग्रेजी में रूपांतरण
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

English Grammar-

  • Tenses / Sequences Of Tenses
  • Voice: Active & Passive
  • Narration : Direct And Indirect
  • Transformation Of Sentences: Assertive To Negative, Interrogative,
  • Exclamatory And Vice-Versa
  • Use Of Articles, Determiners And Prepositions
  • Translation Of Simple (Ordinary/Common) Sentences From Hindi To
  • English And Vice-Versa.
  • Correction Of Sentences Including Subject, Verb, Agreement,
  • Degrees Of Adjectives, Connectives And Words Wrongly Used.
  • Glossary Of Official, Technical Terms (With Their Hindi Versions)
  • Synonyms And Antonyms
  • One Word Substitutions
  • Prefixes And Suffixes
  • Confusable Words
  • Comprehension Of A Given Passage
  • Knowledge Of Official/Demi Official Letters, Circular, Notices And
  • Tenders.

Rajasthan High Court LDC Typing Test details-

Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2024 को पढने के बाद आपको इस एग्जाम को पास कर लेने पर Rajasthan High Court LDC Typing Test होगा जिसके बारे हम नीचे डिटेल में बता रहे है.

PaperLanguageDurationMax Marks
Speed TestHindi5 Minutes25
Speed TestEnglish5 Minutes25
Efficiency Test10 Minutes50
  • SC/ST & PH Candidates को न्यूनत्तम 20+20 अंक व अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 22.5+22.5 अंक लाने अनिवार्य है ।
  • कंप्यूटर टेस्ट के लिए फॉन्ट हिंदी के लिए “Kruti Dev 010” or deyvlas 010 और अंग्रेजी के लिए “CALIBRI” होगा
  • कंप्यूटर पर न्यूनतम गति 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए।
  • डेटा को दोहरी भाषा, यानी अंग्रेजी और हिंदी में फीड करना होगा।
  • वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर पर दक्षता परीक्षा ली जा सकती है।
  • इसमें उचित विधियों का उपयोग करके परीक्षण, पैराग्राफ, पृष्ठ और टेबल का प्रारूपण और अक्षरों का प्रारूपण शामिल होगा।

rajasthan High Court LDC syllabus in Hindi 2024 Pdf Download –

आप नीचे दिए लिंक से rajasthan High Court LDC syllabus Pdf Download कर सकते है –

rajasthan High Court LDC syllabus in Hindi 2024 Pdf Download Click here
rajasthan High Court LDC syllabus in Hindi 2024 Pdf Download
rajasthan High Court LDC syllabus in Hindi 2024 Pdf Download
Rajasthan High Court LDC Typing Test Details

यह भी पढ़े –

Rajasthan Police Syllabus In Hindi 2023.
Rajasthan Technical Helper Syllabus In Hindi 2023.
Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi 2023.
Rajasthan Home Guard Syllabus In Hindi 2023.
Rajasthan High Court Group D Syllabus In Hindi 2023

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2023 आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.