आज हम जानेंगे कि RSMSSB IA Syllabus in hindi 2023 और IA Syllabus in hindi 2023 से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं निश्चित ही आपके एग्जाम में ही है सिलेबस उपयोगी होगा.
Rajasthan Information Assistant Exam Pattern In hindi-
Paper | समय | मार्क |
लिखित परीक्षा | 100 | |
तार्किक योग्यता परीक्षण , सूचना प्रौद्योगिकी में सामान्य जानकारी और कम्प्यूटर की मूल सिद्धान्त | 3 Hours | |
टंकण गति परीक्षण | ||
Hindi Typing | 15 Minutes | |
English typing | 15 minutes |
- प्रश्नपत्र का स्तर भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा जैसा होगा ।
- प्रत्येक प्रश्नपत्र के विस्तार की संक्षिप्त रूपरेखा अभ्यर्थियों के सामान्य मार्गदर्शन के लिए इस सनुसूची में बतायी गयी है किन्तु इसका सर्वत पूर्ण होना आशयित नहीं है ।
- यदि किसी अभ्यर्थी को हस्तलेख सुपाठ्य न हो तो उसके द्वारा प्राप्त कुल अंकों में इस कारण कुछ अंकों की जो उसे अन्यथा प्रोदभूत होते , कटौती कर दी जायेगी ।
- परीक्षा के प्रश्नपत्र के प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार या वर्णनात्मक प्रकार या दोनों प्रकार के हो सकेंगे ।
- परीक्षा के प्रश्नपत्र ( पत्रों के समरत वर्णनात्मक प्रश्नो की समुचित मितव्ययता के साथ की गयी व्यवस्थित प्रभावशाली तथा सही अभिव्यक्ति को महत्व दिया जायेगा ।
RSMSSB IA Syllabus in hindi 2023-
अब हम यंहा पर हम RSMSSB IA Syllabus in hindi 2023 और iA Syllabus in hindi 2023 हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आप IA Syllabus in hindi 2023 हम Rsmssb की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते है.
राजस्थान सामान्य ज्ञान और समसायिक घटनाये-
- राजस्थान की रियासते एवं ब्रिटिश संधियाँ, 1857 का जनाऋ
- राजस्थानी संस्कृति, विरासत एवं विज्ञान
- मेले, उत्सव, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवंणत
- राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
- राजस्थान की एकता
- मुगल-राजपूत संबंधित
- स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ
- राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवतायें
- महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
- राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
- राजस्थान के प्रमुख चित्र, शैलियाँ एवं हसॿतशप
- राजस्थानी भाषा साहित्य की कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
- कृषक एवं जनजाति आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन
- राजस्थान के प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताएं
- धीरे-धीरे विषय
- धातु सम्पदा
- स्थिति एवं विकास विस्तार
- सिग्नेचर, बहुउद्देशीय योग
- मुख्य भौतिक विभाग- मरुस्थलीय, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश,राधारी प्रदेश
- वन एवं वन्य जीव संरक्षण
- पशु
- कृषि –वृषण प्रदेश एवं फसलें
- मरुस्थल
- परिवहन
- प्राकृतिक वनस्पति
- मरुस्थलीकरण, अपवाह तंत्र , जल संरक्षण
RSMSSB IA Syllabus in hindi 2023-
IA Syllabus in hindi 2023 -सूचान प्रौद्योगिकी
डेटा व्याख्या, डेटा पर्याप्तता, सूचना के क्षेत्र में प्रमुख विकास तकनीकी। इनपुट-आउटपुट डिवाइस, पॉइंटिंग डिवाइस सहित कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन, और स्कैनर। ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय, वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस-वर्ड), स्प्रेड शीट सॉफ्टवेयर (एमएस-एक्सेल), प्रस्तुति सॉफ्टवेयर (एमएस पावर प्वाइंट), डीबीएमएस सॉफ्टवेयर (एमएएक्सेस)। डेटा का प्रतिनिधित्व (डिजिटल बनाम एनालॉग, संख्या प्रणाली – दशमलव, बाइनरी और हेक्साडेसिमल), डाटा प्रोसेसिंग का परिचय, फाइलों की अवधारणा और इसके प्रकार। इंटरनेट प्रौद्योगिकी और प्रोटोकॉल का परिचय। LAN, MAN, WAN, खोज सेवा/ इंजन। ऑनलाइन और ऑफलाइन मैसेजिंग का परिचय। वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर, वेब वेबसाइटों का प्रकाशन, निर्माण और रखरखाव, HTML, अन्तरक्रियाशीलता उपकरण, मल्टीमीडिया और ग्राफिक्स, वॉयस मेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ईकामर्स का परिचय। सुरक्षा, कंप्यूटर सिस्टम को वायरस और दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाना, फ़ायरवॉल का परिचय और इसकी उपयोगिता, बैकअप और डेटा को पुनर्स्थापित करना। समस्या समाधान के लिए एल्गोरिदम, सी भाषा का परिचय, सिद्धांत और प्रोग्रामिंग तकनीक, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (ओओपी) का परिचय अवधारणा, “oops का परिचय और इसके फायदे। | Overview of the Computer System including input-output devices, pointing devices and scanner. Introduction to Operating System, Word Processing (MS-Word), Spread Sheet Software (MS-Excel), Presentation Software (MS Power Point), DBMS Software (MAAccess). Representation of Data (Digital versus Analog, Number System – Decimal, Binary & Hexadecimal), Introduction to Data Processing, Concepts of files and its types. Introduction of Internet Technology and Protocol. LAN, MAN, WAN, Search Service/ Engines. Introduction to online & offline messaging. World Wide Web Browsers, Web publishing, Creation & maintenance of Websites, HTML, Interactivity Tools, Multimedia and Graphics, Voice Mail and Video Conferencing, Introduction to eCommerce . Security, Protecting Computer Systems from viruses & malicious attacks, Introduction to Firewalls and its utility, Backup & Restoring data. Algorithms for Problem Solving, Introduction to C Language, Principles and Programming Techniques, Introduction of Object Oriented Programming (OOPs)concept, Introduction to “Integrated Development Environment” and its advantages. |
rSMSSB IA syllabus In hindi 2023- Reasoning-
Analogies Alphabetical and Number Series Coding and Decoding Mathematical Operations Relationships Syllogism Jumbling Venn Diagram Data Interpretation and Sufficiency Conclusions and Decision Making Similarities and Differences Analytical Reasoning Classification Directions Statement- Arguments and Assumptions etc. Classification | विचार उपमा वर्णमाला और संख्या श्रृंखला कोडिंग और डिकोडिंग गणितीय संचालन रिश्तों युक्तिवाक्य गड़बड़ वेन आरेख डेटा व्याख्या और पर्याप्तता निष्कर्ष और निर्णय लेना समानताएं और भेद विश्लेषणात्मक तर्क वर्गीकरण कथन- तर्क और अनुमान आदि। वर्गीकरण |
IA syllabus in hindi 2023 -Mathematics-
Number Systems BODMAS Decimals Fractions LCM and HCF Ratio and Proportions Percentage Mensuration Time and Work Time and Distance Simple and Compound Interest Profit and Loss | संख्या प्रणाली बोडमास दशमलव भिन्न एलसीएम और एचसीएफ अनुपात और अनुपात प्रतिशत माप समय और काम समय और दूरी साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज लाभ और हानि |
RSMSSB IA Syllabus In Hindi 2023 PDF Download-
RSMSSB IA Syllabus In Hindi 2023 PDF Download | click here |
RSMSSB IA Typing Test Details-
उपर हमने आपको RSMSSB IA Syllabus in hindi 2023 के बारे में बताया है और अब हम आपको RSMSSB IA Typing Test Details बताने वाले है-
Hindi | 15 Minute |
English | 15 Minute |
- अंग्रेजी एव हिंदी की टायपींग परीक्षा के लिए 15-15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
- Note:- अहर्ता टंकण गति परीक्षण में कोई अंक प्रदान नहीं किये जायेंगे और योग्यता सूची परीक्षा के भाग-I में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी.
- केवल वे अभ्यर्थी जो टंकण गति परीक्षण में अहर्ता प्राप्त करते है योग्यता सूची में सम्मिलित किये जाने के पात्र होंगे।
यह भी पढ़े –
यह भी पढ़े –
निकर्ष-
- आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RSMSSB IA Syllabus in hindi 2023 और iA Syllabus in hindi 2023 आप समझ चुके होंगे.
- यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
- और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.
24 thoughts on “RSMSSB IA Syllabus In Hindi 2023 PDF Download”
Comments are closed.