RSMSSB Tax Assistant Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि RSMSSB Tax Assistant Syllabus in hindi 2025 Pdf, rSMSSB Tax assistant typing test details के बारे में आपको नीचे बताने वाले हैं

RSMSSB Tax Assistant exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको RSMSSB Tax Assistant ka syllabus or Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. typing test
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
Paperविषयप्रश्नअंकसमय
Paper IGeneral Hindi & English1001003 hours
Paper IIसामान्य ज्ञान , गणित और रीजनिंग1001003 Hours
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.

RSMSSB Tax Assistant Syllabus In Hindi 2025-

अब तक हमने आपको RSMSSB Tax Assistant Exam Pattern के बारे में आपको बताया है और अब हम यंहा पर हम RSMSSB Tax Assistant Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर RSMSSB Tax Assistant Syllabus PDF In Hindi में कोइ संशय होतो आप RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

RSMSSB Tax Assistant paper 1 Syllabus –

सामान्य हिंदी –

  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि और संधि विच्छेद
  • वाच्य: कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य औरभाववाच्य प्रयोग
  • सामासिक पदों की रचना एवं समास -विग्रह
  • ‘पर्यायवाची शब्द एवं विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • क्रिया: सकर्मक, अकर्मक औरपूर्वकालिक क्रियाएं
  • शब्द युग्म
  • अनेकार्थ शब्द
  • शब्द-शुद्धि
  • अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण औरशब्दगत अशुद्धि का कारण

General English:-

  • Sentence Improvement
  • Spotting Errors
  • Spelling Test
  • Para Completion
  • Error Correction (Underlined Part)
  • Synonyms
  • Joining Sentences
  • Idioms And Phrases
  • Active Voice And Passive Voice
  • Passage Completion
  • Fill In The Blanks
  • Prepositions
  • Transformation
  • Sentence Completion
  • Error Correction (Phrase In Bold)
  • Substitution
  • Antonyms
  • Sentence Arrangement
RSMSSB Tax Assistant Syllabus In Hindi

RSMSSB Tax Assistant paper 2 Syllabus –

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय संस्कृति
  • जीव विज्ञानं
  • भूगोल
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय राजनीति
  • भौतिक विज्ञान
  • पर्यावरण
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ
  • बेसिक जीके
  • वनस्पति विज्ञान
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • खेल
  • रसायन विज्ञान
  • दुनिया में आविष्कार
  • भारतीय संसद
  • बेसिक कंप्यूटर

गणित –

  • समय और दूरी·
  • ट्रेनों पर समस्याएं
  • समय और कार्य भागीदारी
  • अनुपात और अनुपात
  • नावें और स्ट्रीम
  • क्षेत्रों
  • औसत
  • एलसीएम और एच.सी.एफ पर समस्याएं
  • पाइप्स और सीस्ट्रन
  • नंबर पर समस्याएं
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • असंगत अलग करें
  • दौड़ और खेल
  • नंबर और युग
  • मिश्रण और आरोप
  • प्रतिशत
  • सरल समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • सूचकांक और शर्क्स
  • क्षेत्रमिति
  • क्रमांतरण और संयोजन
  • संभावना
  • सरलीकरण और अनुमान

रीजनिंग –

  • समस्या को सुलझाना
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • निर्णय लेना
  • समानताएं और भेद
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • संबंध अवधारणाओं
  • विजुअल मेमोरी
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • वर्ड बिल्डिंग
  • कथन और निष्कर्ष
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • अंकगणितीय तर्क
  • प्रतीकात्मक / संख्या वर्गीकरण
  • वेन डायग्राम
  • पहेली
  • विश्लेषण
  • अवलोकन

rSMSSB Tax assistant typing test details-

testpaperविषयअधिकतम अंकन्यूनतम अंकसमय
Computer
Proficiency Test
Paper -3Typing Test (Both Hindi & English)1004045 मिनट

15 मिनट
Paper -4MS- Excel Test
  • लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों पर अगले दौर के लिए विचार किया जाएगा।
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीड जरूरी होगी।
  • चयन सभी चार पेपरों में प्राप्त कुल अंकों द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

RSMSSB Tax Assistant Syllabus PDF In Hindi –

RSMSSB Tax Assistant Syllabus 2025 In Hindi PDF  

यह भी पढ़े –

RSMSSB Lab Assistant Syllabus In HindiRSMSSB Patwari Syllabus In PDF हिंदी में.
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi Rajasthan Police Syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RSMSSB Tax Assistant Syllabus PDF in hindi के बारे आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे