SSB Tradesman Syllabus In Hindi 2025 Pdf

आज हम जानेंगे कि SSB Tradesman Syllabus In Hindi 2025 PDF, SSB Constable Tradesman Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

SSB Tradesman Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको SSB Tradesman ka syllabus And Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. शारीरिक परिक्षण (Physical Test)-
  3. Document Verification-
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य बुद्धि और तर्क2525  120 मिनट
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2525
प्रारंभिक गणित2525
सामान्य अंग्रेजी / हिंदी2525
कुल100100
  • इसकी लिखित परीक्षा बस्तुनिष्ठ MCQ प्रकार की होगी
  • इस परीक्षा में अलग-अलग विषयो से कुल 100 प्रश्न शामिल होंगे
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है
  • इस परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित होगी
  • इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी.
  • इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
SSB Tradesman Exam Pattern
SSB Tradesman Exam Pattern

SSB Tradesman Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSB Tradesman Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम आपको SSB Tradesman Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समेन का सिलेबस पीडीऍफ़ से जुडी सभी जानकारी के लिए आप SSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाये

भारत और उनके पड़ोसी देशों की विभिन्न घटनाएँ
खेल
भारत का इतिहास
सभ्यता और संस्कृति
भारत का भूगोल
भारतीय अर्थव्यवस्था
सामान्य राज व्यवस्था
भारतीय संविधान
वैज्ञानिक रिसर्च आदि।
समसामयिक घटनाएँ

प्रारंभिक गणित-

संख्या पद्धति (Number System)
दशमलव तथा भिन्न (Fractions And Decimals)
वर्गमूल (Square Roots)
प्रतिशतता (Percentage)
लाभ हानि तथा छूट (Profit, Loss And Discount)
अनुपात एवं समानुपात (Ratio & Proportion)
औसत (Average)
साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest & Compound Interest)
साझेदारी अथवा हिस्सेदारी (Partnership Business)
समय और दूरी (Time And Distance)
समय और कार्य (Time And Work)
नल एवं टंकी (Pipes And Cisterns)
मिश्रण और पृथ्थीकरण (Mixture And Alligation)
प्रायिकता (Probability)
क्रमचय संचय (Permutation And Combination)

सामान्य बुद्धि और तर्क-

कोडिंग डिकोडिंग (Coding And Decoding)
सादृश्यता (Analogies)
रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट (Relationship Concepts)
अर्थमैटिक रीजनिंग और चित्रण (Arithmetical Reasoning And Figural)
क्लासिफिकेशन (Classification)
अर्थमेटिक नंबर सीरीज (Arithmetic Number Series)
समानता एवं भिन्नता (Similarities And Differences)
स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization)
स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
विजुअल मेमोरी (Visual Memory)
डिस्क्रिमिनेशन (Discrimination)
ऑब्जरवेशन (Observations)
नॉनवर्बल सीरीज (Non-Verbal Series)

सामान्य हिंदी –

तत्सम एवं तदभव,
समास,
सन्धियां, संधि विच्छेद,
विलोमार्थी शब्द,
शब्दों के स्त्रीलिंग,
वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण,
लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे,
समानार्थी व पर्यायवाची शब्द,
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द,
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप,
वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप,
वाक्य संशोधन – लिंग, वचन, कारक,
वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द,
अलंकार रस,
रचना एवं रचयिता इत्यादि.

general english –

Verb.
Error Correction.
Subject-Verb Agreement.
Tenses.
Articles.
Adverb.
Fill In The Blanks.
Sentence Rearrangement.
Comprehension.
Direct-Indirect
Synthesis
Transformation
Vocabulary
Idioms And Phrases
Synonyms
Antonyms
Homophones
One Word Substitution
Translation- Hindi To English

SSB Tradesman Syllabus PDF In Hindi –

नीचे दी गयी लिंक से SSB Tradesman Syllabus ka PDF आप सिलेबस प्राप्त कर सकते है –

SSB Tradesman Syllabus In Hindi 2025 PDF

यह भी पढ़े –

SSB SI Syllabus In Hindi PDF SSB Head Constable Syllabus In Hindi PDF
ITBP Constable Tradesman Syllabus In Hindi Army Tradesman Syllabus In Hindi
CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi BSF Constable Tradesman Syllabus In Hindi

SSB Tradesman physical test details-

अब तक हमने आपको SSB Tradesman Syllabus In Hindi के बारे में और अब आपको हम SSB Tradesman physical test details बताने वाले है-

SSB Tradesman race details –

पुरुष4.8 कि.मी. 24 मिनट
महिला2.4 कि.मी. 18 मिनट

SSB Tradesman hight and chest details –

कांस्टेबल (ड्राइवर)  
विवरणऊंचाईछाती
सभी उम्मीदवारों के लिए जो नीचे 1, 2, 3 और 4 से संबंधित नहीं हैं170 सेमी80-85 सेमी
1. गढ़वालियों, गोरखाओं, मराठों, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों के लिए।165 सेमी78-83 सेमी
2. गोरखा की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय राज्यों से संबंधित उम्मीदवार162.5 सेमी77-82 सेमी
3. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार।162.5 सेमी76-81 सेमी
4. अनुसूचित जनजाति 160 सेमी76-81 सेमी
कांस्टेबल (रसोइया, धोबी, नाई, सफाईवाला और जल वाहक) 
विवरणऊंचाई (पुरुष)ऊंचाई (महिला)छाती (केवल पुरुष के लिए)
नीचे 1 और 2 से संबंधित सभी उम्मीदवारों के लिए167.5 सेमी157 सेमी78-83 सेमी
1. गढ़वालियों, गोरखाओं, मराठों, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख क्षेत्रों के लिए।165 सेमी155 सेमी78-83 सेमी
2. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार।162.5 सेमी150 सेमी76-81 सेमी
SSB Tradesman Syllabus PDF In Hindi

FAQ-

एसएसबी कांस्टेबल ड्राइवर का सिलेबस क्या है?

एसएसबी कांस्टेबल ड्राइवर का सिलेबस में यह विषय पूछी जाती है -सामान्य बुद्धि और तर्क
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
प्रारंभिक गणित
समान्य अंग्रेजी / हिंदी विषय के प्रश्न पूछे जाते है.

एसएसबी कांस्टेबल का सिलेबस की दौड़ कितनी होती है?

एसएसबी कांस्टेबल का सिलेबस की दौड़ –
पुरुष के लिए 4.8 कि.मी. 24 मिनट
महिला के लिए 2.4 कि.मी. 18 मिनट

एसएसबी में कितनी हाइट मांगते हैं?

पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 170 cm होना चाहिए. और महिला अभ्यर्थी की हाइट कम से कम 157 cm होना चाहिए

एसएसबी की आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच होने चाहिए। अगर आप ओबीसी उम्मीदवार हैं तो आपकी आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। 

एसएसबी का काम क्या होता है?

भारत सरकार ने SSB में लड़ाकू अधिकारियों के रूप में महिलाओं की भर्ती को मंजूरी दी। सशस्त्र सीमा बल (संक्षेप में : एसएसबी, SSB) भारत का एक अर्धसैनिक बल है जिसपर 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना SSB Tradesman Syllabus In Hindi 2025 PDF के बारे में आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment