MP Police Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि MP Police Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | MP Police Constable Syllabus In Hindi Pdf आपको नीचे बताने वाले हैं.

MP police Exam Pattern in hindi-

अब हम आपको MP police Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. शारीरिक परिक्षण (Physical Test)-
  3. Document Verification-
sr. No.विषयअंक संख्याप्रश्न संख्यासमय सीमा
1.भारत और मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान4040
2.बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता 3030
3.सामान्य विज्ञान और सामान्य अंकगणित 3030
कुल100100120 मिनट
  • MP police लिखित परीक्षा बस्तुनिष्ठ MCQ प्रकार की होगी
  • इस परीक्षा में अलग-अलग विषयो से कुल 100 प्रश्न शामिल होंगे
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है
  • इस परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित होगी
  • इस परीक्षा का स्तर (हाई स्कूल) होगा
  • इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी.
  • इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

MP police Syllabus In Hindi 2024-

अब हम आपको MP police Syllabus In Hindi 2024 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप MP police constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

भारत और मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान-

  • मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान।
  • मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व (राजनीतिक, खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, आदि)
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा, नृत्य, त्यौहार, गीत, बोली-भाषा
  • प्रमुख वन्यजीव, अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, प्रमुख नदियाँ, सिंचाई की योजना।
    प्रमुख पर्यटन (किले, महल, महापुरुषो के जन्मस्थल, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान, मंदिर, गुफाएँ, आदि)
  • भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय इतिहास

(रीजनिंग) बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता –

  • रक्त संबंध
  • मौखिक तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • अभिकथन और तर्क
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • शब्द का तार्किक क्रम
  • वेन डायग्राम
  • गणित का संचालन
  • अनुक्रमिक आउटपुट प्रशिक्षण
  • वर्णों को याद करना
  • पात्रता परीक्षा
  • श्रृंखला समापन
  • दिशा-निर्देश
  • कथन की सत्यता का सत्यापन
  • समानता
  • डेटा पर्याप्तता
  • दिशा सेंस टेस्ट
  • अल्फा-न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली
  • वर्गीकरण
  • स्थिति रिएक्शन टेस्ट
  • कागज मोड़ना
  • कागज काटना
  • क्यूब्स और पासा
  • पानी के चित्र
  • पहेली परीक्षण
  • वर्गीकरण
  • पूर्ण अधूरा पैटर्न
  • दर्पण छवियाँ
  • समान आकृति समूह
  • डॉट सिचुएशन
  • श्रृंखला
  • आंकड़े और विश्लेषण तैयार करना
  • चौकों और त्रिकोणों का निर्माण
  • विश्लेषणात्मक तर्क
mP police syllabus in hindi 2023
mP police syllabus in hindi

सामान्य अंकगणित-

  • औसत
  • क्षेत्रफल
  • संख्या और युग
  • सरल समीकरण
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • अनुपात और अनुपात
  • नंबरों पर समस्या
  • पाइप्स और Cisterns
  • समय और कार्य साझेदारी
  • नाव और धाराएँ
  • सरलीकरण और अनुमोदन
  • समय और दूरी
  • मिश्रण
  • असंगत अलग करें
  • ट्रेनों पर समस्या
  • L.C.M और H.C.F
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • प्रतिशत
  • संभावना
  • द्विघातीय समीकरण
  • साधारण ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • संकेत और प्रमाण
  • लाभ और हानि

सामान्य विज्ञान-

  • आयतन
  • वजन
  • द्रव्यमान
  • रासायनिक प्रतिक्रिया
  • अपवर्तन
  • पारदर्शिता
  • आवर्त सरणी
  • विभिन्न एसिड
  • गैस
  • गैर-धातु
  • गति और गुरुत्वाकर्षण आदि का नियम
  • नमक
  • रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्य आदि
  • जीवाणु और रोग और उनके लक्षण आदि
  • मानव शरीर की संरचना

MP Police Physical Test details In Hindi –

MP Police Constable Physical Test details के बारे में नीचे हमने विस्तार से समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है और इसकी सारि जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

दौड़800 मीटर दौड़ का समयशॉट पुट लंबी कूद
कांस्टेबल जी.डी2 मिनट 45 सेकंड19 फीट (7.260 किलो किलो)रेडियो कॉन्स्टेबल के लिए 13 फीट 12)
कांस्टेबल जीडी – महिला / महिला होमगार्ड4 मि15 फीट (4 किलो)10 फुट
भूतपूर्व सैनिक3 मिनट 15 सेकंड15 फीट (7.260 किलो)10 फुट
होमगार्ड सिपाही3 मिनट 15 सेकंड17 फीट (7.260 किग्रा) (रेडियो कॉन्स्टेबल के लिए 15 फीट)12 फीट (रेडियो कॉन्स्टेबल के लिए 10)
MP Police Physical Test details
MP Police Physical Test details

MP Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download  –

आप नीचे दी गयी लिंक से MP Police Syllabus Pdf download कर सकते है –

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ इन हिंदी click here
(page no. -47 से देखे)
MP Police Syllabus PDF download in Hindi
MP Police Syllabus PDF download in Hindi

यह भी पढ़े –

MP Police SI Syllabus In Hindi 2024
MP Excise Constable Syllabus In Hindi 2024.
MP Patwari Syllabus In Hindi 2024 PDF Download
MP Jail Prahari Syllabus In Hindi 2024.
MP Forest Guard Syllabus In Hindi 2024.
MP RAEO Syllabus PDF Download In Hindi 2024
MP Forest Guard Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
MP PAT Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
MP High School Teacher Syllabus 2024 In Hindi PDF Download
MP SET Syllabus In Hindi 2023 PDF Download
MP Gramin Vistar Adhikari Syllabus 2024 In Hindi PDF Download
MP ADPO Syllabus In Hindi 2024 PDF Download

FAQ-

मध्य प्रदेश कांस्टेबल का सिलेबस क्या है?

मध्य प्रदेश कांस्टेबल पाठ्यक्रम में सामान्य जागरूकता, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता और मानसिक योग्यता तर्क जैसे विषयों के विषय शामिल हैं ।

एमपी पुलिस भर्ती 2023 में कब निकलेगी?

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून 2023 से आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर शुरू होंगे। 

एमपी पुलिस में कितने नंबर से पास किया जाता है?

 सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे. एससी वर्ग को पास होने के लिए 35% मार्क्स चाहिए

एमपी पुलिस की दौड़ कितनी होती है?

कांस्टेबल जी.डी की दौड़ 800 मीटर दौड़ का समय 2 मिनट 45 सेकंड दिया जाता है.

एमपी कांस्टेबल का कट ऑफ कितना गया?

General73-7873.8
OBC68-7371.8
SC58-6366.6
ST58-6362.6

क्या एमपी पुलिस कांस्टेबल में माइनस मार्किंग है?

इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

एमपी पुलिस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

पुलिस ऑफिसर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार ₹9300 से ₹34800 तक सैलरी दी जाती है तथा इसके अलावा भी कई सारे सुविधाएं दिए जाते हैं जिसमें महंगाई भत्ते मकान किराया बिजली बिल इत्यादि शामिल है।

एमपी पुलिस कांस्टेबल के कितने पेपर होते हैं?

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि परीक्षा दो चरणों (i) लिखित परीक्षा, (ii) फिजिकल टेस्ट में आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और तर्क, बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता, विज्ञान और सरल अंकगणित शामिल हैं

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना MP Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.