RPSC Collage Lecturer Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि RPSC Collage Lecturer Syllabus In Hindi 2024 Pdf, RPSC college Lecturer Syllabus In Hindi Pdf आपको नीचे बताने वाले हैं.

यदि आप RPSC Collage Lecturer Exam की तैयारी कर रहे है तो आपको हम RPSC Collage Lecturer Exam Syllabus Pdf In hindi प्रदान करने वाले है.

RPSC collage Lecturer Exam Pattern In Hindi 2024

अब हम आपको RPSC collage Lecturer Exam Pattern In Hindi 2024 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –PAPER-1
  2. SUBJECT WISE– PAPER-II
  3. interview
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय अंक प्रश्नसमय
सामान्य ज्ञान और राजस्थान और करंट अफेयर्स5010003 Hrs
सम्बंधित Subject Paper II7515003 Hrs
सम्बंधित Subject Paper II7515002 Hrs
कुल200400
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय राजस्थान सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, अपनी विषय के चुनाव के अनुसार संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 400 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1/2 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 8 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने नकारात्मक अंकन 1/3 अंक होगा।

RPSC collage Lecturer Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम यंहा पर हम RPSC collage Lecturer Syllabus In Hindi 2024 स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो RPSC collage Lecturer Syllabus In Hindi 2024 PDF हम RPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है 

RPSC collage Lecturer First Paper Syllabus In Hindi –

अब आपको हम यंहा पर RPSC collage Lecturer First Paper Syllabus In Hindi में नीचे आपको बताने वाले है जो इस प्रकार से है –

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य और विरासत

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं और इसके प्रमुख स्थल।
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश और युगों से इसके शासक और उनके
  • सांस्कृतिक उपलब्धियां (1000-1800 ईस्वी)।
  • मुस्लिम सत्ता के विरुद्ध राजपूत शासकों का राजनीतिक प्रतिरोध।
  • (i) मध्यकालीन राजस्थान में भक्ति आंदोलन और सूफीवाद, संत और संप्रदाय।
  • (iI) लोक देवी-देवता।
  • राजस्थान में राजनीतिक जागृति और स्वतंत्रता आंदोलन: 1857, किसान
  • और जनजातीय आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन, महिलाओं का योगदान
  • सामाजिक और राजनीतिक जागरण।
  • (i) लोक संस्कृति: मेले और त्यौहार, चित्रकला के विभिन्न स्कूल, लोक
  • किस्से और गाथा, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक संगीत और वाद्य यंत्र।
  • (iI) पोशाक और आभूषण, हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा: उत्पत्ति और विकास।
  • मुख्य बोलियाँ और क्षेत्र।
  • राजस्थानी लिपियाँ: मुड़िया और देवनागरी।
  • (ए) राजस्थानी साहित्य: इसका विकास।
  • (i) प्रारंभिक काल
  • (iI) पूर्व-मध्यकाल
  • (iII) उत्तर- मध्यकालीन काल
  • (iv) आधुनिक काल।
  • (बी) प्रसिद्ध लेखक और उनके काम।
  • पर्यटन और राजस्थान: विरासत, पर्यटन नीति और दृष्टि।

राजस्थान का भूगोल

  • भौतिक विशेषताएं,
  • भूवैज्ञानिक संरचना,
  • जल निकासी प्रणाली और भौगोलिक क्षेत्र।
  • जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, मृदा संसाधन,
  • खनिज और विद्युत संसाधन।
  • जनसंख्या-
  • लक्षण, पशुधन और मत्स्य पालन,
  • वन्यजीव और जैव विविधता।
  • कृषि, सिंचाई प्रणाली और सिंचाई-परियोजनाएं,
  • उद्योग औरऔद्योगिक विकास।
  • विशेष क्षेत्र विकास कार्यक्रम,
  • सूखा और अकाल,
  • राजस्थान में मरुस्थलीकरण का खतरा

राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था-

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद।
  • राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय और राजस्थान की न्यायिक प्रणाली।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग,
  • राज्य चुनाव आयोग,
  • राज्य वित्त आयोग,
  • राज्य मानवाधिकार आयोग,
  • राज्य आयोग महिलाओं के लिए,
  • राज्य सूचना आयोग,
  • लोकायुक्त और लेखा परीक्षक आम।
  • मुख्य सचिव, सरकारी सचिवालय, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ),
  • संभाग आयुक्त,
  • जिला प्रशासन,
  • पंचायती राज
  • संस्थान और स्थानीय- स्वशासन।
  • सरकारी नीतियां और विकास कार्यक्रम,
  • कानूनी अधिकार, नागरिक
  • चार्टर्स, सोशल ऑडिट।
RPSC Collage Lecturer Syllabus In Hindi

राजस्थान की अर्थव्यवस्था-

  • राजस्थान अर्थव्यवस्था-
  • एसडीपी की विशेषताएं, संरचनागत प्रवृत्ति,
  • व्यावसायिक वितरण।
  • प्रमुख मुद्दे –
  • (ए) कृषि क्षेत्र- प्रमुख रबी और खरीफ फसलें, सिंचित और गैर-
  • सिंचित क्षेत्र, भूमि जोत।
  • (बी) औद्योगिक क्षेत्र- लघु उद्योग की बाधाएं, भूमिका और समस्याएं,
  • राज्य सार्वजनिक उद्यम, एसईजेड, रीको, आरएफसी।
  • (सी) सेवा क्षेत्र- बाल शिक्षा, स्वास्थ्य कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन
  • कार्यक्रम, बैंकिंग और बीमा सेवाएं, आउट सोर्सिंग, कृषि और
  • औद्योगिक वित्त, कृषि बीमा।

विकास, विकास और योजना–

  • राज्य पंचवर्षीय योजनाएँ, राज्य बजट,
  • राज्य योजना बोर्ड, कृषि, औद्योगिक और सेवा की विकास दर क्षेत्र,
  • अक्षय संसाधनों का उपयोग, पुनरुत्थान राजस्थान।
  • प्रमुख विकास परियोजनाएं-
  • राज्य नदी घाटी परियोजनाएं,
  • अन्य राज्य की राजस्थान के लिए नदी घाटी परियोजनाएं,
  • डी.एफ.सी.सी., ग्रामीण विद्युतीकरण,
  • ग्रामीण सड़क विकास कार्यक्रम,
  • राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग,
  • विद्युत परियोजनाएं,
  • विदेशी संस्थानों द्वारा वित्तपोषित परियोजनाएं।
  • आर्थिक और सामाजिक रूप से सरकार के कार्यक्रम और योजनाएं
  • पिछड़ा वर्ग, विकलांग व्यक्ति, वृद्ध लोग, महिलाएं अधिकारिता और बाल विकास।

राजस्थान की समसामयिक घटनाएं-

  • राजस्थान की प्रमुख समसामयिक घटनाएं और मुद्दे।
  • समाचार में व्यक्ति और स्थान।
  • खेल और खेल।

RPSC Collage Lecturer Syllabus In Hindi 2024 Pdf

नीचे दिए गये लिंक से आप RPSC Collage Lecturer Syllabus Pdf In hindi में प्राप्त कर सकते है.

RPSC Collage Lecturer 1st paper Syllabus Pdf
RPSC Collage Lecturer Syllabus In Hindi
RPSC Collage Lecturer Syllabus In Hindi

RPSC collage Lecturer 2nd Paper Syllabus 2024 In Hindi-

अब हम यंहा पर नीचे RPSC collage Lecturer 2nd Paper Syllabus In Hindi 2024 Pdf उपलब्ध करने वाले है जो की विषय के अनुसार होंगे-

RPSC collage Lecturer Subject Wise Syllabus Pdf in hindi-

विषयpDF FILES
General Studies of RajasthanClick Here
Geology Paper-IClick Here
English Paper-IClick Here
Zoology Paper-IIClick Here
Zoology Paper-IClick Here
Sociology Paper-IClick Here
Sociology Paper-IIClick Here
Sanskrit Paper-IClick Here
Sanskrit Paper-IIClick Here
Public Administration Paper-IIClick Here
Political Science Paper-IClick Here
Political Science Paper-IIClick Here
Physics Paper-IClick Here
Physics Paper-IIClick Here
Philosophy Paper-IClick Here
Philosophy Paper-IIClick Here
Mathematics Paper-IClick Here
Mathematics Paper-IIClick Here
Law Paper-IClick Here
Law Paper-IIClick Here
Home Science-Home Management-Paper-IClick Here
Home Science-Home Management-Paper-IIClick Here
Home Science-Food Nutrition-Paper-IClick Here
Home Science-Food Nutrition-Paper-IIClick Here
Home Science-Education Extension-Paper-IClick Here
Home Science-Education Extension-Paper-IIClick Here
Home Science-Clothing Textile-Paper-IClick Here
Home Science-Child Development-Paper-IClick Here
Home Science-Child Development-Paper-IIClick Here
Home Science-Clothing Textile-Paper-IIClick Here
History Paper-IClick Here
History Paper-IIClick Here
Hindi Paper-IClick Here
Hindi Paper-IIClick Here
Geology Paper-IIClick Here
Geography Paper-IClick Here
Geography Paper-IIClick Here
Public Administration Paper-IClick Here
English-Paper-IIClick Here
Economics Paper-IClick Here
Economics Paper-IIClick Here
Economic Admin. And Financial Mngmt. Paper-IClick Here
Economic Admin. And Financial Mngmt. Paper-IIClick Here
Drawing and Painting Paper-IClick Here
Drawing and Painting Paper-IIClick Here
Chemistry Paper-IClick Here
Chemistry Paper-IIClick Here
Business Administration Paper-IClick Here
Business Administration Paper-IIClick Here
Botany Paper-IClick Here
Botany Paper-IIClick Here
Agriculture-Entomology-Paper-IClick Here
Agriculture-Entomology-Paper-IIClick Here
Accountancy and Business Statistics Paper-IClick Here
Accountancy and Business Statistics Paper-IIClick Here

यह भी पढ़े –

Rajasthan PTI Syllabus In Hindi RAS Syllabus In Hindi RAS प्री और मैन्स PDF File.Rajasthan Junior Accountant Syllabus In Hindi
RPSC School Lecturer Syllabus In Hindi PDFRPSC 1st Grade Syllabus In HindiRajasthan Police Syllabus In Hindi
Rajasthan Police Si Syllabus In Hindi RJS Syllabus In Hindi Rajasthan High Court Group D Syllabus In Hindi
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RPSC collage Lecturer Syllabus In Hindi 2024 PDF आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे