Rajasthan Junior Accountant Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे Rajasthan Junior Accountant Syllabus In Hindi PDF, जूनियर अकाउंटेंट सिलेबस इन हिंदी pdf आपको नीचे बताने वाले हैं.

Table of Contents

Rajasthan junior accountant Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको Rajasthan junior accountant Exam Pattern के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. paper-1
  3. paper-2
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Rajasthan junior accountant Exam Pattern पेपर -1

विषयप्रश्न संख्याअधिकतम अंकसमय
हिंदी व्याकरण25752:30 घंटे
अंग्रेजी व्याकरण2575
राजस्थान सामान्य ज्ञान 2575
दैनिक विज्ञान2575
गणित2575
basic computer knowledge2575
कुल150450
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.

Rajasthan Junior Accountant Exam Pattern Paper – 2

विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय
Book Keeping & Accountancy25752:30 Hours (2 घंटे 30 मिनट)
Business Methods/व्यवसाय पद्धति2575
Auditing/लेखा परीक्षा2575
Indian Economic/भारतीय अर्थशास्त्र2575
राजस्थान सेवा नियम2575
G.F .& A.R.2575
Total150450
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.
Rajasthan Junior Accountant Syllabus PDF
Rajasthan Junior Accountant Syllabus PDF

Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi 2024-

अब हम यंहा पर हम Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi 2024 Pdf हम RPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

rajasthan junior accountant paper 1 syllabus in hindi-

rajasthan junior accountant Exam में दो पेपर होते है जिसमे अब हम यंहा पर आपको अब हम यंहा पर हम rajasthan junior accountant paper 1 syllabus in hindi हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है –

हिंदी व्याकरण-

  • संधि और संधि विच्छेद
  • समास-विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियों
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द शुद्धिकरण
  • वक्य के लिए एक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • वाच्य कर्तृवाच्य,कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग।
  • अंग्रेजी व्याख्या को हिंदी में और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

राजस्थान सामान्य ज्ञान-

  • राजस्थान का इतिहास, विरासत, संस्कृति, कला, परम्परा व साहित्य
  • राजस्थान के इतिहास व महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं,
  • राजस्थान की स्थापत्य कला की महत्वपूर्ण विशेषताएँ स्मारक व किले
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश तथा सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था,
  • कलाएँ, चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प
  • स्वतंत्रता आन्दोलन, जनजागरण व राजनीतिक एकीकरण
  • राजस्थानी साहित्य की महत्त्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के लोक देवता, संत, धार्मिक आन्दोलन
  • महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान का भूगोल
  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • राजस्थान के वन, जलवायु प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • खान एवं खनिज सम्पदाऐं
  • जनसँख्या
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की सम्भावनाएँ
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च न्यायालय, राज्य विधानसभा, जिला प्रशासन, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग,
  • लोक नीति, नागरिक अधिकार पत्र, विधिक अधिकार,
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • उद्योग, सेवा, कृषि क्षेत्र व इनके प्रमुख मुद्दे
  • संवृद्धि, विकास एवं आयोजना
  • आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें
  • समसामयिक घटनाएं
  • राजस्थान के राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण समसामयिक मुद्दे व घटनाएं
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधिया

General Science (दैनिक विज्ञान)-

  • भौतिक और रासायनिक प्रतिक्रियाएं,
  • ऑक्सीकरण और कमी प्रतिक्रियाएं,
  • धातु और अधातु
  • हाइड्रोकार्बन
  • क्लोरो-फ्लोरो कार्बन (C.F.C.)
  • लेन्स के प्रकार
  • विद्युत प्रवाह
  • संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG)
  • साबुन और डिटर्जेंट कीटनाशक
  • प्रकाश का परावर्तन का नियम
  • घरों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था
  • घरेलू विद्युत उपकरणों का कार्य
  • अंतरिक्ष विज्ञान के उपयोग
  • रिमोट सेंसिंग तकनीक और इसके उपयोग
  • सूचान प्रौद्योगिकी
  • पर्यावरण – घटक (वायुमंडल, स्थलमंडल और जलमंडल)
  • कुपोषण और मानव स्वास्थ्य
  • प्रतिरक्षा, टीकाकरण और रोगों के प्रकार
  • पारिस्थितिकी तंत्र-संरचना
  • खाद्य श्रृंखला
  • खाद्य-जाल, नाइट्रोजन चक्र
  • रक्त समूह, रक्त आधान
  • फसल चक्र और पौध रोग नियंत्रण
Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi
Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi

सामान्य गणित-

  • प्राकृतिक संख्याएं
  • प्रमेय और अप्रमेय संख्याये
  • समय – दूरी
  • लाभ – हानि
  • समय और गति
  • काम और समय
  • अनुपात और अनुपात
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • वास्तविक संख्याओं पर संचालन
  • वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक के नियम
  • परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ और उनके दशमलव प्रसार
  • परिमेय संख्याएं और उनके दशमलव प्रसार
  • प्रतिशत
  • केंद्रीय प्रवृत्ति का एक उपाय
  • डेटा का संग्रहण आदि।

Basic Computer Knowledge-

  • कंप्यूटर और विंडोज़ का परिचय: इनपुट/आउटपुट डिवाइस, मेमोरी, पोर्ट्स, विंडोज एक्सप्लोरर मेनू, फाइलों और फ़ोल्डरों का प्रबंधन, सेटअप और सहायक उपकरण, स्वरूपण, सीडी/डीवीडी बनाना।
  • वर्ड प्रोसेसिंग और प्रस्तुतियाँ: मेनू बार, दस्तावेज़ों और प्रस्तुतियों का प्रबंधन, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, टेबल मैनिपुलेशन, स्लाइड डिज़ाइन, एनिमेशन, पेज लेआउट, प्रिंटिंग।
  • स्प्रेड शीट्स: एक्सेल मेन्यू बार, डेटा एंटर करना, बेसिक फॉर्मूला और इनबिल्ट फंक्शंस, सेल और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, नेविगेटिंग, चार्ट्स, पेज सेटअप, प्रिंटिंग, अकाउंटिंग के लिए स्प्रेड शीट्स।
  • इंटरनेट और ई-मेल के साथ कार्य करना: वेब ब्राउज़िंग और खोज, डाउनलोड करना और अपलोड करना, ई-मेल खाता प्रबंधित करना, ई-बैंकिंग

rajasthan junior accountant paper 1 syllabus in hindi pdf download-

आप नीचे दिए गये लिंक से Rajasthan Junior Accountant Syllabus PDF कर सकते हो-

Rajasthan Junior Accountant PDF Syllabus in hindi
(Page No- 15 से )

यह भी पढ़े –

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi Pdf Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Police Mahila ASI Syllabus In Hindi RSMSSB LDC Syllabus In Hindi
Rajasthan Special BSTC Syllabus In Hindi PDFRAS Syllabus In Hindi RAS प्री और मैन्स PDF
RSMSSB Patwari Syllabus In Hindi PDF Rajasthan Police Syllabus In Hindi
Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi Rajasthan Police Si Syllabus In Hindi
rajasthan junior accountant paper 1 syllabus in hindi pdf
rajasthan junior accountant paper 1 syllabus in hindi pdf
Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi
Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi
Rajasthan Junior Accountant Syllabus PDF
Rajasthan Junior Accountant Syllabus PDF

rajasthan junior accountant paper 2 syllabus in hindi –

rsmssb junior accountant syllabus में दो पेपर होते है जिसमे अब हम यंहा पर आपको अब हम यंहा पर हम rajasthan junior accountant paper 2 syllabus in hindi हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है –

BOOK-KEEPING AND ACCOUNTANCY-

  • लेखांकन – लेखांकन के प्रकार, प्रकृति, अर्थ, कार्य और उपयोगिता, स्वीकृत लेखांकन सिद्धांत, लेखांकन समीकरण, अवधारणाएं और परंपराएं
  • एकल प्रविष्टि की प्रणाली – अपूर्ण अभिलेखों से खाता तैयार करना।
  • लेखांकन प्रक्रिया: समायोजन के साथ अंतिम खाते तैयार करते हैं और जर्नल और लेज़र जो ट्रायल बैलेंस तैयार करते हैं
  • भुगतान व प्राप्ति खाता, आय-व्यय खाता और बैलेंस शीट।
  • बैंक समाधान विवरण तैयार करना।
  • त्रुटियों का सुधार।
  • मूल्यह्रास के लिए लेखांकन – मूल्यह्रास प्रदान करने का महत्त्व, तरीके और आवश्यकता
  • साझेदारी खाते:
  • मूल बातें – पूंजी-स्थिर और उतार-चढ़ाव, लाभ के बंटवारे के अनुपात में बदलाव के लिए समायोजन, संपत्ति का पुनर्मूल्यांकन और सद्भावना का उपचार।
  • फर्म का पुनर्गठन – जीवन नीति के उपचार सहित भागीदार का प्रवेश, सेवानिवृत्ति और मृत्यु।
  • बीमा दावा

BUSINESS METHODS-

  • व्यवसाय:- परिचय, कार्यक्षेत्र और उद्देश्य; व्यापार नैतिकता और व्यापार की सामाजिक जिम्मेदारियां।
  • व्यावसायिक संगठनों के रूप: एकल स्वामित्व, साझेदारी और कंपनी।
  • उद्यमिता :- भारत में उद्यमिता के निम्न विकास की संकल्पना, महत्व और कारण
  • परक्राम्य लिखत: – अर्थ और प्रकार (प्रॉमिसरी नो, विनिमय के बिल और चेक)।
  • व्यापार वित्त के स्रोत।
  • विज्ञापन :- अर्थ, महत्व और तरीके।
  • उपभोक्ता अधिकार और शोषण के खिलाफ संरक्षण।
  • मानव संसाधन नियोजन, भर्ती, चयन और प्रशिक्षण।
  • बाधाओं को दूर करने के लिए संचार प्रक्रिया, बाधाएं और सुझाव।
  • अनुशासन – प्रभावी अनुशासन के कारण और सुझाव।
  • समन्वय – महत्व और सिद्धांत

AUDITING-

  • ऑडिट के प्रकार, ऑडिटिंग अर्थ व उद्देश्य, ऑडिट प्रोग्राम, योजना और प्रक्रियाएं, सैंपल चेकिंग, रूटीन चेकिंग, वर्किंग पेपर
  • वाउचिंग: अवधारणाएं, महत्व और प्रक्रियाएं।
  • आंतरिक नियंत्रण: अर्थ, उद्देश्य, आंतरिक जांच और आंतरिक लेखा परीक्षा।
  • संपत्ति और देनदारियों का मूल्यांकन और सत्यापन।
  • कंपनी लेखा परीक्षक के कर्तव्य दायित्व तथा प्राप्त अधिकार
  • सरकारी कंपनियों की लेखापरीक्षा।
  • ऑडिट रिपोर्ट और ऑडिट सर्टिफिकेट।

भारतीय अर्थव्यवस्था-

  • भारतीय अर्थव्यवस्था – आर्थिक नीति, भारत की राजकोषीय नीति, विशेषताएं और समस्याएं, औद्योगिक नीति
  • भारत में आर्थिक नियोजन का महत्त्व, अर्थ व उद्देश्य,
  • लागु की गई ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं
  • जनसंख्या विस्फोट के कारण, उपचार व इनके प्रभाव,
  • जनसंख्या और आर्थिक विकास के मध्य संबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की भूमिका और महत्व। कृषि वित्त के स्रोत और कृषि विपणन में हालिया रुझान।
  • भारत में औद्योगिक विकास और संभावनाएं।
  • मुद्रास्फीति – कारण, प्रभाव और उपचार।
  • भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख भूमिका व इस से होने वाली समस्याएं
  • उदारीकरण का प्रभाव व उद्योग और कृषि पर वैश्वीकरण
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुराष्ट्रीय निगमों की भूमिका।
  • विदेश व्यापार – मात्रा, संरचना और दिशा।
  • राष्ट्रीय आय – अवधारणा, गणना के तरीके और वितरण।
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था – उद्योग, पर्यटन व कृषि की आधारभूत विशेषताएं, विकास और अन्य संभावनाएं

R.S.R (Rajasthan Service Rules)-

  • Rajasthan Service Rules Vol. 1 (Chapter II, III, X, XI, XIII, XIV, XV & XVI) राजस्थान सेवा नियम वॉल्यूम। 1 (अध्याय II, III, X, XI, XIII, XIV, XV और XVI)
  • Rajasthan Civil Service Joining Times Rules, 1981 राजस्थान सिविल सर्विस ज्वाइनिंग टाइम्स नियम, 1981

G.F AND A.R.-

  • G.F. & A.R. – Pt. I (Chapter 1, 2, 3, 4, 5, 6, 14 and 17) छठी जी.एफ. और ए.आर. – पं. मैं (अध्याय 1, 2, 3, 4, 5, 6, 14 और 17)

rajasthan junior accountant paper 2 syllabus pdf download in hindi –

rajasthan junior accountant paper 2 syllabus pdf in hindi
rajasthan junior accountant paper 2 syllabus pdf in hindi
Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi
Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi

FAQ-

RPSC में जूनियर अकाउंटेंट का सैलरी क्या है?

आरपीएससी कनिष्ठ लेखाकार वेतन 9300-34800 (पे मैट्रिक्स एल-11) + रुपये का और 3600 ग्रेड पे है.

RPSC में जूनियर अकाउंटेंट के लिए योग्यता क्या है?

आयु–न्यूनतम: 21 वर्ष अधिकतम: 35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता–स्नातक

जूनियर एकाउंटेंट का काम क्या है?

जर्नल प्रविष्टियाँ पोस्ट करना, वित्तीय विवरणों को अद्यतन करना, प्राप्य खातों को बनाए रखना और देय खातों को बनाए रखना, मासिक पेरोल का भुगतान करना और वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना शामिल है 

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट का सिलेबस क्या है?

rajasthan junior accountant का सिलेबस में राजस्थान सामन्य ज्ञान , गणित, कंप्यूटर ज्ञान, हिंदी अग्रेजी, और सामान्य विज्ञान का एक पेपर होता है और दूसरा पेपर में BOOK-KEEPING AND ACCOUNTANCY, indian इकोनॉमिक्स, business Methods, gf & R, RSR, Auditing आदि विषय पूछे जाते है.

जूनियर अकाउंटेंट में कितने पेपर होते हैं?

जूनियर अकाउंटेंट में लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे।

जूनियर अकाउंटेंट को हिंदी में क्या कहते हैं?

जूनियर अकाउंटेंट को हिंदी में कनिष्ठ लेखाकार कहते हैं?

क्या राजस्थान में जूनियर अकाउंटेंट के लिए सीईटी परीक्षा अनिवार्य है?

 हां, इस पद के लिए cET Graduation Level Pass होने पर ही पात्र होना चाहिए

rsmssb junior accountant exam date क्या है

rsmssb junior accountant exam date 1th February 2024 को होनी है.

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan junior accountant Syllabus in hindi, Rajasthan Junior Accountant Syllabus PDFआप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे