RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

आज हम जानेंगे कि RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download | Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2023 In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

Table of Contents

यदि आप pashu paricharak bharti 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो pashu paricharak bharti 2023 syllabus Pdf के नीचे दिया गया विवरण में आपको पूरा pashu paricharak bharti 2023 syllabus के बारे बताया है जो आपको परीक्षा के लिए सफलता पूर्वक तैयारी करने में मदद करेगा।

पशु परिचारक भर्ती सिलेबस pdf के बारे में विस्तृत जानकारी होने से आप राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2023 pdf और इसके साथ साथ आपको हम RSMSSB Pashu Paricharak Previous Year Paper In Hindi Pdf Download नीचे बताने वाले है –

RSMSSB Pashu Parichar Exam Pattern In Hindi 2023-

अब हम आपको यहाँ पर RSMSSB Pashu Parichar Exam Pattern In Hindi 2023 के बारे में बताने वाले है जो इस प्रकार है-

  • Written Test –
  • Document Varrification –
प्रश्न पत्र का भागविषय प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय सीमा
भाग- (अ)राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स , भूगोल इतिहास, कला व संस्कृति, गणित, सामान्य विज्ञान105105
भाग- (ब)पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न4545
कुल अंक1501503 घंटे
  • इस लिखित परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा.
  • इस लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगें.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 Marks का होगा यानि कुल 150 अंक का पेपर होगा।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का निर्धारण किया गया है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारण किया गया है.
  • इस परीक्षा के प्रश्नों का स्तर दसवीं कक्षा के अनुसार होगा।

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi –

अब हम यंहा पर हम राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सिलेबस 2023 हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आप Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2023 In Hindi हम RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते है.

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2023 In Hindi –

अब हम यंहा पर आपको राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2023 pdf नीचे उपलब्ध कराने वाले है-

भाग अराजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत :-

प्राचीन सभ्यताएं,
कालीबंगा, आहड़,
गणेश्वर,
बालाथल और बैराठ :
राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं,
प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था,
सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम
स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं – किले एवं स्मारक,
कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प
राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियां,
क्षेत्रीय बोलियां
मेले, त्योहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व राजस्थान का एकीकरण।

राजस्थान का भूगोल :

भूगर्भिक संरचना एवं भू-आकृतिक प्रदेश
जलवायु दशाएं,
मानसून तंत्र एवं जलवायु प्रदेश
अपवाह तंत्र, झीलें, सागर,
बांध एवं जल संरक्षण तकनीकें
प्राकृतिक वनस्पति
वन्य जीव-जन्तु एवं अभयारण्य
मृदाएं
रबी एवं खरीफ की प्रमुख फसलें
जनसंख्या- वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, एवं लिंगानुपात
प्रमुख जनजातियाँ
धात्विक एवं अधात्विक खनिज पदार्थ,
ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
पर्यटन स्थल
यातायात के साधन- राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल एवं वायुयान
Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2023 In Hindi
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi

राजस्थान की अर्थव्यवस्था-

राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग
वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें,
बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें,
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
उद्योगों का विकास व उनका स्थान,
कृषि आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग,
लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, निर्यात
सामग्री, राजस्थानी हस्तकला
गरीबी एवं बेरोजगारी-अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाए,
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान ।
विभिन्न कल्याणकारी योजनायें,
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA),
विकास संस्थायें,
सहकारी आन्दोलन,
लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें,
संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

समसामयिक घटनाएं – Current Affairs

समसामयिक घटनाएं
राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाए
खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां

दैनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी :-

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
रक्षा प्रौद्योगिकी,
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
विद्युत धारा, उष्मा,
कार्य एवं ऊर्जा
आहार एवं पोषण,
रक्त समूह एवं RH कारक
स्वास्थ्य देखभाल; संक्रामक,
असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
जैव-विविधता,
प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व
कृषि विज्ञान,
उद्यान-विज्ञान,
वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में
भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
अम्ल, क्षार एवं लवण,
ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सोडा,
प्लास्टर ऑफ पेरिस,
साबुन एवं अपमार्जक

गणित-

गणितीय संक्रियाएँ,
औसत,
अनुपात
त्रिभुज, वृत्त, दीर्घवृत्त, समलंब, आयत, गोला, बेलन का क्षेत्रफल।
प्रतिशत
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज.
एकात्मक विधि.
लाभ हानि।
औसत अनुपात एवं समानुपात।
गोले, बेलन, घन, शंकु का आयतन।

मानसिक योग्यता-

शृंखला/सादृश्य बनाना।
चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न, वर्गीकरण।
वर्णमाला परीक्षण.
परिच्छेद और निष्कर्ष…”
खून के रिश्ते
कोडिंग-डिकोडिंग
दिशा बोध परीक्षण
बैठने की व्यवस्था
इनपुट आउटपुट
संख्या रैंकिंग और समय वर्ग
निर्णय लेना
शब्दों की तार्किक व्यवस्था
लुप्त अक्षर/संख्या सम्मिलित करना।

भाग ब – पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न

पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें,
कृत्रिम गर्भाधान,
बधियाकरण,
संकर प्रजनन,
दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल,
स्वच्छ दूध उत्पादन,
पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन,
जैविक अपशिष्टों का निस्तारण,
संतुलित पशु आहार,
चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास,
स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान,
पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग,
पशुओं में टीकाकरण,
पशुधन प्रसार,
भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर,
ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान,
प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता,
प्रति पशु दूध की उत्पादकता,
ऊन कतरन,
भार ढोने वाले पशु,
वर्मी कम्पोस्ट खाद,
पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग,
पशुओं की उम्र ज्ञात करना,
पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि,
पशु बीमा,
पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ,
पशु मेलें,
पशुगणना,
गौशाला प्रबंधन,
साफ सफाई का महत्व,
गोबर मूत्र का उचित निष्पादन,
पशुधन उत्पादों का विपणन,
डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download–

नीचे दी गयी लिंक से Rajasthan pashu paricharak syllabus pdf download कर सकते है-

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi Pdf DownloadClick Here
Page No.- 14 से

RSMSSB Pashu Paricharak Previous Year Paper In Hindi Pdf Download-

RSMSSB Pashu Paricharak Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Click here

यह भी पढ़े –

Rajasthan Sanganak Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi 2023 PDF Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2023.
Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi 2023.
RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi 2023.
RSMSSB Patwari Syllabus In Hindi 2023, PDF हिंदी में.
Rajasthan Pashudhan Sahayak Syllabus In Hindi,
RSMSSB IA Syllabus In Hindi 2022, राजस्थान IA Syllabus हिंदी में.
RSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2023 In Pdf, LDC का सिलेबस हिंदी में
RSMSSB Librarian Syllabus In Hindi 2023, लाब्ररियन का सिलेबस हिंदी में.
RSMSSB JEN Syllabus In Hindi 2023, PDF हिंदी में.
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi
Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2023 In Hindi
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi
राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2023 pdf
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi

FAQ-

पशु परिचारक की योग्यता क्या है?

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
और आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष। 

पशु परिचारक की भर्ती कब आएगी?

राजस्थान पशु परिचर भरती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया है।

RSMSSB पशु परिचारक का क्या काम है?

पशु परिचारक का काम यह है की वे मेडिकल बोर्डिंग और स्टे-द-डे पालतू जानवरों की दैनिक देखभाल के लिए जिम्मेदार हैं। इसमें गाय, भैंस, बकरी और अन्य साथी जानवरों को खाना खिलाना, पानी देना, सफाई करना, घूमना, नहलाना, दवा देना और उनकी भलाई की निगरानी करना शामिल है।

RSMSSB एनिमल अटेंडेंट का नौकरी विवरण क्या है?

एनिमल अटेंडेंट का नौकरी पशु की किसी भी असामान्य स्थिति या असामान्य व्यवहार को पहचानना और रिकॉर्ड करना। तकनीशियनों/पशुचिकित्सकों को बीमारी, बीमारी, चोट या असामान्य गतिविधि के संकेतों की रिपोर्ट करें।

RSMSSB Pashu paricharak bharti 2023 syllabus क्या है.

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम का सिलेबस यह है की इसमें दो पेपर के दो भाग होंगे जिसमे एक पेपर में राजस्थान सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स जिसके साथ में सामान्य विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे जबकि दुसरे पेपर में पशुपालन से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

pashu paricharak salary कितनी है.

pashu paricharak salary इसका वेतनमान 5200-20100 और 1700 grade pay के हिसाब से 20000 से 25000 के बीच में सैलरी प्राप्त होगी.

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट की सैलरी कितनी होगी.

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट की सैलरी इसका वेतनमान 5200-20100 और 1700 grade pay के हिसाब से 20000 से 25000 के बीच में सैलरी प्राप्त होगी.

पशु परिचारक की भर्ती का एग्जाम कब होगा.

पशु परिचारक की भर्ती का एग्जाम माह अप्रैल और जून 2024 के बीच में होने की पूरी सम्भावना है.

पशु परिचर का वेतन कितना है?

पशु परिचर का वेतन 7 वें वेतन आयोग के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा. रु. 18,000/- से रु. भत्ते और नौकरी की स्थिरता के साथ 56,900/- (लेवल-1 वेतन मैट्रिक्स) होगा.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download, Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2023 In Hindi, राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2023 pdf आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment