RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस 2024 इन हिंदी Pdf देने वाले हैं.

rajasthan agriculture Supervisor Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Rajasthan agriculture Supervisor Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याअंक समय
General Hindi (सामान्य हिंदी)1545120 मिनट
राजस्थान सामान्य ज्ञान, भूगोल इतिहास और संस्कृति2575
Agriculture Subjects2060
Horticulture (उधानिकी)2060
Animal Husbandry (पशुपालन)2060
कुल100300
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.

RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम यंहा पर हम rSMSSB agriculture Supervisor syllabus in hindi 2024 स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस हिंदी में हम RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

राजस्थान का सामान्य ज्ञान, भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति-

कृषि पर्यवेक्षक सिलेबस pdf download

राजस्थान का इतिहास-

सभ्यताएं- कालीबंगा एवं आहड
प्रमुख व्यक्तित्व –
महाराणा कुंभा,
राणा सांगा,
महाराणा प्रताप,
राव जोधा,
राव मालदेव,
महाराजा जसवंतसिंह,
वीर दुर्गादास,
जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम,
सवाई जयसिंह,
बीकानेर के महाराजा गंगासिंह
राजस्थान के प्रमुख साहित्यकार, लोक कलाकार,
संगीतकार, गायक कलाकार, खेल एवं खिलाड़ी इत्यादि।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान का योगदान एवं राजस्थान का एकीकरण।

राजस्थान कला व संस्कृति-

विभिन्न राजस्थानी बोलियां,
कृषि,
पशुपालन क्रियाओं की राजस्थानी शब्दावली
कृषि, पशुपालन एवं व्यावसायिक शब्दावली ।
लोक देवी देवता प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय
प्रमुख लोक पर्व त्योहार मेले पशुमेले।
राजस्थानी लोक कथा, लोक गीत एवं नृत्य,
मुहावरे, कहावतें, फड, लोक नाट्य,
लोक वाद्य एवं कठपुतली कला।
विभिन्न जातियां जन जातियां
स्त्री पुरुषों के वस्त्र एवं आभूषण।
चित्रकारी एवं हस्तशिल्पकला चित्रकला की विभिन्न शैलियां,
भित्ति चित्र प्रस्तर शिल्प, काष्ठ कला,
मृदमाण्ड (मिट्टी) कला, उस्ता कला, हस्त औजार नमदे-गलीचे आदि।
स्थापत्य दुर्ग, महल, हवेलिया, छतरियां, बावडियां तालाब मंदिर-मस्जिद आदि।
संस्कार एवं रीति रिवाज ।
धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल ।

राजस्थान का भूगोल-

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति,
कृषि एवं कृषि सांख्यिकी का सामान्य ज्ञान ।
राज्य में कृषि,
उद्यानिकी एवं पशुधन का परिदृश्य एवं महत्व ।
राजस्थान की कृषि एवं उद्यानिकी उत्पादन में मुख्य बाधाऐं ।
राजस्थान के जलवायुवीय खण्ड,
मृदा उर्वरता एवं उत्पादकता।
क्षारीय एवं उसर भूमियां,
अम्लीय भूमि एवं इनका प्रबन्धन ।
राजस्थान में मृदाओं का प्रकार,
मृदा क्षरण,
जल एवं मृदा संरक्षण के तरीके,
पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व उपलब्धता एवं स्त्रोत
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

हिंदी व्याकरण-

संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
उपसर्ग एवं प्रत्यय
समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
शब्द युग्मों का अर्थ भेद ।
पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द ।
शब्द शुद्धि दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणिक अशुद्धियों का शुद्धिकरण ।
वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।
पारिभाषिक शब्दावली
मुहावरे & लोकोक्ति

Agriculture Subjects

कृषि मशीनरी और कटाई के बाद प्रसंस्करण
कृषि विज्ञान और कृषि मौसम विज्ञान के सिद्धांत
फील्ड फसलों की कृषि विज्ञान- I
बुनियादी और अनुप्रयुक्त सूक्ष्म जीव विज्ञान
सिंचाई और खरपतवार प्रबंधन
फसल रोग और उनका प्रबंधन
खेत की फसलों में बीज उत्पादन तकनीक
वाणिज्यिक कृषि
मिट्टी और उनका प्रबंधन
सूखी खेती और कृषि वानिकी
सामान्य और आर्थिक कीट विज्ञान
मृदा पोषक तत्व प्रबंधन
खेत की फसल की कृषि विज्ञान
नर्सरी प्रौद्योगिकी
प्रसार बागवानी फसलों में तरीके
विस्तार विधियां और दृश्य-श्रव्य सहायता
पादप विकृति विज्ञान के सिद्धांत
फसल कीट और उनका प्रबंधन
पशुधन और कुक्कुट उत्पादन के मूल तत्व
खेत फसलों का प्रजनन
ऊर्जा और पर्यावरण
कृषि अर्थशास्त्र और विपणन
सब्जी और फल संस्कृति
मसाले, वृक्षारोपण, औषधीय पौधे, और फूलों की खेती

Horticulture-(उधानिकी)

बागवानी फसलों के लिए कृषि मशीनरी
बागवानी फसलों की बीज उत्पादन तकनीक
औषधीय और सुगंधित फसल उत्पादन तकनीक
रोपण फसल उत्पादन तकनीक
कृषि वानिकी और सिल्वी बागवानी
बागवानी फसलों के कीट और उनका प्रबंधन
कृषि विज्ञान कीमूल बातें पशुधन प्रबंधन और कुक्कुट उत्पादन में मूल बातें
पौधों के प्रसार अभ्यास
पौध संरक्षण में मूल बातें
विस्तार शिक्षा के मूल तत्व
मसाला फसल उत्पादन प्रौद्योगिकी
सब्जी फसल उत्पादन प्रौद्योगिकी
फल फसल उत्पादन प्रौद्योगिकी
बागवानी में मूल बातें
वाणिज्यिक कृषि
बागवानी फसलों की कटाई के बाद की हैंडलिंग और मूल्यवर्धन
फूलों की फसल उत्पादन तकनीक
बागवानी फसलों के लिए मिट्टी और उर्वरता प्रबंधन
सजावटी बागवानी और भूनिर्माण की मूल बातें
बागवानी फसलों के रोग और उनके प्रबंधन
फार्म प्रबंधन और विपणन
शुष्क भूमि बागवानी
संरक्षित खेती
बागवानी फसलों में सिंचाई और खरपतवार प्रबंधन

Animal Husbandry-(पशुपालन)

पशुपालन से कृषि का महत्त्व
पशुधन का दूध उत्पादन में महत्त्व
प्रजनन और स्तनपान की फिजियोलॉजी
पशुधन की प्रजातियां
पशुओ की बीमारिया उनके लक्ष्ण और उपचार
चारा उत्पादन
डेयरी प्रबंधन और अर्थशास्त्र
मांस और मांस उत्पाद
पशु आनुवंशिकी और प्रजनन
पशुओं का आहार

RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Downloadclick here
page no- 14
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus
कृषि पर्यवेक्षक सिलेबस Pdf Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

यह भी पढ़े –

Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi 2023.
RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi 2023.
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi 2023 हिंदी में.
Rajasthan Pashudhan Sahayak Syllabus In Hindi, पशुधन सहायक Syllabus हिंदी में.
RSMSSB IA Syllabus In Hindi 2022, राजस्थान IA Syllabus हिंदी में.
RSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2023 In Pdf, LDC का सिलेबस हिंदी में
RSMSSB Librarian Syllabus In Hindi 2023, लाब्ररियन का सिलेबस हिंदी में.

FAQ-

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का पेपर कब होगा 2024?

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का सिलेबस क्या है?

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का सिलेबस में सामान्य हिंदी के 15 प्रश्न, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति के 25 प्रश्न, शस्य विज्ञान के बीच प्रश्न उद्यानिकी के बीच प्रश्न और पशुपालन के 20 प्रश्न पूछे

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पेपर कितने नंबर का होता है?

इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 300 अंको का होगा.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना rSMSSB agriculture Supervisor syllabus in hindi 2024 pdf download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.