RRB ALP Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम आपको यंहा पर RRB ALP Syllabus In Hindi 2024 Pdf, Railway Assistant Loco Pilot Syllabus Pdf In Hindi | ALP Syllabus 2024 in hindi के बारे में बताने वाले है.

RRB ALP Exam Pattern In Hindi

अब हम आपको RRB ALP Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. CBT Stage- I
  3. CBT Stage- II
  4. Computer-Based Aptitude Test
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

RRB ALP CBT 1 Exam Pattern In Hindi –

विषयोंप्रश्नों की संख्यासमय सीमा
गणित20
सामान्य बुद्धि एवं तर्क25
सामान्य विज्ञान20
करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता10
कुल7560 मिनट
  • परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे
  • पेपर में पूछे गए प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • प्रश्न पत्र 04 खंडों में विभाजित होगा।
  • इस परीक्षा के लिए ⅓ की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

RRB ALP CBT 2 Exam Pattern In Hindi –

RRB ALP CBT Stage 2 को 2 भागों में विभाजित किया जाएगा, भाग a और भाग b।

भाग a और भाग b के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे अलग-अलग दिया गया है। 

RRB ALP CBT 2 Part A Exam Pattern In Hindi –

विषयप्रशन की संख्यासमय सीमा
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स10
सामान्य बुद्धि एवं तर्क25
अंक शास्त्र25
बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग40
कुल10090 मिनट
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूंछे जायेगे।
  • यह परीक्षा 100 अंको की निर्धारित की गई है।
  • इस परीक्षा के लिये 90 मिनट का समय निर्धारित है।
  • इस परीक्षा के लिए ⅓ की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी

RRB ALP CBT 2 Part b Exam Pattern In Hindi –

विषयप्रशन की संख्याअंक समय सीमा
प्रासंगिक व्यापार और प्रासंगिक व्यावहारिक ज्ञान757560 मिनट
  • परीक्षा के इस भाग में नेगेटिव मार्किंग नही होगी.

RRB ALP Syllabus In Hindi 2024 –

अब तक हमने आपको RRB ALP Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है और फिर अब हम यंहा पर हम RRB ALP Syllabus In Hindi 2024 स्टेप अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर रेलवे लोको पायलट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में कोई संशय होतो आप RRB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

RRB ALP CBT 1 Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम आपको RRB ALP CBT 1 Syllabus In Hindi 2024 के बारे में बताने वाले है –

गणित- Mathematics-

संख्या प्रणाली
बोडमास
दशमलव
भिन्न
एलसीएम
एचसीएफ
अनुपात और अनुपात
प्रतिशत
क्षेत्रमिति
समय और कार्य
समय और दूरी
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
लाभ और हानि
बीजगणित
ज्यामिति और त्रिकोणमिति
प्राथमिक सांख्यिकी
वर्गमूल
आयु गणना
कैलेंडर और घड़ी
पाइप और टंकी

mental ability-

उपमा
वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
कोडिंग-डिकोडिंग
गणितीय संक्रियाएँ
रिश्तों
युक्तिवाक्य
उधम मचाना
वेन आरेख
डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
निष्कर्ष एवं निर्णय लेना
समानताएं और भेद
विश्लेषणात्मक तर्क
वर्गीकरण
दिशा-निर्देश
कथन- तर्क और धारणाएँ।
RRB ALP CBT 1 Syllabus In Hindi

सामान्य विज्ञान, general science-

जीवन विज्ञान
पोषण
जीवविज्ञान
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
कंप्यूटर प्रौद्योगिकी

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

पर्यावरण
विज्ञान प्रौद्योगिकी
खेल
कला और संस्कृति
मिश्रित
राजनीति
इतिहास
अर्थशास्त्र
भूगोल
पुस्तकें और लेखक
पुरस्कार और सम्मान
प्रमुख हस्तियां

RRB ALP CBT 2 Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम आपको RRB ALP CBT 2 Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है –

RRB ALP CBT 2 part A Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम आपको RRB ALP CBT 2 part A Syllabus In Hindi 2024 के बारे में बताने वाले है –

गणित- Mathematics-
संख्या प्रणाली
बोडमास
दशमलव
भिन्न
एलसीएम
एचसीएफ
अनुपात और अनुपात
प्रतिशत
क्षेत्रमिति
समय और कार्य
समय और दूरी
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
लाभ और हानि
बीजगणित
ज्यामिति और त्रिकोणमिति
प्राथमिक सांख्यिकी
वर्गमूल
आयु गणना
कैलेंडर और घड़ी
पाइप और टंकी
mental ability-
उपमा
वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
कोडिंग-डिकोडिंग
गणितीय संक्रियाएँ
रिश्तों
युक्तिवाक्य
उधम मचाना
वेन आरेख
डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
निष्कर्ष एवं निर्णय लेना
समानताएं और भेद
विश्लेषणात्मक तर्क
वर्गीकरण
दिशा-निर्देश
कथन- तर्क और धारणाएँ।
Basic Science and Engineering-
अनुमान
दृश्य
ड्राइंग उपकरण
पंक्तियां
ज्यामितीय आंकड़े
प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व
इकाइयों
मापन
द्रव्यमान भार और घनत्व
कार्य शक्ति एवं ऊर्जा
गति और वेग
गर्मी और तापमान
बुनियादी बिजली
लीवर और सरल मशीनें
व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य
पर्यावरण शिक्षा
आईटी साक्षरता.

RRB ALP CBT 2 part b Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम आपको RRB ALP CBT 2 part b Syllabus In Hindi 2024 के बारे में बताने वाले है –

RRB ALP CBT 2ट्रेड names सिलेबस
इलेक्ट्रिक्ल
इंजीनियरिंग
सिलेबस
थ्री फेस मोटर सिस्टम,
फंडामेंटल इलेक्ट्रिक्ल सिस्टम,
रोल्स,
केबल्स,
इलेक्ट्रिकल इंडिया,
लाइट,
मैग्नेटिस्म,
ट्रांसफार्मर्स,
मोटर्स,
अल्टरनेटिव सिस्टम सिंगल फेज मोटर।
इलेक्ट्रॉनिक्स
एंड कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग
सिलेबस 
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स,
नेटवर्किंग एंड इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स,
ट्रांजिस्टर,
डिओडेस,
इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब, सेमी-कंडक्टर फ़िज़िक्स,
कंप्यूटर एंड माइक्रो प्रोसेसर,
रोबोटिक रेडियो कम्युनिकेशन्स सिस्टम एंड सेटेलाईट मैटर्स।
मैकेनिकल
इंजीनियरिंग
सिलेबस
मैकेनिक मोटर विहिकल,
फिटर,
ट्रैक्टर मैकेनिक,
मैकेनिक डीजल,
हीट इंजन,
मशीनिस्ट,
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग मैकेनिक,
टर्नर,
मिलराइट मेंटेनेंस मैकेनिक।
ऑटोमोबाइल
इंजीनियरिंग
सिलेबस
सिस्टम थ्योरी,
मशीन डिज़ाइन,
IC इंजिन्स,
हीट ट्रांसफर,
मेटॉलुर्गीकाल प्रोडक्शन टेक्नॉलजी,
मैटेरियल्स अप्लाइंग मोशन,
पावर प्लांट टूरबीन एंड बॉयलर्स,
थर्मो डायनामिक्स
HSC (10+2) विद फिजिक्स
एंड मैथ्स सिलेबस 
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक,
इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन।

RRB ALP Syllabus In Hindi 2024 Pdf –

आप नीचे दिए गये लिंक से RRB ALP Syllabus 2024 Pdf प्राप्त कर सकते है-

RRB ALP Syllabus Pdf In Hindi

यह भी पढ़े –

RPF SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf RPF Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf
RRB Group D Syllabus In Hindi PDFRRB NTPC Syllabus In Hindi PDF
RRB ALP Syllabus In Hindi Pdf
RRB ALP Syllabus In Hindi
RRB ALP CBT 2 Syllabus In Hindi

FAQ-

लोको पायलट में क्या क्या सिलेबस आता है?

लोको पायलट में दो पेपर होते है जिसमें CBT 1 में गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय से पूछे जाते है और CBT 2 में आपको गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य ज्ञान और इसके साथ प्रासंगिक व्यापार और प्रासंगिक व्यावहारिक ज्ञान विषय से पूछे जाते है.

आरआरबी अल्प में कितने पेपर होते हैं?

लोको पायलट में दो पेपर होते है जिसमें CBT 1 और CBT 2 में PART a OR PART B दो भागो में होता है.

लोको पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

लोको पायलट की 1 महीने की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये होती है

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RRB ALP Syllabus In Hindi 2024 Pdf समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे

Leave a Comment