RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सिलेबस पीडीऍफ़ पीडीऍफ़ इन हिंदी, RSMSSB Hostel Superintendent syllabus in hindi 2024 pdf, राजस्थान हॉस्टल वार्डन सिलेबस पीडीऍफ़ इन हिंदी आपको नीचे बताने वाले हैं.

RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written objective Exam) –
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
भागविषयअंकसमय सीमा
aसामान्य हिंदी15
bगणित15
cकंप्यूटर10
dराजस्थान के सामाजिक पहलुओं, भूगोल, इतिहास और संस्कृति के विशेष संदर्भ के साथ सामान्य ज्ञान602 घंटे
कुल100
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय गणित, राजस्थान के सामाजिक पहलुओं, भूगोल, इतिहास और संस्कृति, सामान्य हिंदी, कंप्यूटर ज्ञान संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा।

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus In Hindi 2024-

अब तक हमने आपको RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern in hindi के बारे में आपको बताया है –

अब हम यंहा पर हम राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर राजस्थान हॉस्टल वार्डन सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में संशय होतो आप RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

rajasthan Hostel Warden Syllabus in hindi 2024-

यदि आप rsmssb hostel warden Exam 2024 की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको हम यंहा पर आपको नीचे इसका सिलेबस प्रदान करा रहे है-

सामान्य ज्ञान और सामयिक मामले :

राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ।

भूगोल एवं प्राकृततिक संसाधन
भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी
राजस्थान की भौतिक दशाएँ
जलवायु
वनस्पति एवं मृदा
प्रमुख भौतिक विभाग

मानव संसाधन
जनसंख्या एवं जनजातियाँ
राजस्थान इतिहास और संस्कृति-
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताए
प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध
स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताए
प्रमुख, किले स्मारक एवं संरचनाये
राजस्थान के धार्मिल आंदोलन और लोक देवी-देवता
राजस्थान की चित्रकला, शैलिया और हस्तशिल्प
राजधानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलिया
प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
खेल-कूद
राजस्थान की संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन
मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
राजस्थान का एकीकरण
RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus In Hindi
राजस्थान का भूगोल –
राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार
भौतिक विभाग (मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश)
जलवायु
मिट्टी
अपवाह तंत्र
वन और वन्य जीव संरक्षण
प्राकृतिक वनस्पति / पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी मुद्दे
मरुस्थलीकरण
कृषि जलवायु और प्रमुख फसलें
प्रमुख सिचाई की परियोजनाएं
जल संरक्षण
परिवहन
खनिज संपदा
राजस्थान का ओधोगिक विकास –
प्रमुख उधोग और ओधोगिक क्षेत्र
कच्चेमाल की उपल्ब्त्ता
खनिज आधारित छोटे, बजे कुटीर उधोग
ऊर्जा के विभिन्न स्रोत आदि।

सामान्य विज्ञान-

भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ
उत्प्रेरक
धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक
सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
हाईड्रोकार्बन
कार्बन के अपररूप
क्लोरो-फलुओरो कार्बन या फ्रियॉन
सी.एन.जी.
बहुलक
साबुन एवं अपमार्जक
प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
लेंस के प्रकार
दृष्टि दोष तथा उसका निवारण
विद्युत
विद्युत धारा
ओम का नियम
विद्युत सेल
फैराडे के विद्युत चुम्बकीय-प्रेरण के नियम
विद्युत जनित्र
विद्युत मोटर
घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था
घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि
रख-रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ
अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
सूचना प्रौद्योगिकी
आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली
मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम
गुणसूत्रों की संरचना न्यूक्लिक अम्ल
प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त
मनुष्य में लिंग निर्धारण
पर्यावरण अध्ययन
पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना
पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक
पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
जैय भू रसायनिक चक्र
जैव प्रौद्योगिकी : सामान्य जानकारी
जैव-पेटेन्ट
नई पादप किस्मों का परिवर्धन
ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव
जन्तुओं का आर्थिक महत्व
पादपों का आर्थिक महत्व
रक्त समूह
रकत्ताधान
आर.एच.कारक
रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य
कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य
मानव रोग : कारण एवं निवारण

सामान्य हिंदी-

संधि एवं संधि विच्छेद
संयुक्त शब्दों की रचना एवं समास विभक्ति
उपसर्ग
प्रत्यय
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
बहुअर्थी शब्द
शब्द संयोजन
संज्ञा से विशेषण बनाना
शब्द-शुद्धि: गलत शब्दों और मौखिक अशुद्धि के कारण और शुद्धिकरण।
वाक्य शुद्धि: गलत वाक्य और व्याकरण संबंधी त्रुटियों का कारण और सुधार।
वाच्य: कृत्य वाच्य, कर्म वाच्य और भाव वाच्य
क्रिया: सकर्मक, अकर्मक और पूर्णकालिक क्रिया 14 वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कार्यालयी पत्रों से सम्बंधित ज्ञान
सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
अंग्रेजी के तकनीकी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द

गणित-

अनुपात-समानुपात
प्रतिशतता
लाभ-हानि
साझा
सरल ब्याज
चक्रवृद्धि ब्याज
बट्टा
वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)
गुणनखण्ड
बहुपद के गुणनखण्ड
समीकरण
दो चरों वाले रैखिक समीकरण
द्विघात समीकरण
लघुगणक
एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ
सरल रैखीय आकृतियाँ
त्रिमुजों की सर्वांगसमता
समरूप त्रिभुज
कार्त्तीय निर्देशांक पद्धति
दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ
दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाहूय विभाजन
समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
वृत्त की परिधी एवं क्षेत्रफल
घन
घनाभ
गोले
शंकु
बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल
आयतन
कोण एवं उनके माप
न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात
त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ
केन्द्रीय प्रवृति के माप
आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण
ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्‍याएँ
माध्य विचलन
जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक

कंप्यूटर ज्ञान –

Computer Organization Including RAM, ROM,
File System, Input Devices,
Computer Software – Relationship Between Hardware and Software.
Characteristics of computer.
Exposure to Operating System
MS-Office (Word, Excel/Spread Sheet, Power Point).
रैम, रोम, फाइल सिस्टम,
इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर संगठन – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध।
कंप्यूटर के लक्षण.
ऑपरेटिंग सिस्टम
एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर प्वाइंट) का एक्सपोजर।

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus In Hindi 2024 Pdf –

आप नीचे दिए गये लिंक से राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्राप्त कर सकते है-

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus Pdf In Hindi
page no.- 16 से
RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus In Hindi
RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern in hindi
RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern in hindi
RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern in hindi

यह भी पढ़े –

Rajasthan Police Syllabus In Hindi 2024 pdf RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2024 In Hindi Pdf
Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi .Rajasthan Bstc Syllabus PDF हिंदी में.
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi 2024 PdfRajasthan Junior Accountant Syllabus In Hindi

FAQ-

RSMSSB हॉस्टल वार्डन एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

RSMSSB हॉस्टल वार्डन एग्जाम की तैयारी करने के लिए गणित, राजस्थान के सामाजिक पहलुओं, भूगोल, इतिहास और संस्कृति, सामान्य हिंदी, कंप्यूटर ज्ञान संबंधित विषयों की अच्छे से तैयारी करे.

RSMSSB हॉस्टल वार्डन की सैलरी कितनी होती है?

RSMSSB हॉस्टल वार्डन की सैलरी grade pay 2400 salary scale of Level 05, ₹20,800 to ₹65,900 दी जाती है.

राजस्थान हॉस्टल वार्डन सिलेबस क्या है?

राजस्थान हॉस्टल वार्डन का सिलेबस में आपसे मुख्य विषय गणित, राजस्थान के सामाजिक पहलुओं, भूगोल, इतिहास और संस्कृति, सामान्य हिंदी, कंप्यूटर ज्ञान संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्या हॉस्टल वार्डन में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा।

राजस्थान हॉस्टल वार्डन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

राजस्थान हॉस्टल सुप्रिटेनदेंट ग्रेड 3 के लिए 12th और हॉस्टल सुप्रिटेनदेंट ग्रेड 2 के लिए स्नातक पास होना चाहिए.

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus In Hindi 2024 Pdf आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे

Leave a Comment