BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

आज हम जानेंगे कि BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download | BPSC 32 Civil Judge PCS J सिलेबस PDF | Bihar Judiciary Syllabus Pdf आपको नीचे बताने वाले हैं.

BPSC Civil Judge Exam Pattern In Hindi –

यदि आप BPSC Civil Judge Exam Pattern In Hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test- Objective
  • pre paper
  • Mains Paper
  • Interview (साक्षात्कार)
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification
प्रश्न पत्रविषयपूर्णांक
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य ज्ञान100 अंक
द्वितीय प्रश्न पत्रकानून (Law)150 अंक
कुल अंक250 अंक

BPSC Civil Judge Prelims Exam Pattern In Hindi

विषयअधिकतम अंक
सामान्य ज्ञान OR करंट अफेयर्स 150
सामान्य विज्ञान100
सामान्य हिंदी100
सामान्य अंग्रेजी100
साक्ष्य और प्रक्रिया का कानून150
  • इस प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों का संकलन बहुविकल्पीय होगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे,
  • जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के पूछे जाएंगे।
  • दूसरे प्रश्न पत्र से कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (no Negative marking) प्रदान नहीं किया गया है।

BPSC Civil Judge mains Exam Pattern In Hindi

विषयअधिकतम अंक
भारत की सांविधानिक एवं प्रशासनिक विधि 150
हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि 150
सम्पत्ति अन्तरण विधि और साम्या के सिद्धांत 150
संविदा एवं अपकृत्य विधि 150
वाणिज्य विधि 150

BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi –

अब तक हमने आपको BPSC Civil Judge Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप BPSC BIHAR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

BPSC Civil Judge Prelims Syllabus 2023 In Hindi

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स : –

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं,
भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन,
भारतीय और विश्व भूगोल,
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे

सामान्य विज्ञान : –

उम्मीदवारों से 10वीं और 12वीं स्तर पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे दैनिक जीवन विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे
उनके वैज्ञानिक पहलुओं और विचारों का परीक्षण करेंगे और अध्ययन के किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होगी।

सामान्य हिंदी : –

हिंदी निबंध,
वाक्य निर्माण या वाक्य रचना संबंधी प्रश्नों
हिंदी व्याकरण पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

सामान्य अंग्रेजी : –

errors in sentences and phrases,
Antonyms and synonyms,
fill in the blanks,
prepositions,
use of idioms and phrases,
word similarity,
spelling test,
rearrangement of sentences,
Questions based on comprehension,
summary or testing English knowledge as well as letter writing

साक्ष्य और प्रक्रिया का कानून :-

भारतीय साक्ष्य अधिनियम (1872 का 1),
सिविल प्रक्रिया संहिता (1908 का 5),
पंचाट और सुलह अधिनियम 1996,
दंड प्रक्रिया संहिता,
1973 (1974 का 2) और साथ ही प्रांतीय लघु वाद न्यायालय
अधिनियम 1887 पर आधारित

BPSC Civil Judge Mains Syllabus 2023 In Hindi

भारत का संवैधानिक और प्रशासनिक कानून :-

अनुच्छेद 1 से 395 और अनुसूचियों से भारत के संविधान,
भारत के प्रशासनिक कानून,
प्रत्यायोजित कानून,
प्रत्यायोजित कानून का नियंत्रण यानी न्यायिक और विधायी,
निष्पक्ष सुनवाई,
प्राकृतिक न्याय के नियम के खिलाफ नियम पूर्वाग्रह,
ऑडी अल्टरम पार्टेम प्रश्न,
ट्रिब्यूनल और अर्ध-न्यायिक प्राधिकरण,
न्यायिक नियंत्रण, नियामक प्राधिकरण,
प्रशासनिक कार्रवाई की न्यायिक समीक्षा,
क्षेत्राधिकार और वैधानिक न्यायिक उपचार, दायरा,
सीमा और भेद, जनहित याचिका,
राज्य और मुआवजे की कपटपूर्ण देयता,
प्रॉमिसरी एस्टॉपेल, वैध अपेक्षा,
और आनुपातिकता के सिद्धांत ,
सरकारी अनुबंधों के साथ-साथ लोकपाल

हिंदू और मुहम्मडन कानून :-

स्कूल, विवाह,
दत्तक ग्रहण,
अचल संपत्ति और बंदोबस्ती सहित हिंदू कानून ।
मुहम्मडन कानून में विवाह कानून,
दत्तक ग्रहण, वसीयत,वैधता,
पावती के साथ-साथ संरक्षकता

संपत्ति के हस्तांतरण का कानून :-

इक्विटी के सिद्धांतों ,
विश्वास का कानून,
विशिष्ट राहत,
इक्विटी के न्यायालय के इतिहास,
अधिकतम और इसके उपयोग की उत्पत्ति,
विश्वास का निर्धारण,
विश्वास के उल्लंघन के उपचार ,
विशिष्ट राहत अधिनियम 1963 (1963 का अधिनियम 47)
भारतीय न्यास अधिनियम (1882 का 2)

कॉन्ट्रैक्ट्स और टॉर्ट्स का कानून :-

भारतीय अनुबंध अधिनियम ,
टॉर्ट्स का कानून,
देनदारियों के सामान्य सिद्धांत,
उपचार, हमला, झूठा कारावास,
घरेलू और संविदात्मक संबंधों पर आघात,
गलत तरीके से बर्खास्तगी,
मानहानि से संबंधित प्रश्न,
लापरवाही के प्रश्न,
रायलैंड्स बनाम फ्लेचर धोखे ,
षड्यंत्र के साथ-साथ दुर्भावनापूर्ण अभियोजन

वाणिज्यिक कानून :-

माल की बिक्री,
परक्राम्य लिखतों,
कंपनी कानून के साथ-साथ साझेदारी

BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download –

यंहा पर हम BPSC Civil Judge Syllabus Pdf Download करने वाले है –

BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf DownloadClick Here

यह भी पढ़े –

Bihar BAMETI Syllabus 2023 In HindiBSSC CGL Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
Bihar Stet Syllabus In Hindi 2023 Pdf DownloadBSSC Stenographer Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
Bihar 69 BPSC Syllabus In Hindi 2023 Pdf DownloadBPSC School Teacher Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
Bihar Police SI Syllabus In Hindi 2023.Bihar Forester Syllabus In Hindi 2023, PDF भी हिंदी में.
Bihar Stet Syllabus In Hindi 2023.Bihar Deled Syllabus In Hindi 2023.
Bihar Civil Court Peon Syllabus In Hindi 2023.Bihar Daroga Syllabus In Hindi 2023.
Bihar Fireman Syllabus In Hindi 2023 PDF.Bihar Sachivalaya Sahayak Syllabus In Hindi 2023.
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

FAQ-

Bihar Judiciary का सिलेबस क्या है-

Bihar Judiciary का सिलेबस इसमें दो पेपर होते है जिसमे पेपर १ सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, साक्ष्य और प्रक्रिया का कानून का होता है और पेपर २ में विधि विषय के टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है.

Bihar Judiciary Exam की तैयारी कैसे करे.

बिहार न्यायपालिका प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए आपको करंट अफेयर्स और प्रारंभिक सामान्य विज्ञान सहित सामान्य ज्ञान पढ़ना शुरू करना चाहिए।
इसके अलावा आपको साक्ष्य और प्रक्रिया का कानून, संवैधानिक कानून, सीपीसी आदि जैसे विषयों को पढ़ना शुरू करना चाहिए

क्या Bihar Judiciary prelims Exam परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?

Bihar Judiciary prelims Exam में नकारात्मक अंकन (no Negative marking) प्रदान नहीं किया गया है।

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना BPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.