CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download | CG Van Rakshak Syllabus In Hindi | हम आज यहां आपको नीचे बताने वाले हैं.

CG forest Guard Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको CG forest Guard Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test -शारीरिक परिक्षण
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
क्रम संख्याविषय का नाम प्रश्न संख्याकुल अंक समयावधि
1.छत्तीसगढ़ का सामान्य जानकारी 2525
2.भाषा ज्ञान (हिन्दी, अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी)2525
3.सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश विदेश5050
4.गणित एवं सामान्य विज्ञान 5050
कुल 1501502 घंटे।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।
  • Written टेस्ट की समय सीमा 120 मिनट है।
  • गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में कोई कटौती(Negative Marking) नहीं होगी।
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।

CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf – 

अब हम आपको CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप CG Vyapam की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

CG Van Rakshak Syllabus In Hindi 2023-

सामान्य ज्ञान –

भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान –
मुख्य संवैधानिक प्रावधान,
मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार,
सूचना का अधिकार,
सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक,
राष्ट्रीय व्यक्तित्व,
लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्यसभा,
भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक,
ऐतिहासिक घटनाएं ,
भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम,
भुगोल –
सामान्य भूगोल,
भारत एवं विश्व का भूगोल,
भारतीय अर्थ व्यवस्था –
सामाजिक एवं आर्थिक विकास,
जनसंख्या परिपेक्ष्य,
सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय,
पंचवर्षीय योजनाएं,
कृषि व ग्रामीण विकास,
औद्योगिक विकास,
भारतीय अर्थव्यवस्था,
बैंक प्रणाली,
वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम
समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद,
देश विदेश –
राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारियां,
घटनाएं खेल साहित्य।

छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी –

छत्तीसगढ़ का इतिहास,
भूगोल,
राजनैतिक व्यवस्था,
अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं,
पुरस्कार-सम्मान,
परम्परायें लोकगीत-संगीत,
महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय।
CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download
CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download

भाषा ज्ञान (हिन्दी, अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी)-

छत्तीसगढ़ी भाषा के ज्ञान,
छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास अउ इतिहास,
छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्य प्रमुख साहित्यकार,
छत्तीसगढ़ी के व्याकरण,
हिन्दी एवं प्रशासनिक शब्दकोश।

हिन्दी भाषा –

स्वर व्यंजन वर्तनी,
लिंग वचनकाल,
संज्ञा, सर्वनाम विशेषण,
क्रिया, क्रिया विशेषण कारक,
समास रचना एवं प्रकार,
संधि-स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि,
रस व अलंकार,
दोहा, छंद सोरठा,
व्याकरणिक अशुद्धियां,
शब्द रचना,
उपसर्ग एवं प्रत्यय,
शब्द प्रकार,
तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी,
पर्यायवाची,
विलोमार्थी,
अनेकार्थी शब्द,
अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
मुहावरें व लोकोक्तियां।

अंग्रेजी भाषा –

Articles,
pronoun,
adjectives,
verb adverb,
Conjunction,
preposition
active/passive voice
direct/indirect narration
synonyms/antonyms,
one word substitution,
spelling, proverb
idioms and phrases.

गणित एवं सामान्य विज्ञान –

गणित –
प्राकृतिक/पूर्ण/पूर्णांक / परिमेय/अपरिमेय/वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें,
संख्याओं का वर्ग, धन, गुणनखण्ड, वर्गमूल,
धनमूल एवं घातांक नियम,
महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवतर्त्य,
भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया,
औसत, चाल, समय, दूरी,
अनुपात-समानुपात,
प्रतिशत, क्रय/विक्रय मूल्य, लाभ/हानि,
साधारण एवं चक्रवृद्धि, ब्याज,
रेखा एवं कोण, त्रिनुज,
चतुर्भुज तथा वृत्त, गोला,
बेलन, शंकु, घन, घनाभ।
बीजगणित-बीजगणित के मूलभूत नियमों/संक्रियाएं,
एकचर एवं दो चर वाले रैखिक/युगपत समीकरण,
सामान्य विज्ञान -12वीं तक के स्तर तक
भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित
रोजमर्रा के विज्ञान की मूल बातें
वैज्ञानिक पद्धति अवधारणाएं
इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
उपग्रह सहित अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
प्रदूषण
मानव शरीर, भोजन और पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
पर्यावरण और पारिस्थितिक परिवर्तन और इसके प्रभाव
जैव विविधता, जैव प्रौद्योगिकी और जेनेटिक इंजीनियरिंग
छत्तीसगढ़ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विकास

CG forest Guard physical test Details-

CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download
CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download

CG forest Guard hight and chest-

पैरामीटरपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
ऊंचाई (अनारक्षित)152 सेमी145 सेमी 
ऊंचाई (एससी/एसटी/ओबीसी)163 सेमी150 सेमी
छाती (सामान्य)79 सेमी74 सेमी
छाती (विस्तारित)5 सेमी5 सेमी
परीक्षाअंक
200 मीटर की दौड़25 अंक
800 मीटर की दौड़25 अंक
लंबी छलांग25 अंक
गोला फेंक25 अंक

CG forest Guard बोनस अंक (10 अंक)

बोर्ड ने उन उम्मीदवारों को 10 अंक का बोनस दिया है जिनके ये सभी है –

  • एनसीसी सर्टिफिकेट में सी कैटेगरी का ग्रेड बी सर्टिफिकेट।
  • विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त जिला या राष्ट्रीय स्तर पर कोई खेल खेल रहा हो। 
  • किसी भी खेल में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले 3 अंक प्राप्त करने के पात्र होंगे।

walking test –

लिंगअवधि
पुरुष4 घंटे में 25 किमी
महिला4 घंटे में 14 किमी

CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download

CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download ————–  CLICK HERE
CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download
CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download

यह भी पढ़े –

Chhattisgarh Police SI Syllabus In Hindi 2023 PDF हिंदी में.

Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023

Chhattisgarh Police Constable Syllabus In Hindi 2023

CGPSC Hostel Warden Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

FAQ-

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी कितनी होती है?

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी लेवल 04 (5200-20200 ग्रेड पे 1900) में वेतन दिया जाएगा

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड में हाइट कितनी मांगी जाती है?

पुरुष उम्मीदवार की हाइट कम से कम 163 cm होनी चाहिए व महिला अभियार्थी की उंचाई 150 cm होनी चाहिए

फॉरेस्ट गार्ड में माइनस मार्किंग है क्या?

गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में कोई कटौती(Negative Marking) नहीं होगी

मैं छत्तीसगढ़ में वन रेंजर कैसे बन सकता हूं?

जिन उम्मीदवारों ने अपनी इंटरमीडिएट शिक्षा पूरी कर ली है, वे छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं । न्यूनतम आयु की आवश्यकता 18 वर्ष है, और चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण के साथ-साथ एक लिखित परीक्षा भी शामिल है

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना CG forest Guard Syllabus In Hindi 2023 Pdf download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment