CRPF SI ASI Syllabus In Hindi 2024 PDF Download

आज हम जानेंगे कि CRPF SI ASI Syllabus In Hindi 2024 PDF download, सीआरपीऍफ़ एसआई एएसआई सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान करान वाले है.

CRPF SI aSI Exam Pattern In hindi

अब हम आपको CRPF SI aSI Exam Pattern In hindi के बारे में आपको बताना है जिसे आप अपने पद के अनुसार देख सकते है –

CRPF SI (रेडियो ऑपरेटर/क्रिप्टो/टेक) के लिए

भाग- I: (100 अंक)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य बुद्धि और तर्क2040
सामान्य ज्ञान और जागरूकता2040
सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण)1020

 भाग- II: (100 अंक) (प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक)

CRPF ASI (रेडियो ऑपरेटर के लिए)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भाग-ए: प्रश्न भौतिकी और गणित की अवधारणा से होंगे (पात्रता मानदंड के अनुसार)3060
पार्ट-बी: ग्रेजुएट स्टैंडर्ड कंप्यूटर साइंस2040

CRPF ASI (क्रिप्टो के लिए)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भाग-ए: प्रश्न भौतिकी और गणित की अवधारणा से होंगे (पात्रता मानदंड के अनुसार)3060
पार्ट-बी: अंग्रेजी की समझ2040

CRPF ASI (तकनीकी के लिए)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
प्रश्न भौतिकी और गणित की अवधारणा से होंगे (पात्रता मानदंड के अनुसार)50100
या
इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार में बीई/बीटेक मानक50100
या
कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक मानक50100

CRPF SI (सिविल) के लिए (केवल पुरुष)

भागविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयअवधि
पार्ट-मैंपेशेवर ज्ञान(सिविल इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम से संबंधित)50502 घंटे
भाग द्वितीयसामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता से संबंधित)2525
भाग-IIIभौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित (12वीं कक्षा के अनुसार)2525

 CRPF ASI– (तकनीकी / ड्राफ्ट्समैन) के लिए

भाग- I: (60 अंक)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
कक्षा 10वीं का गणित1515
कक्षा 10वीं का विज्ञान1515
10वीं कक्षा की अंग्रेजी1515
सामान्य ज्ञान और जागरूकता1515

 भाग- II: (40 अंक)

CRPF ASI तकनीकी के लिए

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
रेडियो इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स में तीन साल का डिप्लोमा मानक4040
या
कंप्यूटर में तीन साल का डिप्लोमा मानक4040
या
भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में स्नातक स्तर4040

CRPF ASIड्राफ्ट्समैन के लिए

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सिविल पर ड्राफ्ट्समैन कोर्स में तीन साल का डिप्लोमा मानक4040
या
मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर ड्राफ्ट्समैन कोर्स में तीन साल का डिप्लोमा मानक4040
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसमें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते है.
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.

CRPF SI ASI Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम CRPF SI ASI Syllabus in Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर CRPF SI ASI Syllabus In Hindi 2024 PDF Download में कोई संशय होतो CRPF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य अध्यन-

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे
  • खेल,
  • इतिहास,
  • संस्कृति,
  • भूगोल,
  • आर्थिक विज्ञान,
  • सामान्य नीति,
  • भारतीय संविधान,
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
CRPF SI ASI Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
CRPF SI ASI Syllabus In Hindi

संख्यात्मक योग्यता- math

  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • संख्या प्रणाली
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • औसत
  • रुचि
  • क्षेत्रमिति
  • तालिका और रेखांकन का उपयोग

मानसिक योग्यता- reasoning

  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • चित्रात्मक पैटर्न – तह और पूर्णता
  • एंबेडेड आंकड़े
  • स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन
  • समस्या हल
  • निर्णय
  • शब्दार्थ श्रृंखला
  • प्रतीकात्मक और संख्या सादृश्य
  • वेन डायग्राम
  • आरेखण निष्कर्ष
  • शब्द निर्माण
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • विजुअल मेमोरी
  • स्पेस ओरिएंटेशन
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • शब्दार्थ सादृश्य
  • सिमेंटिक वर्गीकरण
  • चित्रा श्रृंखला
  • उपमा
  • शब्द निर्माण
  • चित्रात्मक सादृश्य
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • भावनात्मक बुद्धि
  • पर्यवेक्षण
  • संबंध अवधारणाओं

General english-

  • Error recognition
  • Basic comprehension and writing ability, etc.
  • Fill in the blanks (using verbs, prepositions, articles, etc)
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and Idiomatic use of Words.

CRPF SI ASI Physical test Details

अब तक हमने जाना है की CRPF SI ASI Syllabus क्या है और अब हम CRPF SI ASI Physical test Details के बारे में बताने है –

TypeMaleFemale
Other CategoryST OnlyOther CategoryST Only
Height170 CMS162.5 CMS157 CMS154 CMS
Chest80-85 CMS76.81 CMSNA

CRPF SI ASI Syllabus In Hindi 2024 PDF Download-

अब हम आपको यंहा पर आपको CRPF SI ASI Syllabus PDF Download Hindi करने के लिए लिंक प्रदान कर रहे है जो नीचे आपको देराखी है वहा से आप पेज न. 14 पर जाकर प्रिंट निकाल सकते है-

CRPF SI ASI Syllabus In Hindi PDF Download
(Page No. -14 )

यह पढ़े –

SSB Tradesman Syllabus In Hindi PDF DownloadSSB SI Syllabus In Hindi PDF Download
BSF Constable Tradesman Syllabus In Hindi BSF Head Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
ITBP Head Constable Syllabus In Hindi Pdf DownloadITBP Constable Tradesman Syllabus In Hindi
CRPF Head Constable Syllabus In HindiDelhi Police Head Constable Syllabus In Hindi 2024 PDF
CRPF SI ASI Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
CRPF SI ASI Syllabus In Hindi PDF Download

FAQ-

सीआरपीएफ SI ASI का सिलेबस क्या होता है?

सामान्य बुद्धि और तर्क
सामान्य ज्ञान और जागरूकता
सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण) विषय होते है.

CRPF SI ASI में कितनी हाइट चाहिए?

MALE – GENERAL CAT And other – 170 CMS, ST- 162.5 CMS
FEMALE – GENERAL CAT And other – 157 CMS, ST- 154 CMS

क्या सीआरपीएफ SI ASI नेगेटिव मार्किंग है?

इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा

सीआरपीएफ SI ASI की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 32,700 से 69,100/- रुपये दिए जाएंगे

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना CRPF SI ASI Syllabus In Hindi PDF Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.