Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 Pdf

अब आपको हम Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | उत्तराखंड कारपोरेशन बैंक सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Uttarakhand Corporation Bank Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको Uttarakhand Corporation Bank Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. interview (साक्षात्कार)
  3. Document Verification-

UK Corporation Bank Clerk cum Cashier & Junior Branch Manager post exam pattern in hindi-

विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय सीमा
Reasoning4040
Quantitative Aptitude4040
General Awareness6060
English Language2020
Hindi Language2020
Computer Knowledge2020
कुल2002002 घंटे
  • इस परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।
  • लिखित परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं जिनमें 120 मिनट (2 घंटे) में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, समान्य ज्ञान एवं समान्य अध्ययन, रीजनिंग और गणित विषय से पूछे से सवाल पूछे जाते है.
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 200 के बराबर हैं यानि एक प्रश्न एक अंक का है.
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) है।

UK Corporation Bank Senior Branch Manager & Deputy General Manager Post exam pattern in hindi –

विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय सीमा
Reasoning4040
Quantitative Aptitude & Data Interpretation4040
Financial Awareness6060
English Language2020
Hindi Language2020
Computer Knowledge2020
कुल2002002 घंटे
  • इस परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।
  • लिखित परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं जिनमें 120 मिनट (2 घंटे) में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, वित्तीय सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और गणित विषय से पूछे से सवाल पूछे जाते है.
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 200 के बराबर हैं यानि एक प्रश्न एक अंक का है.
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) है।

Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024

अब हम यंहा पर हम Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर उत्तराखंड कारपोरेशन बैंक सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड हिंदी में संशय होतो UKSTCBANK की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

(सोचने की क्षमता) reasoning syllabus-

संख्या श्रृंखलाNumber system
कोडिंग-डिकोडिंगCoding-Decoding
दिशा-निर्देशDirections
सादृश्यSimilarity
दर्पण छवियाँMirror Images
घड़ियाँ और कैलेंडरClocks and Calendar
एम्बेडेड आंकड़ेEmbedded Figures
रक्त सम्बन्धीBlood Relations
गैर-मौखिक श्रृंखलाNon-verbal series
निर्णय लेनाDecision Making
वर्णमाला श्रृंखलाAlphabet series
संख्या रैंकिंगNumber Ranking
पहेलिPuzzle
अंकगणितीय तर्कMathematical Reasoning
क्यूब्स और पासा आदिCubes and Dice etc.

(मात्रात्मक रूझान) Quantitative Aptitude syllabus-

Trend Analysis
संख्या प्रणालीNumber System
औसतAverage
प्रतिशतPercentage
अनुपात एवं समानुपातRatio and Proportion
एचसीएफ और एलसीएमHCF and LCM
समय और कार्यTime and Work
दशमलव भागDecimal Fractions
युगों पर समस्याएँProblems on Ages
लाभ और हानिProfit and Loss
सरलीकरणSimplification
साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याजSimple and Compound Interest
समय और दूरीTime and Distance
मिश्रण एवं आरोपMixture and Alligation
डेटा व्याख्या आदिData Interpretation etc.
Uttarakhand Corporation Bank Exam Pattern In Hindi

(कंप्यूटर ज्ञान) Computer Knowledge syllabus-

डीबीएमएस की मूल बातेंBasic Concepts of DBMS
कंप्यूटर हार्डवेयर और I/O डिवाइसComputer Hardware and I/O Devices
ऑपरेटिंग सिस्टमOperating System
कंप्यूटर सॉफ्टवेयरComputer Software
इंटरनेटInternet
कंप्यूटर भाषाएँComputer Languages
कंप्यूटर का इतिहास और पीढ़ीHistory and Generations of Computers
स्मृतिMemory
कंप्यूटर संगठन का परिचयIntroduction to Computer Organization
संगणक संजालComputer Network
संख्या प्रणाली और रूपांतरणNumber System and Conversion
कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षाComputer and Network Security
एमएस ऑफिस सूट और शॉर्टकट कुंजियाँMS Office Suite and Shortcut Keys

general english syllabus –

Fillers
Sentence Errors
Reading Comprehension
Cloze Test
Vocabulary based questions
Word Usage
Phrase/Connectors
Sentence Improvement
Jumbled Paragraph
Paragraph related question

सामान्य हिंदी सिलेबस-

वाक्यक्रम व्यवस्थापन
पर्यायवाची शब्द
मुहावरे तथा लोकोक्तियां
गद्यांश में छिपे हुए प्रश्न
विपरीतार्थक शब्द
वाक्यों में त्रुटियाँ
वर्तनी अशुद्धियाँ
वाक्यांश के लिए एक शब्द
वाक्यों में रिक्त-स्थानों की पूर्ति
अपठित गद्यांश

वित्तीय/सामान्य जागरूकता (Financial/General Awareness syllabus )-

वित्तीय/सामान्य जागरूकताFinancial/General Awareness
बैंकिंग, बीमा और वित्तीय जागरूकताBanking, Insurance, and Financial Awareness
पिछले 5-6 महीनों के करेंट अफेयर्सCurrent Affairs of the Last 5-6 Months
स्टेटिक जीके (कुछ प्रश्न)Static GK (Some Questions)
बजट 2019-2020Budget 2019-2020
आरबीआई द्वारा द्विमासिक नीति में हालिया बदलाव।Recent Changes in RBI’s Bi-monthly Policy

Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

उत्तराखंड कारपोरेशन बैंक सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड हिंदी में नीचे दी गयी से प्राप्त कर सकते है-

Uttarakhand Corporation Bank Syllabus Pdf In Hindi

यह भी पढ़े –

UKPSC EO And TRI Syllabus 2023 In Hindi Pdf DownloadUttarakhand SI Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UKPSC Jail Warder Syllabus In Hindi 2023 (बन्दी रक्षक).Uttarakhand Judiciary Syllabus In Hindi 2023.
Uttarakhand Civil Judge Syllabus In Hindi 2023Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi 2023
Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Uttarakhand Corporation Bank Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

 

Leave a Comment