आज हम जानेंगे कि EMRS Accountant Syllabus 2023 In Hindi | EMRS Accountant Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.
EMRS Accountant Exam Pattern In Hindi 2023-
अब हम आपको EMRS Accountant Exam Pattern In Hindi 2023 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
- लिखित परीक्षा (Written Exam) –
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
भाग | विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय |
1 | सामान्य हिंदी सामान्य अंग्रेजी | 10 10 | 20 | |
2 | Basic Knowledge Of Computer | 20 | 20 | |
3 | रीजनिंग Ability | 20 | 20 | |
4 | Quantitative Aptitude | 30 | 30 | |
5 | Subject knowledge (accountancy) | 40 | 40 | |
कुल | 130 | 30 | 150 मिनट |
- लिखित परीक्षा कुल 130 अंकों की होगी,
- जिसमें कुल 130 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव/ वस्तुनिष्ठ होंगे।
- लिखित परीक्षा की समय अवधि 2.5 घंटे की होगी।
- लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक Negative Marking होगी.
EMRS JSA Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
अब हम यंहा पर हम EMRS Accountant Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि EMRS Accountant Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download आपको यंहा पर संशय होतो हम EMRS की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.
Reasoning & Numeric Ability-
Puzzles Seating Arrangement, Data Sufficiency, Statement Based Questions (Verbal Reasoning), Inequality, Blood Relations, Sequences And Series, Direction Test, Assertion And Reason, Venn Diagrams. | पहेलियाँ बैठने की व्यवस्था, डेटा पर्याप्तता, कथन आधारित प्रश्न (मौखिक तर्क), असमानता, रक्त संबंध, अनुक्रम और श्रृंखला, दिशा परीक्षण, अभिकथन और कारण, वेन आरेख। |
Quantitative Aptitude-
अनुपात और अनुपात, समय और कार्य, लाभ और हानि, उम्र पर समस्याएं, संख्या प्रणाली, दशमलव भाग, समय और दूरी, एचसीएफ और एलसीएम, प्रतिशत, सरलीकरण, औसत, सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज, मिश्रण और आरोप, डेटा इंटरप्रिटेशन आदि | Ratio And Proportions, Time And Work, Profit And Loss, Problems On Ages, Number System, Decimal & Fractions, Time And Distance, HCF & LCM, Percentages, Simplification, Average, Simple & Compound Interest, Mixtures & Allegations, Data Interpretation Etc. |
General English–
Verb, Tenses, Voice, Subject-Verb Agreement, Articles, Comprehension, Fill In The Blanks, Adverb, Error Correction, Sentence Rearrangement, Unseen Passages, Vocabulary, Antonyms/Synonyms, Idioms & Phrases |
सामान्य हिंदी–
संधि विच्छेद समास वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ मुहावरा व उनका अर्थ अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप विलोमार्थी शब्द समानार्थी व पर्यायवाची शब्द अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ अपधित गधांश पर आिाररत प्रश |
Basic Knowledge Of Computer-
कंप्यूटर सिस्टम के मूल सिद्धांत, ऑपरेटिंग सिस्टम के मूल सिद्धांत, एमएस ऑफिस, कीबोर्ड शॉर्टकट और उनके उपयोग, महत्वपूर्ण कंप्यूटर शब्द और संक्षिप्ताक्षर, कंप्यूटर नेटवर्क, साइबर सुरक्षा और इंटरनेट। | Fundamentals Of Computer System, Basics Of Operating System, MS Office, Keyboard Shortcuts And Their Uses, Important Computer Terms And Abbreviations, Computer Networks, Cyber Security, And Internet. |
(subject) Accountancy-
अकाउंटेंसी, वार्षिक खाता, कर लगाना, बजट बनाना, लेखापरीक्षा और वित्तीय प्रबंधन, GEM इत्यादि। | Accountancy, Annual Accounts, Taxation, Budgeting, Auditing and Financial Management, Gem etc. |
EMRS Accountant Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download-
नीचे दिए लिंक से आप emrs accountant syllabus pdf download कर सकते हो-
EMRS Accountant Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download | Click Here Page No.- 2 |
यह भी पढ़े –
निकर्ष-
- आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना EMRS JSA Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download समझ चुके होंगे.
- यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
- और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे