ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

आज हम जानेंगे ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download | ESIC Paramedical Exam Syllabus Pdf | के बारे में बताने वाले है.

यदि आप ESIC Paramedical Staff की तैयारी कर रहे है तो हम आपको यंहा पर ESIC Paramedical exam Syllabus Pdf प्रदान करने वाले है जो आपकी

ESIC Paramedical Staff Exam Pattern In Hindi –

यदि आप ESIC Paramedical Staff Exam Pattern In Hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको तीन चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test- Objective
  • typing Test
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification
विषय प्रश्न संख्याअंक संख्या समय सीमा
Technical/ Professional Knowledge50100120 मिनट
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 1010
General Intelligence2020
Arithmetic Ability (अंकगणित)2020
कुल100150
  • इस परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी।
  • इस परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा।

ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi 

अब तक हमने आपको ESIC Paramedical Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप ESIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

भारतीय इतिहास,
भूगोल,
देश और राजधानियाँ, कलाकार,
सामान्य विज्ञान,
भारतीय राजनीति,
भारत में प्रसिद्ध स्थान,
पर्यटन,
नागरिक शास्त्र,
आविष्कार और खोज,
भारतीय संसद,
सामयिकी,
खेल,
नदियाँ, झीलें और समुद्र,
भारतीय अर्थव्यवस्था,
प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक,
जीवविज्ञान। विरासत, पर्यावरणीय मुद्दे,
साहित्य,
प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ
ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

Arithmetic Ability (अंकगणित)-

बीजगणित मूल बीजगणित,
कारक एवं सरलीकरण,
बहुपद,
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज,
किश्तें,
कर लगाना,
शेयर और लाभांश,
अनुपात और अनुपात,
प्रतिशत,
समय, दूरी और काम,
लाभ हानि,
पाइप और टंकी,
क्षेत्रमिति,
उम्र पर समस्या,
निवेश आदि.
डेटा व्याख्या तालिकाओं और ग्राफ़ का उपयोग,
हिस्टोग्राम,
आवृत्ति बहुभुज,
दंड-आरेख,
पाई चार्ट,
सचित्र ग्राफ़ आदि

General Intelligence-

नंबर रैंकिंग,
आलंकारिक वर्गीकरण,
वर्गीकरण,
खून के रिश्ते,
व्यवस्था,
अंकगणितीय तर्क,
गणितीय संचालन,
वेन डायग्राम,
संख्या श्रृंखला,
चित्रात्मक पैटर्न,
घन और पासे,
उपमाएँ,
गैर-मौखिक श्रृंखला,
कोडिंग-डिकोडिंग,
तार्किक वेन आरेख,
दिशानिर्देश,
संख्या,
रैंकिंग और समय अनुक्रम
शब्द अनुक्रम,
गुम पात्र,
अनुक्रमिक आउटपुट प्रशिक्षण,
अक्षर पर परीक्षण,
पात्रता परीक्षा

Technical/ Professional Knowledge-

बायोसाइंस: एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी
व्यवहार विज्ञान: मनोविज्ञान और समाजशास्त्र, स्वास्थ्य अर्थशास्त्र
नर्सिंग के बुनियादी सिद्धांत: नर्सिंग, प्राथमिक चिकित्सा और व्यक्तिगत स्वच्छता के बुनियादी सिद्धांत
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग I और II: सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग, पर्यावरण स्वच्छता,
स्वास्थ्य शिक्षा एवं संचार कौशल, पोषण
व्यावसायिक समझ: व्यावसायिक रुझान और समझ
प्रशासन, शिक्षा और अनुसंधान: प्रशासन और वार्ड प्रबंधन, अनुसंधान का परिचय, नर्सिंग के अभ्यास में शिक्षण के लिए शैक्षिक तरीके और मीडिया
मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग I और II
मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग
दाई का काम और स्त्री रोग
बाल चिकित्सा नर्सिंग

ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download-

आप नीचे दिए लिंक से ESIC Paramedical Staff Syllabus Pdf Download कर सकते है –

ESIC Paramedical Staff Syllabus In Hindi Pdf DownloadClick here
Page no. – 9 से
ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
ESIC Paramedical Staff Syllabus Pdf Download
ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
ESIC Paramedical staff syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
ESIC Nursing Staff Syllabus In Hindi Pdf Download

FAQ-

ESIC Paramedical Staff का सिलेबस क्या है-

ESIC Paramedical Staff का सिलेबस में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंकगणित, और सम्बंधित विषय से प्रश्न पूछे जाते है.

ESIC Paramedical Staff Exam date क्या है-

ESIC Paramedical Staff Exam संभतया दिसंबर 2023 में हो सकता है

ESIC Paramedical Staff की सैलरी क्या है –

ESIC Paramedical Staff को लेवल-3, 4 और 5 के तहत वेतन मिलेगा. पे लेवल-5 के तहत वेतनमान 29200-92300 रुपये तक है.

ESIC Paramedical Staff Admit Card कब तक आयेंगे –

ESIC Paramedical Staff Exam संभतया नवम्बर 2023 के अंत में जरी हो सकता है.

ESIC Paramedical Staff Selection Process क्या है –

यदि आप ESIC Paramedical Staff Exam Selection के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको तीन चरणों से गुजरना होगा –
Written Test- Objective
typing Test
दस्तावेज सत्यापन- Document Verification

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना ESIC Paramedical Staff Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.