Haryana Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि Haryana Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf download | हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ आपको नीचे बताने वाले हैं.

Table of Contents

Haryana Police Constable Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको Haryana Police Constable Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test -शारीरिक परिक्षण
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्न संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य अध्ययन1008090 मिनट
सामान्य विज्ञान
सामयिकी
सामान्य तर्क
मानसिक योग्यता
संख्यात्मक क्षमता
कृषि
पशुपालन
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान
अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और अन्य प्रासंगिक क्षेत्र/ट्रेड
  • इस परीक्षा का स्तर 10+2 लेवल का होगा.
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र सभी वस्तुनिष्ट (MCQ Type)प्रकार के होंगे.
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा प्रश्न में सभी 100 विकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में पेपर करने की समय सीमा 90 मिनट है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 0.80 अंक प्राप्त होंगे।
  • गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में कोई कटौती(Negative Marking) नहीं होगी।

Haryana Police Constable Syllabus in Hindi 2024 – 

अब तक हमने आपको Haryana Police Constable Exam Pattern in hindi के बारे में बताया था और अब हम आपको Haryana Police Constable Syllabus In Hindi 2024 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप HP Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप HSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान-

  • भारत का इतिहास (हरियाणा ) और इसके आस-पास के देश
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • किफायती परिदृश्य
  • भारत और राज्य प्रशासन का संविधान
  • देश पंचवर्षीय योजना की राजनीतिक श्रृंखला
  • राष्ट्रीय आंदोलन में हरियाणा का योगदान इत्यादि।

सामयिकी –

  • भारतीय वर्तमान घटनाक्रम
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार के वर्तमान मामलों
  • हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वर्तमान विज्ञान
  • प्रौद्योगिकी, खेल और संस्कृति।

सामान्य विज्ञान-

  • वैज्ञानिक पद्धति अवधारणा, सिद्धांत और तकनीक
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवन विज्ञान (जीव विज्ञान)
  • पृथ्वी / अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकियां
haryana police constable syllabus in hindi
haryana police constable syllabus in hindi

कम्प्यूटर-

  • कम्प्यूटर क्या है? (संगणक के अनुप्रयोग)
  • सीपीयू – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
  • इनपुट और आउटपुट
  • MS- एक्सेल
  • RAM, ROM और स्टोरेज डिवाइस
  • एमएस- पावर प्वाइंट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • मल्टीमीडिया
  • एमएस वर्ड, आदि

संख्यात्मक क्षमता – गणित-

  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्रमिति
  • ब्याज
  • दशमलव और भिन्न
  • लाभ और हानि
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • औसत
  • प्रतिशत
  • समय और दूरी
  • नंबर सिस्टम
  • छूट, आदि
  • L.C.M.
  • H.C.F.
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ आदि

रीजनिंग -सामान्य तर्क और मानसिक योग्यता

  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • संबंध
  • अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों
  • वेन डायग्राम
  • रिश्ते की अवधारणाएं
  • पैटर्न आदि का निरीक्षण और अंतर करने की क्षमता
  • शृंखला
  • आदेश और रैंकिंग
  • निर्णय लेना।
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • दिशानिर्देश और दूरी।
  • खून का रिश्ता
  • पहेली
  • गैर मौखिक तर्क

पशुपालन

  • पशु का महत्व
  • पशुपालन
  • पशुओं की नस्लें
  • पशु पोषण और पोषण महत्व
  • दुग्धालय
  • पशुओं में रोग और लक्षण आदि

कृषि-

  • कृषि के इतिहास / तथ्य
  • फल और सब्जी
  • फसल उत्पाद
  • मिट्टी
  • फसलों के प्रकार
  • मिट्टी और भूमि
  • बागवानी
  • वृक्षारोपण और वनों की कटाई
  • उपजाऊपन
  • निषेचन
  • सिंचाई और नुकसान
  • खरपतवार / कीट नियंत्रण

haryana police constable physical test details –

Haryana Police Constable टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है और अब हम आपको haryana police constable physical test details in hindi बताने वाले है जो HSSC सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है।

CandidateRace Test distanceQualifying Time
Male2.5 km12 Minutes
Female1 km6 Minutes
Ex-serviceman1 km5 Minutes

haryana police constable hight and chest –

CategoryHeight Chest 
Male General170 C.M. (5.58 feet)83 C.M. (32.68 inches)
Male Reserve (SC/BC) category(SC/BC) 168 C.M. (5.51 feet)81 C.M. (31.89 inches
female General158 C.M.   (5.18 feet)No Measurement
female Reserve (SC/BC) category156 C.M. (5.12 feet)No Measurement

Haryana Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

आप नीचे दिए दिए गये लिंक से haryana police constable syllabus pdf in hindi में डाउनलोड कर सकते है-

Haryana Police Constable Syllabus Pdf Download In Hindi Click here
page no.- 3,4

haryana police constable previous year paper pdf download

haryana police constable previous year paper in hindi pdf downloadclick here

यह भी पढ़े –

Haryana Police Constable Commando Syllabus In Hindi 2023.

CET Haryana Group D Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

Haryana Police SI Syllabus In Hindi 2023.

Haryana Judiciary Syllabus In Hindi 2023

Haryana CET Group C Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

FAQ-

हरियाणा पुलिस का पेपर कितने नंबर का होता है?

हरियाणा पुलिस का पेपर 80 अंकों का होगा और इस परीक्षा में सभी 100 विकल्पीय प्रश्न होंगे।

हरियाणा कांस्टेबल पुलिस की सैलरी कितनी है?

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की सैलरी level- 3 के तहत वेतनमान 21700 रुपये 69,100 रुपये के बीच होता है.

हरियाणा पुलिस में हाइट कितनी है?

हरियाणा पुलिस में हाइट जनरल कैटेगरी के लिए 170 सेंटीमीटर और आरक्षित श्रेणी के लिए 168 सेंटीमीटर रहेगी

हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए 18 से 28 साल तक की आयु होनी चाहिए.

क्या हरियाणा पुलिस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हरियाणा पुलिस परीक्षा में गलतियों के लिए अंकों में कोई कटौती(Negative Marking) नहीं होगी।

हरियाणा पुलिस में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

हरियाणा पुलिस में लड़कियों की हाइट जनरल कैटेगरी के लिए 158 सेंटीमीटर और आरक्षित श्रेणी के लिए 156 सेंटीमीटर रहेगी.

क्या हरियाणा पुलिस के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं?

हाँ जी हरियाणा पुलिस के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं

हरियाणा पुलिस का सिलेबस क्या है?

हरियाणा पुलिस का सिलेबस में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, संख्यात्मक योग्यता, कंप्यूटर योग्यता, कृषि और पशुपालन विषय से प्रश्न पूछे जाते है.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल क्या है?

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा

लडको के लिए जनरल कैटेगरी के लिए 170 सेंटीमीटर और आरक्षित श्रेणी के लिए 168 सेंटीमीटर रहेगी

लड़कियों की हाइट जनरल कैटेगरी के लिए 158 सेंटीमीटर और आरक्षित श्रेणी के लिए 156 सेंटीमीटर रहेगी.

हरियाणा पुलिस में दौड़ कितनी होती है?

 हरियाणा पुलिस में दौड़ पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा

Haryana Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
haryana police constable syllabus in hindi
haryana police constable physical test details

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Haryana Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf, haryana police constable physical test details आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment