Rajasthan PTET Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि Rajasthan PTET Syllabus In Hindi 2024 PDf, PTET Exam Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

Rajasthan PTET Exam Pattern In Hindi

अब हम आपको Rajasthan PTET Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय
मानसिक क्षमता50150
टीचिंग एटीट्यूड50150
सामान्य जागरूकता50150
भाषा50150
कुल200600180 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान ,भाषा ज्ञान, मानसिक क्षमता और टीचिंग एटीट्यूड विषय से प्रश्न पूछे जाते है.
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Rajasthan PTET Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम Rajasthan PTET Syllabus In Hindi बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर Rajasthan PTET Syllabus In Hindi 2024 PDF पर कोई संशय होतो PTET GURU की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास
  • भारत के प्राकृतिक संसाधन
  • संस्कृति
  • महान भारतीय व्यक्तित्व वाले व्यक्ति
  • राजस्थान के बारे में समान्य ज्ञान
  • पर्यावरण के प्रति जागरूकता
  • समसमाइकी
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स आदि।

राजस्थान सामान्य ज्ञान –

  • राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं मुख्य भौतिक विभाग.
  • राजस्थान का अपवाह तंत्र नदियों एवं झीलें.
  • राजस्थान की जलवायु एवं मृदा
  • राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका.
  • जिला प्रशासन,
  • राजस्थान में स्थानीय स्वशासनः ग्रामीण एवं शहरी.
  • शिक्षा.
  • राजस्थान के वन एवं वन्य जीव
  • पशुधन
  • राजस्थान की कृषि.
  • प्रमुख सिंचाई व बहुद्देशीय परियोजनाएँ-
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्रोत.
  • राजस्थान के उद्योग.
  • राजस्थान की खान एवं खनिज सम्पदा.
  • परिवहन
  • राजस्थान में पर्यटन,
  • सहकारी आंदोलन.
  • राजस्थान की जनसंख्या व बेरोजगारी,
  • राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम.
  • सामाजिक न्याय व कल्याण योजनाएँ.
  • प्रमुख विकास एवं स्वच्छता योजनाएँ.
  • राजस्थान में आर्थिक नियोजन.
  • राजस्थान में सभ्यता के प्राचीन स्थल (पुरातात्विक स्थल).
  • राजस्थान के महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल, किले, स्मारक व संरचनाएँ.
  • धार्मिक जीवन, सन्त कवि एवं संत सम्प्रदाय
  • राजस्थान के लोक देवता एवं लोक देवियों.
  • राजस्थान के त्योहार.
  • राजस्थान के प्रमुख मेले.
  • राजस्थान के प्रमुख रीति-रिवाज, प्रथाएँ व वेशभूषा,
  • राजस्थान में जनजातियों का सामाजिक जीवन.
  • राजस्थान में लोक संगीत, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य
  • राजस्थानी की प्रमुख चित्रकला शैलियाँ-
  • राजस्थान की लोक कलाएँ
  • राजस्थानी भाषा, बोलियाँ एवं साहित्य,
  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान का इतिहास.
  • 1857 की क्रांति,
  • राजस्थान के कृषक एवं जनजाति आंदोलन.
  • राजस्थान के प्रमुख प्रजामंडल आंदोलन,
  • राजस्थान का एकीकरण

शिक्षण अभिरुचि-

  • शिक्षण अधिगम (Teaching-learning)
  • नेतृत्व गुण (Leadership Quality)
  • सृजनात्मकता (Creativity)
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (Continuous and Comprehensive Evaluation)
  • सम्प्रेषण कौशल (Communication Skills)
  • व्यावसायिक अभिवृति (Professional Attitude)
  • सामाजिक संवेदनशीलता (Social Sensitivity
Rajasthan PTET Syllabus PDF Download In Hindi
Rajasthan PTET Syllabus PDF In Hindi

तर्कशक्ति परीक्षण

  • श्रृंखला परीक्षण (Series)
  • सादृश्यता (Analogy )
  • विजातीय या बेमेल को अलग करना (Odd Man Out)
  • सांकेतिक भाषा या कूट भेदन परीक्षण (Coding Decoding)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
  • रिश्ता सम्बन्धी प्रश्न (Blood Relation)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • घन, घनाभ और पासा (Cube, Cuboid & Dice)
  • वर्ग एवं त्रिभुज की रचना (Construction of Squares & Triangles)
  • व्यवस्था क्रम परीक्षण (Sequence Test)
  • श्रेणी क्रम (Ranking)
  • समय परीक्षण घड़ी (Time Test Clock)
  • कैलेण्डर (Calendar)
  • आकृतियों की गणना (Counting of Figures)
  • विश्लेषणात्मक एवं तार्किक रीजनिंग (Analytical and Logical Reasoning)
  • गणितीय योग्यता सम्बन्धी प्रश्न
  • शब्द निर्माण (Word Building)
  • आयु परीक्षण (Age Test)
  • आकृतिक तर्कशक्ति परीक्षण
  • अपूर्ण आकृति को पूर्ण करना (Figural Pattern Completion)
  • संविहित आकृतियाँ (Embedded Figures)
  • वर्णमाला परीक्षण (Alphabet Test)
  • लुप्त संख्या भरना (laverting the Missing Number)
  • दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब (Mirror Images and Watar Images)

English-

  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors

हिंदी (Hindi)-

  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • सन्धि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

PTET Exam previous year question paper in hindi pdf –

rajasthan PTET previous year paper in hindi pdf

Rajasthan PTET Syllabus in hindi 2024 PDF –

यंहा नीचे दिए पेज से आप Rajasthan PTET Syllabus in hindi 2024 PDF प्राप्त कर सकते है या फिर यह से आप डायरेक्ट प्रिंट निकल सकते है-

PTET Syllabus pdf in hindi

यह भी पढ़े –

Rajasthan Bstc Syllabus In Hindi PDFCET Graduation Level Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Police Syllabus In HindiRajasthan CET 12th Level Syllabus Pdf In Hindi
RAS Syllabus In Hindi RAS प्री और मैन्स PDFRajasthan Mahila Supervisor Syllabus Pdf In Hindi
Rajasthan Police Si Syllabus Pdf In HindiRSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024 PDF Rajasthan Special BSTC Syllabus In Hindi 2024 Pdf
Rajasthan PTET Syllabus in hindi 2024 PDF Download
Rajasthan PTET Syllabus in hindi 2024 PDF Download
Rajasthan PTET Syllabus in hindi 2024 PDF Download
Rajasthan PTET Syllabus in hindi 2024 PDF Download
Rajasthan PTET Syllabus in hindi 2024 PDF

FAQ

क्या पीटीईटी में नेगेटिव मार्किंग है?

किसी भी गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे।

पीटीईटी का सिलेबस क्या होता है?

इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान ,भाषा ज्ञान, मानसिक क्षमता और टीचिंग एटीट्यूड विषय से प्रश्न पूछे जाते है.

पीटीईटी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

कम से कम 40% अंक आने पर पास होने के chance होते हैं

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan PTET Syllabus In Hindi 2024 PDF, Rajasthan PTET Exam Pattern In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.