आज हम जानेंगे कि Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024 Pdf, राजस्थान पटवारी सिलेबस Pdf In Hindi के बारे में आपको नीचे बताने वाले हैं.
Rajasthan patwari Exam Pattern In Hindi –
अब हम आपको Rajasthan patwari Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
- लिखित परीक्षा (Written Exam) –
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय | प्रश्न संख्या | अंक संख्या | समय-अवधि |
सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल (भारत), सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स। | 38 | 76 | |
राजस्थान के इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न | 30 | 60 | |
समान्य अंग्रेजी और हिंदी व्याकरण | 22 | 44 | |
गणित तथा रीजनिंग | 45 | 90 | |
basic computer knowledge | 15 | 30 | |
कुल | 150 | 300 | 180 मिनट |
- इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
- इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
- अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
- इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.
Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi –
अब हम यंहा पर हम Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024 PDF हम RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.
भारत सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स-
विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल। प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनायें। भारतीय संविधान, राजनीति व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास। समसामयिक राष्ट्रीय घटनायें। भारत की भौगोलिक विशेषतायें, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इनके प्रभाव। |
राजस्थान के इतिहास, भूगोल, संस्कृति और प्रशासनिक व्यवस्था-
राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें। राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन , राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य आयोग, लोकायुक्त , राज्य सूचना आयोग, लोक नीति। प्रमुख व्यक्तित्व। महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल। राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता। राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य। मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य। लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य। स्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण। सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे। |
सामान्य हिंदी व्याकरण-
संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद। उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान। समस्त (सामाजिक) पद की रचना करना, समस्त (सामाजिक) पद का विग्रह करना। शब्द युग्मो का अर्थ भेद। पर्यायवाची शब्द एवं विलोम शब्दों। शब्द शुद्धि – दिए गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना। वाक्य शुद्धि – वर्तनी सम्वन्धी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण। वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द। पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्वन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द। मुहावरे एवं लोकोत्तिया। |
general english grammar-
Comprehension of unseen passage. Phrases and idioms. Synonyms / Antonyms. Correction of common errors, correct usage. |
reasoning and गणित-
श्रृंखला बनाना/सादृश्य बनाना चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न वर्गीकरण वर्णमाला परीक्षण मार्ग और निष्कर्ष खून के रिश्ते कोडिंग-डिकोडिंग डायरेक्शन सेंस टेस्ट बैठने की व्यवस्था इनपुट आउटपुट संख्या रैंकिंग और वर्ग निर्णय लेना शब्दों की तार्किक व्यवस्था लापता वर्ण संख्या सम्मिलित करना |
गणित-
गणितीय संचालन, औसत, अनुपात क्षेत्रफल और आयतन प्रतिशत साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज एकात्मक विधि लाभ हानि |
Basic computer knowledge –
कंप्यूटर के लक्षण RAM, ROM, फाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर संगठन – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध ऑपरेटिंग सिस्टम एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेडशीट, पावर प्वाइंट का एक्सपोज) |
Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024 PDF –
नीचे दिए लिंक से Rajasthan Patwari Syllabus PDF in hindi प्राप्त कर सकते हो.
FAQ-
पटवारी के लिए क्या क्या सिलेबस होता है?
सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल (भारत), सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, राजस्थान के इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न, समान्य अंग्रेजी और हिंदी व्याकरण और कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.
राजस्थान पटवारी में इंटरव्यू है क्या?
राजस्थान पटवारी में इंटरव्यू नहीं होता है.
राजस्थान पटवारी कट ऑफ कितनी जा सकती है?
राजस्थान पटवारी कट ऑफ 65 – 75 % जा सकती है.
पटवारी परीक्षा ऑब्जेक्टिव है या सब्जेक्टिव?
इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
राजस्थान पटवारी का अधिकतम वेतन कितना है?
वेतन ; राजस्थान मैट्रिक्स का स्तर 5 वेतन 5200-20200 रुपये ओर ग्रेड पे 2400 रुपये है.
प्रोबेशन पीरियड के दोरान वेतन 14600 रुपये हर महीने दिया जायेगा.
प्रोबेशन के बाद मूल वेतन 20800 रूपए मासिक दीया जायेगा.
पटवारी की ट्रेनिंग कितने साल की होती है?
नौ माह की ट्रेनिंग पूरी होने पर चयनित अभ्यर्थियों की दुबारा परीक्षा ली जाती है। इस लिखित परीक्षा में छह पेपर होते हैं, इसमें पहला प्रश्न पत्र राजस्व का होता है। इसमें भू-अभिलेख नियम, तैयारी कागजात और रेवेन्यू लॉ से संबंधित प्रश्न आते हैं।
राजस्थान पटवारी के कितने पेपर होते हैं?
राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा में एक पेपर आयोजित कराया जाता है
राजस्थान में पटवारी परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?
राजस्थान में पटवारी बनने के लिए अब अभ्यर्थियों का स्नातक होना जरूरी होगा।
राजस्थान पटवारी में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?
इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.
राजस्थान में पटवारी का वेतन कितना होता है?
RSMSSB पटवारी के पद के लिए, 7 वें वेतन आयोग के अनुसार, वेतन मैट्रिक्स पर वेतनमान 5 है। राजस्थान में पटवारी का न्यूनतम ग्रेड वेतन 24,300 रुपए है।
राजस्थान में 2024 में पटवारी की भर्ती कब निकलेगी ?
2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन सितम्बर या अक्टूबर 2024 तक शुरू हो सकते है.
निकर्ष-
आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RSMSSB patwari syllabus in hindi, RSMSSB patwari Exam Pattern In Hindi आप समझ चुके होंगे.
यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे