Rajasthan Special BSTC Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi 2024 Pdf, Special BSTC Exam 2024 Syllabus Pdf In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

Rajasthan Special Bstc Exam Pattern In Hindi 2024-

अब हम आपको Rajasthan special Bstc Exam Pattern In Hindi 2024 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Objective Exam)
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
मानसिक क्षमता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण योग्यता50150
अंग्रेजी2060
हिन्दी या संस्कृत3090
कुल200600180 मिनट
  • प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ TYPE) का होगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
  • परीक्षा में 5 खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्नो का समावेश होगा।
  • यहाँ परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होगी जिसमे कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है।
  • प्रश्न पत्र की समय सीमा 3 घंटे।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक कटौती नहीं की जाएगी।
Rajasthan special Bstc Syllabus PDF download In Hindi

Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम यंहा पर हम Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi 2024 स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi 2024 Pdf हम Rehabilitation Council of India की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

सामान्य ज्ञान –

  • राजस्थान का इतिहास से संबंधित प्रश्न (Historical Aspect)
  • राजस्थान की राजनीति से संबंधित प्रश्न (Political Aspect)
  • राजस्थान की कला एवं संस्कृति
  • राजस्थानी साहित्य
  • राजस्थान का भूगोल (Geographical Aspect)
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • लोक जीवन (Folk Life)
  • राजस्थान में पर्यटन (Tourism Aspect)

रीजनिंग –

  • तार्तिक योग्यता (Reasoning)
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • विभेदीकरण ( Discrimination)
  • संबंधता (Relationship)
  • एनलिसिस (Analysis)
  • लॉजीकल थिंकिंग (Logical Thinking)

Teaching Aptitude –

  • शिक्षण अधिगम (Teaching Learning )
  • नेतृत्व गुण (Leadership Quality)
  • सृजनात्मकता (Creativity)
  • सतत व व्यापक मूल्यांकन (Continuous And Comprehensive Evaluation)
  • सम्प्रेषण कौशल (Communication Skills)
  • व्यावसायिक अभिवृति (Professional Attitude)
  • सामाजिक संवेदनशीलता (Social Sensitivity)

General English-

  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction Of Sentences
  • Kind Of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors
Rajasthan Special Bstc Syllabus 2023 In Hindi
Rajasthan Special Bstc Syllabus In Hindi 2024

सामान्य हिंदी –

  • शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

संस्कृत –

  • स्वर
  • व्यंजन
  • शब्द रूप :-
  • अकारान्त पुल्लिंग
  • अकारान्त स्त्रीलिंग
  • नपुसकलिंग
  • धातुरूप :-
  • लट्लकार,
  • लोट्लकार,
  • लंगलकार,
  • विधिलिंगलकार
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय,
  • संधि :-
  • स्वर,
  • व्यंजन
  • विसर्ग
  • समास :-
  • तत्पुरुष
  • द्विगु,
  • कर्मधारय
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

Rajasthan special BSTC Syllabus In Hindi 2024 Pdf –

यंहा से आप Rajasthan special Bstc Syllabus Pdf 2024 प्राप्त कर सकते है जिसकी लिंक हमने आपको दे राखी है-

Rajasthan special BSTC Syllabus PDF In Hindi
यह भी पढ़े –
Rajasthan PTET Syllabus In Hindi PDF.Rajasthan Bstc Syllabus In Hindi
Rajasthan Police Si Syllabus In Hindi Rajasthan Police Syllabus In Hindi
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In HindiCET Graduation Level Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Junior Accountant Syllabus In Hindi Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi
RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi Rajasthan High Court Group D Syllabus In Hindi
Rajasthan special Bstc Syllabus PDF In Hindi
Rajasthan special Bstc Syllabus PDF In Hindi

fAQ-

स्पेशल बीएसटीसी में क्या क्या सिलेबस आता है?

सामान्य ज्ञान , मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता और भाषा ज्ञान विषय का पेपर होता है और अधिक जानकारी के लिए – Click here

स्पेशल बीएसटीसी एग्जाम कब है?

भारतीय पुनर्वास परिषद ने स्पेशल बीएसटीसी की परीक्षा तिथि को जारी कर दिया आयोजन तिथि JULY OR AUGUST में होता है.

स्पेशल बीएसटीसी के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2024?

ऑनलाइन फॉर्म जून 2024 से शुरू होंगे स्पेशल बीएसटीसी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित तिथि में ऑनलाइन भर सकते है।

स्पेशल बीएसटीसी में कितनी फीस लगती है?

स्पेशल बीएसटीसी के अंदर आवेदन करने हेतु आपको एक आवेदन शुल्क देना होगा विभाग ने एक फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है

स्पेशल बीएसटीसी की 2 साल की फीस कितनी है?

सरकारी कॉलेज के अंदर आपको लगभग ₹25000 पर साल के जमा करवाने होते हैं-
दोनों साल का प्राइवेट कॉलेज की वजह से ₹200000 का खर्चा हो जाता है और सरकारी कॉलेजों के अंदर सिर्फ 70 से लेकर 1 लाख रुपए में काम हो जाता है।

स्पेशल बीएसटीसी करने से क्या होता है?

स्पेशल बीएसटीसी विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों (CWSN) चाइल्ड विथ स्पेशल नीड को पढ़ाने का कोर्स होता हैं.

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan special Bstc Syllabus In Hindi 2024 आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

2 thoughts on “Rajasthan Special BSTC Syllabus In Hindi 2024 Pdf”

Leave a Comment