UP Police ASI Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम आपको UP Police ASI Syllabus In Hindi 2024 Pdf, UP ASI exam Syllabus Pdf in hindi आपको उपलब्ध कराने वाले है.

UP police ASI Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UP police ASI Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. physical test
  3. typing test
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयोंप्रशनअंकसमय
सामान्य हिंदी / Computer Knowledge40100
बुनियादी कानून / संविधान / सामान्य ज्ञान40100
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता40100
मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क क्षमता40100
संपूर्ण16040002 घंटे
  • UP police ASI परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • इस परीक्षा 160 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • UP POLICE ASI परीक्षा के लिए कुल अंक 400 हैं।
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। प्रत्येक सही उत्तर को 2.5 अंक दिए जाएंगे।
  • यूपी पुलिस ASI Syllabus में कानून और संविधान, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य हिंदी, मानसिक योग्यता, तर्क और बुद्धिलब्धि जैसे विषय शामिल हैं।
  • UP police ASI लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट की है।
  • इस परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा.
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड में कम से कम 35% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

UP police ASI Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको UP police ASI Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम यंहा पर हम UP police ASI Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो UP police ASI Syllabus In Hindi Pdf हम UPPBPB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

General Hindi/ Computer Knowledge

1. सामान्य हिंदी-

लिंग।
वचन।
कारक।
सर्वनाम।
क्रिया विशेषण।
काल, वाच्य, अव्यय।
हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें।
हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान।
हिन्दी वर्णमाला सम्बन्धित प्रश्न।
अनेकार्थीक शब्द।
वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द।
UP Police ASI Syllabus In Hindi
सामान्य रुप के भिन्नार्थक शब्द।
अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना।
तत्सम-तद्भव।
पर्यायवाची।
विलोम शब्द।
सन्धि, समास, विरामचिन्ह।
हिन्दी भाषा और पुरस्कार।
मुहावरे एवं लोकोक्तियां।
रस, छन्द, अलंकार।
अपठित बोध।
प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें।

Computer Knowledge

Basic computer fundamentals.
History and future of computers.
Algorithm, Flowchart & number system.
Operating system and basics of windows.
Computer Abbreviation.
Microsoft office.
Basic knowledge of Internet use.
Shortcut keys.
Computer communication and Internet.
Programming language.
Application of net technology.
Web design.
Basic Software and hardware and their functionalities.
Networking.
WWW and web browsers.
IT Tools and business system.
Introduction to multimedia.
Emerging Technologies-Artificial intelligence,
mobile computing,
green computing,
Banking & e-commerce application, etc.

बुनियादी कानून / संविधान / सामान्य ज्ञान-

1. सामान्य ज्ञान

सामान्‍य विज्ञान
भारत का इतिहास
भारत का स्‍वतंत्रता संग्राम
भारतीय संविधान
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था एवं संस्‍कृति
भारतीय कृषि
वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
जनसंख्‍या
पर्यावरण एवंं नगरीकरण
भारत का भूगोल तथा विश्‍व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
उ0प्र0 की शिक्षा संस्‍कृति‍ और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में वि‍शिष्‍ट जानकारी
उ0प्र0 में राजस्‍व
पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था
मानवाधिकार
आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध

2. समसामयिकी

राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महत्‍व के समसामयिक विषय
विश्‍व में कोरोना
राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय संगठन
विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
साइबर क्राइम
रेल बजट का सामान्‍य बजट में विलय
सिन्‍धु जल समझौता
रियो ओलम्पिक
वस्‍तु एवं सेेवाकर
पुरस्‍कार और सम्‍मान
देश / राजधानी / मुद्राएं
महत्‍वपूर्ण दिवस
अनुसंधान एवं खोज
पुस्‍तक और उनके लेखक
सूचना एवं संचार प्रौद्याेे‍गिकी का मौलिक/ आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्‍यूनिकेशन
इण्‍टरनेट बैकिंग
डिजिटल भुगतान
डिजिटल वालेट

Numerical & Mental Ability Test 

1. गणित

संख्या प्रणाली
सरलीकरण
दशमलव और भिन्‍न
उच्चतम कॉमन फैक्टर और सबसे कम आम कई
अनुपात और अनुपात
प्रतिशत
लाभ और हानि
छूट
साधारण ब्याज
चक्रवृद्धि ब्याज
भागीदारी
औसत
समय और काम
समय और दूरी
टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
मासिक धर्म
अंकगणितीय संगणनाएँ और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
विविध

2. Mental Aptitude test-

तार्किक चित्र
प्रतीक संबंध व्याख्या
धारणा परीक्षण
शब्द गठन परीक्षण
पत्र और संख्या श्रृंखला
शब्द और वर्णमाला सादृश्य
कॉमन सेंस टेस्ट
दिशा सेंस टेस्ट
डेटा की तार्किक व्याख्या
तर्क का बल
निहित अर्थों का निर्धारण करना

मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क क्षमता-

1.कानून और व्यवस्था

सार्वजनिक हित
कानून एवं व्यवस्था
सांप्रदायिक सौहार्द्र
अपराध नियंत्रण
कानून के नियम
अनुकूलन क्षमता
व्यावसायिक जानकारी [बुनियादी स्तर]
पुलिस व्यवस्था
समकालीन पुलिस के मुद्दे और कानून और व्यवस्था
प्रोफेशन में रुचि
मानसिक क्रूरता
अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता
लिंग संवेदनशीलता

बुद्धि / तर्क क्षमता-

संबंध और सादृश्य परीक्षण
प्रसार को खोलना
श्रृंखला समापन टेस्ट
कोडिंग और डिकोडिंग टेस्ट
दिशा सेंस टेस्ट
खून का रिश्ता
वर्णमाला पर आधारित समस्या
टाइम सीक्वेंस टेस्ट
वेन आरेख और चार्ट प्रकार परीक्षण
गणितीय क्षमता परीक्षण
क्रम में व्यवस्था करना

3. Reasoning

समरूपता
समानताएँ
भिन्‍न्‍ता
खाली स्‍थान भरना
समस्या को सुलझाना
विश्लेषण निर्णय
निर्णय लेना
दृश्‍य स्‍‍‍मृति
विभेदन क्षमता
अवलोकन
संबंध
अवधारणा
अंकगणितीय तर्क
मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
अमूर्त विचारों से निपटने की क्षमता

UP Police ASI Physical test details in hindi –

वर्गऊंचाईछाती
पुरुष
जनरल/ओबीसी/एससी168 सेमी79-84 सेमी
अनुसूचित जनजाति160 सेमी77-82 सेमी
महिला
जनरल/ओबीसी/एससी152 सेमीNA
अनुसूचित जनजाति147 सेमीNA
  • जो उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे।
  • उम्मीदवारों को एक विशिष्ट समय अवधि में एक निश्चित दूरी तय करनी होती है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है: –

दौड़ –

पुरुष – 28 मिनट में 4.8 किमी।
महिला – 16 मिनट में 2.4 किमी।

UP Police ASI Syllabus In Hindi 2024 PDF

नीचे दिए गये लिंक से आप UP Police ASI Syllabus PDF प्राप्त कर सकते है-

UP Police ASI Syllabus PDf In Hindi
PAGE NO. – 20 से 22

यह भी पढ़े –

UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi UP Police Syllabus In Hindi
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi UPSSSC PET Syllabus In Hindi Pdf
UP SI Syllabus In Hindi PDFUPPSC Syllabus In Hindi PDF
UP Police ASI Syllabus In Hindi
UP Police ASI Syllabus In Hindi
UP Police ASI Syllabus In Hindi
UP Police ASI Syllabus In Hindi
UP Police ASI Syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UP Police ASI Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे