UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi 2024 PDF

आज हम जानेंगे कि UP Police radio Operator Syllabus In Hindi 2024 pdf, यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे बताने वाले हैं.

UP Police Radio Operator Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UP Police Radio Operator Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical Test
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
क्रमांकविषयअंकसमयावधि
1सामान्य हिंदी100
2विज्ञान / सामान्य ज्ञान100
3संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा100
4मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुध्दिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा100
कुल4002 घंटे 30 मिनट
  • UP Police Radio Operator परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • UP Police Radio Operatorपरीक्षा के लिए कुल अंक 400 हैं।
  • UP Police Radio Operator लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा की अवधि 150 मिनट की है।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/4 (0.25) का प्रावधान है।
  • इस परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा.
  • प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल तक का होगा।

UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi 2024 Pdf हम UPPBPB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य हिंदी-

  • हिंदी और अन्य भातीय भाषाएं
  • हिंदी व्याकरण का ज्ञान
  • हिंदी वर्णमाला
  • तद्भव और तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम और विशेषण
  • क्रिया काल
  • वाच्य
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • संधि
  • विराम चिन्ह
  • मुहावरे और लोकोक्तियों
  • रस
  • छंद
  • अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी रचनाएं
  • हिंदी भाषा में पुरस्कार
  • विविध इत्यादि

सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाये-

  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यायवरण एवं नगरीकरण
  • भारत का भूगोल एवं विश्व का भूगोल
  • प्राकृतिक संसाधन
  • उत्तर प्रदेश शिक्षा संस्कृति प्रथाओं के संबंध में जानकारी
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व
  • पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद
  • भारत और उसके पड़ोसी देश के बीच संबंध
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • विमुद्रीकरण और उसके प्रभाव
  • साइबर क्राइम
  • वस्तु एवं सेवाकर
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश/ राजधानी/ मुद्राएं
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • अनुसंधान एवं खोज
  • पुस्तकें और उनके लेखन
  • सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन इत्यादि
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi

सामान्य विज्ञान-

  • भौतिक जगत तथा मापन
  • शुद्ध गतिकी और गति के नियम
  • कार्य
  • ऊर्जा और शक्ति
  • गुरूत्वाकर्षण
  • स्थिर विद्युतकी
  • वैद्युत विभव
  • विद्युत धारा
  • विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव एवं चुम्बकत्व
  • वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा
  • वैद्युत चुम्बकीय तरंगे इलक्ट्रॉनिक युक्तियां
  • संचार व्यवस्था प्रणाली
  • प्रकाशिकी इत्यादि

मानसिक अभिरुचि / तार्किक परीक्षा-

  • मानसिक अभिरुचि परीक्षा –
  • निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:
  • जनहित
  • कानून एवं शांति व्यवस्था
  • साम्प्रदायिक सद्भाव
  • अपराध नियंत्रण
  • विधि का शासन
  • अनुकूलन की क्षमता
  • व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की)
  • पुलिस प्रणाली
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था
  • व्यवसाय के प्रति रूचि
  • मानसिक दृढ़ता
  • अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता
  • लैंगिक संवेदनशीलता।
  • बुध्दिलब्धि परीक्षा
  • सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण
  • असमान को चिन्हित करना
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न,
  • समय क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना।
  • तार्किक परीक्षा
  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्थान भरना
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण निर्णय
  • निर्णायक क्षमता
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन क्षमता
  • पर्यवेक्षण
  • सम्बन्ध
  • अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता –

  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्या पद्धती
  • महत्तम और लघुत्तम समापवर्तक
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशतता
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साधारण और चक्रवृध्दि ब्याज
  • भागीदारी
  • औसत
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोग
  • मेंसुरेशन
  • अंकगणितीय संगणना और विश्लेषणात्मक कार्य
  • विविध इत्यादि

मानसिक योग्यता परीक्षा-

  • तार्किक आरेख
  • संकेत सम्बन्ध विश्लेषण
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • प्रभावी तर्क
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।

UP Police radio Operator Physical Test Detail-

UP Police radio Operator की लिखित परीक्षा में सफल होते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रमों से गुजरना होगा –

वर्गपुरुष (जनरल/ओबीसी/एससी)पुरुष (एससी)महिला (जनरल/ओबीसी/एससी)महिला (एससी)
लंबाई168 सेमी.160 सेमी.152 सेमी.147 सेमी.
चेस्ट79-85 सेमी.77-82 सेमी.NANA
दौड़28 मिनट में 4.8 किलोमीटर28 मिनट में 4.8 किलोमीटर16 मिनट में 2.4 किलोमीटर16 मिनट में 2.4 किलोमीटर

UP Police Radio Operator Syllabus in hindi 2024 PDF –

आप नीचे दिए लिंक से UP Police Radio Operator Syllabus PDF in hindi कर सकते है जो –

UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi PDF
UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi UP Police Syllabus In Hindi
UP Police Syllabus In Hindi PDFUPSSSC PET Syllabus In Hindi Pdf
UP SI Syllabus In Hindi PDFUPPSC Syllabus In Hindi PDF
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi 2024 PDF
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi 2024 PDF
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi

FAQ-

यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की सैलरी कितनी है?

UP Police Assistant Operator को Salary के रूप में 30,000- 40,000 प्रति माह दिए जाते हैं, वही वार्षिक वेतन लगभग रु 4,20,000/ से रु 4,80,000/-

क्या यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर में नेगेटिव मार्किंग है?

यदि आप गलत उत्तर देते हैं, तो आप 0.25 अंक खो देंगे 

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर का क्या काम होता है?

पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों को काम करना होता है इनका काम पुलिस को किसी भी एरिया से आने वाली कॉल को सुनना और उस एरिया मे तैनात पुलिस को उसके बारे जानकारी देना

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UP Police radio Operator Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे