HP Conductor Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

आज हम जानेंगे कि HP Conductor Syllabus 2023 In Hindi PDF Download से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

HP Conductor Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको HP Conductor Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
S. No.विषयप्रश्न संख्या अंकसमय
1General English1515
2Hindi1515
3General Knowledge4040
6Traffic Rules and Regulations3030
 कुल100100120 मिनट
  • इस परीक्षा का प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव प्रकार का होगा.
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा प्रत्येक प्रश्न पत्र 100 प्रश्न का होगा।
  • Written टेस्ट की समय सीमा 120 मिनट है।
  • गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में 1/4 (.25) अंक काटे जाते है.
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।

HP Conductor Syllabus 2023 In Hindi PDF Download – 

अब हम आपको HP Conductor Syllabus 2023 In Hindi PDF Download के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप HP Conductor Syllabus 2023 In Hindi PDF Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप HPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय राजनीति: भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, संसद, राज्य विधानमंडल, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय, और चुनाव प्रक्रिया, आदि।
  • भारत का भूगोल: भारत का भौतिक, आर्थिक और राजनीतिक भूगोल, साथ ही इसकी जलवायु, मिट्टी, वनस्पति और जल संसाधन
  • भारतीय इतिहास: प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक काल और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था: योजना, मौद्रिक और राजकोषीय नीति, मुद्रास्फीति, बैंकिंग, बीमा
  • सामान्य विज्ञान: भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान।
  • करंट अफेयर्स: देश और दुनिया घटनाएं, सम्मान और पुरस्कार, पुस्तकें और लेखक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आदि।
  • खेल: प्रतियोगिताएं, पुरस्कार, खेल आयोजन।
  • संस्कृति: साहित्य, घटनाएँ, त्यौहार, कलाएँ।
  • हिमाचल प्रदेश का इतिहास
  • हिमाचल प्रदेश का भूगोल
  • हिमाचल प्रदेश का प्रशासन एवं राजनीति

यातायात नियम और विनियम-

  • ट्रैफिक सिग्नल और साइन्स: ट्रैफिक साइन्स और सिग्नल के प्रकार, उनके अर्थ और महत्व।
  • सड़क सुरक्षा कार्य: सड़क सुरक्षा का महत्व, सुरक्षा उपकरण, पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए नियम आदि।
  • यातायात कानून: भारत में यातायात कानून, मोटर वाहन अधिनियम, यातायात अपराध और दंड, आदि।
  • वाहन रखरखाव: वाहन रखरखाव का महत्व, नियमित रखरखाव अनुसूची, मौलिक रखरखाव टिप्स आदि।
  • मोटर वाहन अधिनियम: यातायात नियम और विनियम, बीमा, लाइसेंस, पंजीकरण, प्रदूषण नियंत्रण, आदि।
  • दंड और यातायात अपराध: विभिन्न प्रकार के यातायात अपराध, यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए दंड आदि।
  • प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल: बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन देखभाल, आदि।
HP Conductor syllabus 2023 in hindi PDF download
HP Conductor syllabus 2023 in hindi PDF download

General English-

  • Sentence Correction
  • Improvements
  • Para jumbles
  • Vocabulary
  • Comprehension
  • Cloze Test
  • Noun
  • Spelling Error
  • Tense
  • Narration
  • Preposition
  • Idiom & Phrases
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Models
  • Miscellaneous
  • Active & Passive Voice

सामान्य हिंदी –

  • संधि एवं संधि-विच्छेद
  • पद रचना और पद विग्रह
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • शब्द शुद्धि
  • शब्द युग्म
  • वाक्य शुद्धि
  • शब्दावली
  • वाक्यांश
  • मुहावरे
  • लोकोक्ति

HP Conductor Syllabus 2023 PDF Download-

HP Conductor Syllabus 2023 PDF Download—————- click here

यह भी पढ़े –

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना HP Conductor syllabus 2023 in hindi PDF download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment