LIC ADO Syllabus In Hindi 2024 PDF हिंदी में.

आज हम जानेंगे कि LIC ADO Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download, LIC ADO Pre Exam Syllabus In Hindi, LIC Ado Mains Exam Syllabus In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

LIC ADO exam pattern in hindi-

यदि आप LIC ADO exam के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test Pen And Paper And Also Computer Based
  • Prelims paper
  • mains paper
  • interview
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification

LIC ADO prelims exam pattern in hindi-

विषयप्रश्न की संख्याअंको की संख्यासमय सीमा
Reasoning Ability353520 मिनट
सामान्य गणित353520 मिनट
सामान्य अंग्रेजी303020 मिनट
कुल60 मिनट
  • यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा.

LIC ADO mains exam pattern in hindi-

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
पेपर- II (सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और अंग्रेजी भाषा)5050कुल 120 मिनट
5050
पेपर- III (जीवन बीमा और वित्तीय क्षेत्र के ज्ञान पर विशेष जोर देने के साथ बीमा और वित्तीय विपणन जागरूकता)5050
कुल150150
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
LIC ADO Syllabus In Hindi 2024 PDF download

LIC ADO Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको LIC ADO syllabus in hindi के बारे में बताया है अब हम आपको के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप LIC ADO Syllabus Pdf In Hindi से जुडी सभी जानकारी के लिए आप LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

LIC ADO pre exam Syllabus In Hindi –

अब हम आपको LIC ADO prelims Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

general english –

  • reading comprehension
  • Synonym
  • Antonyms
  • Sentence error and sentence correction.
  • fill in the blanks
  • Sentence Arrangement / Word Arrangement.
  • Comprehension and Clause Test.
  • vocabulary questions
  • paragraph connector
  • paragraph completion
  • paragraph recap
  • paragraph estimation
  • paragraph fillers
  • idioms and proverbs

reasoning and Mental Ability’s-

  • युक्तिवाक्य
  • असमानता
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • खून का रिश्ता
  • दिशा और दूरी
  • आदेश और रैंकिंग
  • इनपुट आउटपुट
  • अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़
  • पहेलि
  • बैठक व्यवस्था समझबूझ कर पढ़ना
  • परीक्षण बंद करें
  • विलोम/पर्यायवाची
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • वाक्यांश प्रतिस्थापन
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • फिलर्स
  • गलती पहचानना

सामान्य गणित –

  • औसत
  • आयु
  • अनुपात और अनुपात
  • को PERCENTAGE
  • लाभ हानि
  • गति, समय और दूरी
  • कार्य समय
  • नाव और धारा
  • अगर-सीआई
  • संभावना
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • साझेदारी
  • मिश्रण और आरोप
  • माप
LIC ADO Syllabus In Hindi 2024 PDF download

lIC ado mains exam syllabus in hindi-

अब हम आपको LIC ADO mains paper Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार के करंट अफेयर्स
  • भारतीय वर्तमान घटनाएँ
  • बैंकिंग जागरूकता
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य ज्ञान भारत का इतिहास
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय राजनीति
  • विज्ञान
  • प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • संस्कृति और बैंकिंग क्षेत्र
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ
  • बीमा के सिद्धांत
  • खेल पर आधारित वर्तमान घटना
  • पुरस्कार और सम्मान,
  • विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • देश, राजधानियाँ, और मुद्राएँ

वित्तीय जागरूकता-

  • बीमा उद्योग
  • नियमन संस्थाये
  • बीमा उद्योग
  • डेरिवेटिव बाजार
  • निजी निवेश
  • प्राथमिक बाजार
  • द्वितीयक बाजार
  • भारतीय वित्तीय बाजार
  • पूंजी बाजार और सरकार
  • शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार
  • मुद्रा बाजार और वित्तीय प्रणाली में उनकी भूमिका
  • म्यूचुअल फंड्स
  • विदेशी मुद्रा इंटरबैंक बाजार का अध्ययन
  • कुछ वित्तीय मध्यस्थों के लिए विशेष क़ानून
  • एफएसडीसी की स्थापना
  • वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन

बीमा विपणन जागरूकता-

  • जीवन बीमा का परिचय और इतिहास
  • सामान्य बीमा का इतिहास
  • बीमा के प्रकार
  • भारतीय बीमा बाजार
  • बीमा करंट अफेयर्स
  • बीमा शर्तों की शब्दावली
  • निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियाँ
  • रोजगार राज्य बीमा योजना (ESIS)
  • बीमा उद्योग से संबंधित संकेताक्षर
  • बीमा लोकपाल
  • बीमा योजनाएँ
  • यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान पब्लिक)
  • सेक्टर बीमा कंपनियों
  • बीमा जागरूकता से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय

LIC ADO Syllabus In Hindi 2024 PDF download-

LIC ADO Syllabus Pdf In Hindi

यह भी पढ़े –

LIC AAO Syllabus In Hindi

FAQ-

एलआईसी अडो सैलरी क्या है

एलआईसी एडीओ कर्मचारी का वेतन निम्नलिखित वेतनमान 35,650-2200(2)-40,050-2595(2)-45,240-2645(17)-90,205 पर आधारित है। 35,650 रुपये मूल वेतन होगा। 2200 रुपये की वृद्धि अगले 2 वर्षों के लिए होगी जिसके बाद यह बढ़कर 40,050 रुपये हो जाएगी

निष्कर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना LIC ADO syllabus in hindi 2023, lIC ado Pre paper syllabus in hindi, lIC ado main paper syllabus in hindi आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.
About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे