SSC MTS Syllabus In Hindi Pdf हिंदी में

आज हम जानेंगे कि SSC MTS Syllabus In Hindi 2024 PDF Download, SSC mTS exam pattern in hindi, एसएससी एमटीएस सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे प्रदान करने वाले है.

इसके साथ हम आपको SSC MTS previous year question paper in hindi pdf Download भी नीचे उपलब्ध कराने वाले है.

SSC MTS exam pattern in hindi –

यदि आप SSC mTS के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • written Test Pen and Paper
  • शारीरिक दक्षता- (havaldar post)
  • दस्तावेज सत्यापन- document Verification

SSC mTS part 1 exam pattern in hindi –

क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1गणित (Numerical And Mathematical Ability)2060
2रीजनिंग (Reasoning Ability And Problem Solving)2060
कुल40 प्रश्न120 अंक45 मिनट

SSC mTS part 2 exam pattern in hindi –

क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1सामान्य अध्ययन (General Awareness)2575
2अंग्रेजी भाषा (English Language And Comprehension)2575
कुल50 प्रश्न150 अंक45 मिनट
  • प्रश्नों के लिए कुल अंक: 100 अंक
  • फिर परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न के रूप में आता है।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक एसएससी द्वारा निर्धारित किया गया है, इसलिए लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न हैं।
  • परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 30 मिनट होनी चाहिए।
  • हालांकि, परीक्षा में दो भाषा विकल्प दिए गए हैं.
  • आवेदक लिखित परीक्षा की भाषा के रूप में या तो हिंदी माध्यम या अंग्रेजी माध्यम चुन सकता है।
  • प्रश्न पत्र भी 4 खंडों में विभाजित है
  • भाग 1 में सामान्य गणित और रीजनिंग है.
  • भाग -2 में सामान्य अध्यन और भाषा ज्ञान इंग्लिश है.

SSC MTS Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSC mTS exam pattern in hindi के बारे में बताया है अब हम आपको SSC MTS Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप SSC MTS Syllabus In Hindi 2024 PDF Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाये-

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • पुरस्कार-विजेता पुस्तकें
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
  • करंट अफेयर्स, विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • पुरस्कार और सम्मान आदि।

गणित-

  • नंबर सिस्टम
  • एचसीएफ / एलसीएम
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम आदि।
SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
SSC MTS Syllabus In Hindi PDF Download

सामान्य हिंदी –

  • उपसर्ग
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • संधि और संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • समास, संज्ञा
  • विलोम शब्द
  • शब्द-युग्म
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • वाक्य-शुद्धि
  • वाच्य, क्रिया
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • शब्द-शुद्धि
  • हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

सामान्य अंग्रेजी-

  • English Grammar (Parts Of Speech)
  • Articles,
  • Singular-Plural, Degree Of Comparison)
  • Sentence Structure
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Antonyms & Synonyms
  • Error Spotting
  • Subject Verb Agreements
  • Phrase Replacements
  • Fill In The Blanks
  • Idioms And Phrase
  • Spellings
  • One Word Substitution
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test, Etc

Reasoning – Mental Ability-

  • Non -Verbal Series
  • Space Visualization
  • Visual Memory
  • Analysis
  • Judgment
  • Observation
  • Figure Classification
  • Arithmetical Computation
  • Arithmetical Number Series
  • Discriminating Observation
  • Relationship Concepts
  • Similarities & Differences
  • Space Visualization
  • Problem-Solving
  • Decision Making.

SSC mTS Havaldar Physical Test In Hindi-

SSC MTS Written टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो SSC सिलेक्शन सेंटर (SSC) में आयोजित किया जाता है।

शारीरिक दक्षतापुरुषमहिला
वाकिंग (दौड़)1600 मीटर 15 मिनट में 1 किलोमीटर 20 मिनट में
लंबाईपुरुष – 157.5 सेमीमहिला – 152 सेमी
चेस्ट (छाती)केवल पुरुष – 81-86 सेमीNA

SSC MTS Syllabus In Hindi 2024 PDF Download-

एसएससी एमटीएस सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में
SSC MTS Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download

यह भी पढ़े –

SSC JE Syllabus In Hindi Pdf DownloadSSC CGL Syllabus Pdf In Hindi
SSC Stenographer Syllabus In Hindi Pdf DownloadSSC JHT Syllabus In Hindi Pdf Download
SSC Chsl Syllabus Pdf In Hindi SSC GD Constable Syllabus Pdf In Hindi.
SSS Selection Post Syllabus In Hindi Pdf DownloadSSC CPO SI Syllabus In Hindi
SSC MTS Syllabus 2023 Pdf
SSC MTS Syllabus In Hindi 2024 PDF Download
SSC MTS Syllabus In Hindi 2024 PDF Download

FAQ-

SSC MTS में क्या क्या सिलेबस है?

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस

SSC MTS में कितने पेपर होते हैं?

इस परीक्षा में केवल एक पेपर होगा। 

SSC MTS का काम क्या होता है?

 सभी उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई और माली आदि पदों पर कार्य करना होता है

SSC MTS में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 75 से 80 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 72 से 77 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 69 से 74 मार्क्स और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 से 6

SSC MTS का वेतन कितना है?

 वेतनमान 5200-20200 रुपये के पे बैंड में 18000-22000 रुपये प्रति माह होगा. एसएससी एमटीएस पद पर मूल वेतन 18000 रुपये होगा.

SSC MTS की आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 या 27 वर्ष होनी चाहिए

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना SSC MTS Syllabus In Hindi 2024 PDF Download आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment