SSC CHSL Syllabus In Hindi 2024 PDF Download

आज हम जानेंगे कि SSC CHSL Syllabus In Hindi 2024 PDF Download | एसएससी सीएचएसएल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे प्रदान कराने वाले हैं.

sSC cHSL Exam pattern in hindi-

अब हम आपको sSC cHSL Exam pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

टीयरप्रकारपरीक्षा का मोड
टीयर- Iऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीयऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित
टीयर- IIटियर ll परीक्षाकम्प्यूटर आधारित परीक्षा
टीयर- IIIस्किल टेस्ट/ कम्प्यूटर स्किल टेस्टयोग्यता के अनुसार

sSC cHSL Tier 1 Exam pattern in hindi-

श्रेणीविषयप्रश्नो की संख्याअंकसमयावधि
1सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण2550
2सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स2550
3सामान्य गणित2550
4सामान्य अंग्रेजी25501 घण्टे
कुल100200
  • इसके प्रशन प्रत्र में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • जिसकी समय सीमा आपको 1 घण्टे यानी 60 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन पेपर और पेपर के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है।
  • इसका प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
  • इस प्रश्न पत्र कुल 100 प्रश्न 200 अंक के होते हैं।

sSC cHSL Tier 2 Exam pattern in hindi-

SSC CHSL Syllabus In Hindi

sSC cHSL syllabus in hindi 2024-

अब तक हमने आपको SSC chsl Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको sएसएससी सीएचएसएल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप sSC chsl syllabus in hindi 2024 pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाये-

भारतीय इतिहास प्राचीन पर आधारित ,
मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास।
विषयों में शामिल हैं वैदिक संस्कृति,
हड़प्पा सभ्यता,
महत्वपूर्ण प्राचीन मंदिर और संस्थान,
मध्यकालीन भारत, और महत्वपूर्ण प्रणालियाँ और
भारत का स्वतंत्रता आंदोलन और नेता।

SSC CHSL Reasoning Syllabus-

संख्या श्रृंखला
एम्बेडेड आकृति
सामाजिक बुद्धिमत्ता
कोडिंग और डी-कोडिंग
संख्यात्मक संक्रिया
सिमेंटिक सादृश्यता
प्रतीकात्मक संक्रियाएं
प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्यता
चित्रात्मक सादृश्यता
आरेख श्रृंखला
क्रिटिकल थिंकिंग
प्रश्न हल करना
भावनात्मक बुद्धिमत्ता
शब्द निर्माण
स्पेस ओरिएंटेशन और सिमेंटिक वर्गीकरण
वेन आरेख
प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
निष्कर्ष निकालना
चित्रात्मक वर्गीकरण
छिद्रित संबंधी/ पैटर्न- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
सिमेंटिक सीरीज
फिगर पैटर्नफोल्डिंग और पूर्णता

SSC CHSL Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

SSC CHSL अंग्रेजी सिलेबस –

Spot the Error
Fill in the Blanks
Synonyms/ Homonyms,
Antonyms
Spellings/ Detecting mis-spelt words
Idioms & Phrases
One word substitution
Improvement of Sentences
Active/ Passive Voice of Verbs,
Conversion into Direct/ Indirect narration
Shuffling of Sentence parts,
Shuffling of Sentences in a passage
Cloze Passage, Comprehension Passage, 

SSC CHSL Math’s syllabus-

संख्या पध्दति
पूर्ण संख्या की गणना
दशमलव और भिन्न
संख्याओं के बीच संबंध।
अंकगणितीय संक्रियाएं
प्रतिशत
अनुपात और समानुपात
वर्गमूल
औसत
ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)
लाभ और हानि
छूट, साझेदारी व्यवसाय
मिश्रण और सम्मिश्रण
समय और दूरी
समय और कार्य।
प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित
त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समरूपता
वृत्त और उसकी जीवाएँ
स्पर्शरेखाएँ
वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।
त्रिभुज
चतुर्भुज,
नियमित बहुभुज,
वृत्त,
लंब प्रिज्म,
लंब वृत्तीय शंकु,
लंब वृत्तीय बेलन,
गोला,
अर्धगोला,
आयताकार समांतर चतुर्भुज,
त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला लंब
पिरामिड।
त्रिकोणमितीय अनुपात
पूरक कोण
ऊंचाई और दूरी (केवल साधारण प्रश्न)
सांख्यिकी और प्रायिकता
तालिकाओं और ग्राफ का उपयोग
हिस्टोग्राम
आवृत्ति बहुभुज
बार-आरेख
पाई-चार्ट
केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
माध्य
माध्यिका
बहुलक
मानक विचलन
सरल प्रायिकताओं की गणना

sSC CHSL कंप्यूटर ज्ञान सिलेबस-

कंप्यूटर का संगठन,
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू),
इनपुट/आउटपुट डिवाइस,
कंप्यूटर मेमोरी,
मेमोरी ऑर्गनाइजेशन,
बैक-अप डिवाइस,
पोर्ट्स, विंडोज एक्सप्लोरर,
कीबोर्ड शॉर्टकट.
सॉफ्टवेर: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस –
MS वर्ड, MS एक्सेल और पावर प्वाइंट आदि
इंटरनेट और ई-मेल के साथ काम करना:
वेब ब्राउजिंग और सर्चिंग,
डाउनलोडिंग और अपलोडिंग
ई-मेल अकाउंट का प्रबंधन,
ई-बैंकिंग.
नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा की मूल बातें:
नेटवर्किंग उपकरण और प्रोटोकॉल,
नेटवर्क और सूचना सुरक्षा खतरे (जैसे हैकिंग, वायरस, वर्म्स, ट्रोजन आदि)

SSC CHSL typing test details-

SSL CHSL EXAM QUALIFY करने के बाद आपको SSC CHSL 2022 का टियर III एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग नेचर का होगा। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता टियर I और टियर II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी।

यहा पर दो पोस्ट के वारे टाइपिंग टेस्ट दिया जाता है –

for DATA ENTRY OPERATOR –

कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 की डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड। गति का निर्धारण दिए गए मार्ग के अनुसार शब्दों/कुंजी अवसादों की सही प्रविष्टि के आधार पर किया जाएगा।
TIME DURATION समय- सीमा
इस टाइपिंग टेस्ट का समय- टेस्ट 15 मिनट का होगा और अंग्रेजी में मुद्रित सामग्री जिसमें लगभग 2000-2200 की-डिप्रेशन शामिल हैं, प्रत्येक उम्मीदवार को दिया जाएगा जो परीक्षण कंप्यूटर में इसे दर्ज करेगा।

For LDC And JSA In पोस्ट ऑफिस और सचिवायलय-

SSL CHSL EXAM QUALIFY करने के बाद आपको SSC CHSL 2022 का टियर III एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट होगा दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों/की-डिप्रेशनों की सही प्रविष्टि के आधार पर प्रति घंटे 10500 की डिप्रेशन की स्पीड तय की जाएगी।
TIME DURATION समय- सीमा
इस टाइपिंग टेस्ट 15 मिनट का होगा और प्रत्येक उम्मीदवार को अंग्रेजी में मुद्रित सामग्री जिसमें लगभग 9000 की-डिप्रेशन / घंटा होगा, जो परीक्षण कंप्यूटर में इसे दर्ज करेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

SSC CHSL Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

नीचे दिए गये लिंक से SSC CHSL Syllabus In Hindi PDF Download कर सकते हो –

SSC CHSL Syllabus In Hindi 2024 PDF Download
PAGE NO. – 18 से

यह भी पढ़े –

SSC CPO SI Syllabus In Hindi 2024 pdf downloadSSC CGL Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2024 pdf downloadSSC GD Syllabus In Hindi 2024 pdf download
SSS Selection Post Syllabus In Hindi 2024 Pdf DownloadSSC JHT Syllabus In Hindi 2024 pdf Download
SSC MTS Havaldar Syllabus In Hindi 2024 pdf downloadSSC JE Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
SSC CHSL Syllabus In Hindi 2024 PDF Download
SSC CHSL Syllabus In Hindi 2024 PDF Download

FAQ-

CHSL का सिलेबस क्या है?

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे जाते है.

SSC CHSL में कितने मार्क्स चाहिए?

SSC CHSL में उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि टियर -2 परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में योग्यता तैयार करेगी।

CHSL की सैलरी कितनी होती है?

वेतनमान 25,500 रुपये से 81,100 रुपये है

SSC CHSL में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

SSC CHSL 2022 के एग्जाम में 1/3 का नेगेटिव मार्किंग होता है

सीएचएसएल में कितने पेपर होते हैं?

सएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम की टीयर 1 और Tier 2 दो पेपर होते है जो की इन विषय से प्रश्न पूछे जाते है- अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना sSC chsl syllabus in hindi 2024, SSC CHSL typing test details आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment