SSC JHT Syllabus In Hindi 2024 pdf

आज हम जानेंगे कि SSC JHT Syllabus In Hindi 2024 PDF, SSC Junior Hindi Translator Syllabus In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

SSC JHT Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको SSC JHT Exam Pattern In Hindi के बारे ने बताने वाले है जिसमे यह पैटर्न होगा-

  • computer Based Written Test (लिखित परीक्षा)
  • Paper-1
  • Paper-2
  • Interview (साक्षात्कार)
पेपर विषयप्रश्नों/अंकों की संख्यासमय अवधि
पेपर- I
(वस्तुनिष्ठ प्रकार)
(i) सामान्य हिंदी
(ii) सामान्य अंग्रेजी
(i) 100 प्रश्न/100 अंक
(ii) 100 प्रश्न/100 अंक
2 घंटे
पेपर- II
(पारंपरिक प्रकार)
अनुवाद एवं निबंध200 अंक2 घंटे

SSC JHT paper 1 Exam Pattern In Hindi-

पेपरविषयप्रश्नों की संख्या समय अवधि
पेपर 1सामान्य हिन्दी1002 घंटे
सामान्य अंग्रेजी100
कुल200 प्रश्न2 घंटे
  • पेपर- I में कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न होंगे।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में 100-100 अंकों के दो सेक्शन होंगे।
  • अभ्यर्थियों को पूरा पेपर 2 घंटे में पूरा करना होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

SSC JHT paper 2 Exam Pattern In Hindi-

पेपरविषयप्रश्नों की संख्यासमय अवधि
पेपर 2अनुवाद22 घंटे
निबंध लेखन2
कुल4 प्रश्न2 घंटे
  • पेपर II में दो खंड होते हैं, अनुवाद और निबंध लेखन।
  • अनुवाद वाले भाग में,दो प्रश्न होंगे,
  • एक हिंदी से अंग्रेजी में दिए गए गद्यांश के अनुवाद के लिए होगा और इसके विपरीत।
  • निबंध वाले भाग में भी 2 प्रश्न होंगे।
  • इस भाग में, उम्मीदवारों को 2 निबंध लिखने होंगे एक अंग्रेजी में और दूसरा हिंदी में।
  • इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय है।

SSC JHT Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको SSC JHT Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको SSC JHT Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप SSC JHT Syllabus In Hindi 2024 से जुडी सभी जानकारी के लिए आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

SSC Junior Hindi Translator Syllabus In Hindi –

SSC JHT paper 1 Syllabus In Hindi –

अब हम आपको SSC JHT paper 1 Syllabus In Hindi 2024 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

सामान्य हिंदी –
समास,
संधि,
क्रिया,
व्यंजन,
आदि विषयों के अलावा,
हिंदी पर्यायवाची,
हिंदी वाक्यांश / मुहवारे,
हिंदी की समझ,
हिंदी ज्ञान 
सामान्य अंग्रेजी-
English Grammar,
Unseen Passages, 
Comprehension, 
Sentence Completion and Structure,
Vocabulary,
Articles,
Tenses, 
Spelling Test,
Synonyms 
antonyms
SSC JHT Syllabus In Hindi

SSC JHT paper 2 Syllabus In Hindi –

अनुवाद के लिए दो अनुच्छेद ,
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए
अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए एक अनुच्छेद
हिंदी और अंग्रेजी दोनों में एक-एक निबंध
निबंध परीक्षा में शामिल विषय होंगे:-
पैराग्राफ का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद
पैराग्राफ का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद
अंग्रेजी में निबंध
हिंदी में निबंध

SSC JHT Syllabus In Hindi 2024 pdf –

आप नीचे दिए लिंक से ssc जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सिलेबस प्राप्त कर सकते है –

SSC JHT Syllabus pdf in hindi
Page No- 14, 15
यह भी पढ़े –
SSC CGL Syllabus In Hindi pdfSSC CPO SI Syllabus In Hindi pdf
SSC Chsl Syllabus In Hindi pdfSSC MTS Syllabus In Hindi pdf
SSC GD Syllabus In Hindi pdfSSS Selection Post Syllabus In Hindi Pdf
SSC Junior Hindi Translator Syllabus In Hindi
SSC JHT Syllabus In Hindi pdf

FAQ-

SSC JHT का सिलेबस क्या है.

SSC JHT का सिलेबस का इसमें दो पेपर होते है जिसमे पेपर 1 में सामान्य हिदी और सामान्य अग्रेजी और पेपर 2 में अनुवाद और निबंध के बारे में पुचा जाता है.

SSC Junior hindi translator Exam कितने अंको का होता है.

यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में 100-100 अंकों के दो सेक्शन होंगे।

SSC JHT exam में Negative marking कितनी होती है.

SSC JHT exam में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना SSC Junior Hindi Translator Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे