UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | यूपी पीसीएस प्री परीक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

UPPSC pre Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UPPSC pre Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  • Written Test (Objective)
  • Prelims
परीक्षा का नामपरीक्षा का प्रकार/समयअंकसमय
UPPSC PRE PAPERपेपर 1: सामान्य अध्ययन I
पेपर 2: सामान्य अध्ययन II (CSAT)
पेपर 1: 150 प्रश्न 
पेपर 2: 100 प्रश्न
120 मिनट
120 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल पेपर 1: सामान्य अध्ययन I में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर 2: सामान्य अध्ययन II (CSAT) 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • ध्यान दे की परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।

UPPSC pre Syllabus In Hindi –

अब हम आपको UPPSC pre Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप UPPSC pre Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

UPPSC pre paper 1 Syllabus In Hindi-

सामान्य अध्ययन पेपर -I

  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायें
  • राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक
  • घटनाओं पर अभ्यर्थियों को जानकारी रखनी होगी।
  • भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन इतिहास के अन्तर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक,
  • आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के

भारत एवं विश्व का भूगोल-

  • भारत एवं विश्व का भौतिक,
  • सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल,
  • विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी
  • भारत का भूगोल के अन्तर्गत देश के भौतिक,
  • सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल

भारतीय राजनीति एवं शासन –

  • संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति आधिकारिक
  • प्रकरण
  • भारतीय राज्य व्यवस्था,
  • अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अन्तर्गत देश के पंचायती राज तथा
  • सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान
  • भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं
  • भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे।
  • आर्थिक एवं सामाजिक विकास सतत विकास,
  • गरीबी अन्तर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के |
  • इनिशियेटिव
  • अभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या,
  • पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं
  • तथा उनके सम्बन्धों के परिप्रेक्ष्य में किया जायेगा ।
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी सम्बन्धी सामान्य विषय जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन

सामान्य विज्ञान-

  • विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध
  • जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है,
  • जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।
UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2023

UPPSC pre paper 2 Syllabus In Hindi –

सामान्य अध्ययन पेपर -II

अंकगणित-
  • संख्या पद्धति,
  • प्राकृतिक,
  • पूर्णांक,
  • परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्यायें,
  • पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्यायें पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य
  • औसत अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत लाभ-हानि
  • ब्याज- साधारण एवं चक्रवृद्धि
  • काम तथा समय चाल समय तथा दूरी।
बीजगणित-
  • बहुपद के गुणनखण्ड,
  • बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य एवं उनमें सम्बन्ध,
  • शेषफल प्रमेय,
  • सरल युगपत समीकरण,
  • द्विघात समीकरण।
  • समुच्चय सिद्धान्तः
  • समुच्चय,
  • उप समुच्चय,
  • उचित उपसमुच्चय,
  • रिक्त समुच्चय,
  • समुच्चयों के बीच संक्रियायें (संघ, प्रतिछेद, अन्तर, समिमित अन्तर),
  • बेन – आरेख
  • रेखागणित त्रिभुज,
  • आयत, वर्ग,
  • समलम्ब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण सम्बन्धी प्रमेय उनके क्षेत्रफल, तथा परिमाप।
  • गोला,
  • समकोणीय वृत्ताकार बेलन,
  • समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा धन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल
  • सांख्यिकी आंकड़ों का संग्रह आंकड़ों का वर्गीकरण,
  • बारम्बारता, बारम्बारता बंटन,
  • सारणीयन,
  • संचयी बारम्बारता आंकड़ों का निरूपण,
  • दण्डचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र,
  • बारम्बारता बहुभुज,
  • संचयी बारम्बारता वक्र,
  • केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक

General English –

  • Comprehension
  • Active Voice And Passive Voice
  • Parts Of Speech
  • Transformation Of Sentences
  • Direct And Indirect Speech
  • Punctuation And Spellings
  • Words Meanings
  • Vocabulary & Usage 9. Idioms And Phrases
  • Fill In The Blanks

सामान्य हिन्दी –

  • हिन्दी वर्णमाला,
  • विराम चिन्ह
  • शब्द रचना,
  • वाक्य रचना,
  • अर्थ शब्द-रूप
  • संधि, समास
  • क्रियायें
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार )
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
  • उ0प्र0 की मुख्य बोलियाँ

UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

UPPSC PCS Pre Syllabus In Hindi 2024 Pdf DownloadClick Here Official
UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

यह भी पढ़े –

UP VDO Syllabus In Hindi UPPSC AE Syllabus In Hindi
UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi UPSSSC Mukhya Sevika Syllabus In Hindi
UP Police Syllabus In Hindi PDFUP SI Syllabus In Hindi PDF हिंदी में
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi UP Police Jail Warder Syllabus In Hindi
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi (UPSSSC) UP Lekhpal Syllabus In Hindi
UPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi UP B Ed Syllabus In Hindi PDF

FAQ-

यूपीपीसीएस का क्या सिलेबस है?

साहित्य और संस्कृति सामाजिक क्षेत्र राजनैतिक क्षेत्र
विज्ञान पर्यावरण और प्रौद्योगिकी आर्थिक क्षेत्र कृषि उद्योग एवं व्यापार
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम प्राकृतिक आपदाएं भू-स्खलन भूकम्प, बाढ़, सूखा, आदि राष्ट्रीय विकास योजनाएं एवं परियोजनाएं

यूपीपीसीएस में कुल कितने पेपर होते हैं?

PRE में दो पेपर और मुख्य परीक्षा में अब 8 अनिवार्य पेपर हैं

यूपीपीसीएस का वेतन कितना होता है?

यूपीपीएससी पीसीएस अधिकारी का वेतन 56,100 / – रुपये से 1,32,000 / – रुपये (वेतन स्तर 10 पर) के बीच होता है।

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UPPSC Pre Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.