UPPSC Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि UPPSC Syllabus In Hindi 2024 Pdf, UPPSC Pre Syllabus In Hindi, UPPSC Mains Syllabus In Hindi के बारे में आपको बताने वाले हैं.

Table of Contents

UPPSC Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको UPPSC exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  • Written Test (Objective)
  • prelims
  • mains (descriptive)
  • interview (साक्षात्कार)
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification
परीक्षा का नामपरीक्षा का प्रकार/समयअंक
UPPSC PRE PAPERपेपर 1: सामान्य अध्ययन I
पेपर 2: सामान्य अध्ययन II (CSAT)
*पेपर 1: 150 प्रश्न *पेपर 2: 100 प्रश्न
UPPSC MAINSसामान्य हिंदी निबंध सामान्य अध्ययन I सामान्य अध्ययन II सामान्य अध्ययन III सामान्य अध्ययन IV वैकल्पिक विषय – पेपर 1 वैकल्पिक विषय – पेपर 2*सामान्य हिंदी – 150 अंक *निबंध – 150 अंक *सभी सामान्य अध्ययन के पेपर और वैकल्पिक विषय के पेपर 200-200 अंकों के होंगे *कुल – 1500 अंक
UPPSC INTERVIEWव्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार100 अंक
  • पेपर I पेपर II, दोनों प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) के साथ प्रत्येक पेपर 200 अंकों के होंगे। परीक्षा दिन आयोजित होगी, तथा दोनों पेपरों की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33% की नेगेटिव मार्किंग होगी
  • जैसे, यदि किसी प्रश्न के लिए आवंटित अधिकतम अंक 2 है, तो इसका गलत उत्तर देने पर 0.66 अंक काट लिया जाएगा
  • प्रश्न को खाली छोड़ने के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • पेपर 2 UPPCS / PCS प्री पेपर में एक क्वालिफाइंग पेपर है, जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना होगा।
UPPSC syllabus in hindi
UPPSC syllabus in hindi

UPPSC syllabus in hindi 2024 –

अब हम आपको UPPSC syllabus in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप UPPSC Syllabus In Hindi 2024 PDF, UPPSC Pre syllabus in hindi, UPPSC mains syllabus in hindi से जुडी सभी जानकारी के लिए आप UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

UPPSC Pre Syllabus in hindi –

अब हम आपको UPPSC Pre Syllabus in hindi 2024 के बारे में बताने वाले है-

सामान्य अध्ययन पेपर -i

  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायें
  • राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक
  • घटनाओं पर अभ्यर्थियों को जानकारी रखनी होगी।
  • भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन इतिहास के अन्तर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक,
  • आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के

भारत एवं विश्व का भूगोल-

  • भारत एवं विश्व का भौतिक,
  • सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल,
  • विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी
  • भारत का भूगोल के अन्तर्गत देश के भौतिक,
  • सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल

भारतीय राजनीति एवं शासन –

  • संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति आधिकारिक
  • प्रकरण
  • भारतीय राज्य व्यवस्था,
  • अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अन्तर्गत देश के पंचायती राज तथा
  • सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान
  • भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं
  • भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे।
  • आर्थिक एवं सामाजिक विकास सतत विकास,
  • गरीबी अन्तर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के |
  • इनिशियेटिव
  • अभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या,
  • पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं
  • तथा उनके सम्बन्धों के परिप्रेक्ष्य में किया जायेगा ।
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी सम्बन्धी सामान्य विषय जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन

सामान्य विज्ञान-

  • विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध
  • जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है,
  • जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।
UPPSC syllabus in hindi  pDF
UPPSC syllabus in hindi

सामान्य अध्ययन पेपर -II

अंकगणित-
  • संख्या पद्धति,
  • प्राकृतिक,
  • पूर्णांक,
  • परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्यायें,
  • पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्यायें पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य
  • औसत अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत लाभ-हानि
  • ब्याज- साधारण एवं चक्रवृद्धि
  • काम तथा समय चाल समय तथा दूरी।
बीजगणित-
  • बहुपद के गुणनखण्ड,
  • बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य एवं उनमें सम्बन्ध,
  • शेषफल प्रमेय,
  • सरल युगपत समीकरण,
  • द्विघात समीकरण।
  • समुच्चय सिद्धान्तः
  • समुच्चय,
  • उप समुच्चय,
  • उचित उपसमुच्चय,
  • रिक्त समुच्चय,
  • समुच्चयों के बीच संक्रियायें (संघ, प्रतिछेद, अन्तर, समिमित अन्तर),
  • बेन – आरेख
  • रेखागणित त्रिभुज,
  • आयत, वर्ग,
  • समलम्ब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण सम्बन्धी प्रमेय उनके क्षेत्रफल, तथा परिमाप।
  • गोला,
  • समकोणीय वृत्ताकार बेलन,
  • समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा धन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल
  • सांख्यिकी आंकड़ों का संग्रह आंकड़ों का वर्गीकरण,
  • बारम्बारता, बारम्बारता बंटन,
  • सारणीयन,
  • संचयी बारम्बारता आंकड़ों का निरूपण,
  • दण्डचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र,
  • बारम्बारता बहुभुज,
  • संचयी बारम्बारता वक्र,
  • केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक

General English –

  • Comprehension
  • Active Voice and Passive Voice
  • Parts of Speech
  • Transformation of Sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Punctuation and Spellings
  • Words meanings
  • Vocabulary & Usage 9. Idioms and Phrases
  • Fill in the Blanks

सामान्य हिन्दी –

  • हिन्दी वर्णमाला,
  • विराम चिन्ह
  • शब्द रचना,
  • वाक्य रचना,
  • अर्थ शब्द-रूप
  • संधि, समास
  • क्रियायें
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार )
  • वर्तनी
  • अर्थबोध
  • हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
  • उ0प्र0 की मुख्य बोलियाँ

UPPSC Mains Syllabus In hindi 2024:-

अब तक हमने आपको UPPSC Pre syllabus in hindi के बारे में बताया है और अब हम uPPSC mains syllabus in hindi के बारे में आपको बताने वाले है-

विषयकुलअंक
पेपर अनिवार्य भारतीय भाषा300
पेपर बी: अंग्रेजी300
पेपर I: निबंध250
पेपर II: सामान्य अध्ययन I250
पेपर III: सामान्य अध्ययन II250
पेपर IV: सामान्य अध्ययन III250
पेपर V: सामान्य अध्ययन IV250
पेपर VI: वैकल्पिक I250
पेपर VII: वैकल्पिक II250
सबटोटल (लिखित परीक्षा)1750
व्यक्तित्व परिक्षण (Personality Test)वैकल्पिक II275
कुल योग2025

Paper-I – सामान्य हिन्दी

  • दिये हुए गद्य खण्ड का अवबोध एवं प्रश्नोत्तर।
  • संक्षेपण।
  • सरकारी एवं अर्ध-सरकारी पत्र लेखन, तार लेखन, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, परिपत्र।
  • शब्द ज्ञान एवं प्रयोग।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग,
  • विलोम शब्द,
  • वाक्यांश के लिए एकशब्द,
  • वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि,
  • लोकोक्ति एवं मुहावरे।

Paper – 2- निबंध लेखन

  • इस प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों को तीन निबंध लिखने होते हैं।
  • यानि इसमें तीन खंड होते हैं और प्रत्येक खंड से एक-एक विषय पर लगभग 700 शब्दों में तीन निबंध लिखने होंगे।
  • तीनों खंडों में निम्नलिखित विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे और छात्रों को उनपर एक-एक निबंध लिखना होता है।

खंड (क) : (i) साहित्य और संस्कृति (ii) सामाजिक क्षेत्र और (iii) राजनैतिक क्षेत्र ।
खंड (ख) : (i) विज्ञान, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी (ii) आर्थिक क्षेत्र और (iii) कृषि, उद्योग एवं व्यापार।
खंड (ग) : (i) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम (ii) प्राकृतिक आपदाएं, भू-स्खलन, भूकंप, बाढ़, सूखा आदि (iii) राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम एवं परियोजनाएँ।

Paper-3 – सामान्य अध्ययन- I

  • भारतीय संस्कृति के इतिहास में प्राचीन काल से आधुनिक काल तक के कला प्रारूप, साहित्य एवं वास्तुकला के महत्वपूर्ण पहलू।
  • आधुनिक भारतीय इतिहास (1757 ई0 से 1947 ई0 तक) – महत्वपूर्ण घटनाएं, व्यक्तित्व एवं समस्याएं इत्यादि।
  • स्वतंत्रता संग्राम- इसके विभिन्‍न चरण और देश के विभिन्‍न भागों से इसमें अपना योगदान देने वाले महत्वपूर्ण व्यक्ति और उनका योगदान।
  • स्वतंत्रता के पश्चात्‌ देश के अंदर एकीकरण और पुनर्गठन (1965 ई0 तक)।
  • विश्व के इतिहास में 8 वीं सदी से बीसवीं सदी के मध्य तक की घटनाएं जैसे फ्रांसीसी क्रान्ति 1789, औद्योगिक क्रांति,
  • विश्व युद्ध,
  • राष्ट्रीय सीमाओं का पुनः सीमांकन, उपनिवेशवाद, उपनिवेशवाद की समाप्ति, राजनीतिक दर्शन शास्त्र जैसे साम्यवाद, पूँजीवाद, समाजवाद, नाजीवाद, फासीवाद इत्यादि के रूप और समाज पर उनके प्रभाव
  • भारतीय समाज और संस्कृति की मुख्य विशेषताएं।
  • महिलाओं की समाज और महिला-संगठनों में भूमिका, जनसंख्या तथा सम्बद्ध समस्याएं, गरीबी और विकासात्मक विषय, शहरीकरण, उनकी समस्याएं और उनके रक्षोपाय।
  • उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण का अभिप्राय और उनका भारतीय समाज के अर्थ व्यवस्था, राज्य व्यवस्था और समाज संरचना पर प्रभाव।
  • सामाजिक सशक्तीकरण, साम्प्रदायिकता, क्षेत्रवाद और धर्मनिरपेक्षता
  • विश्व के प्रमुख प्राकृतिक संसाधनों का वितरण- जल, मिट्टियाँ एवं वन, दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया में (भारत के विशेष संदर्भ में)।
  • भौतिक भूगोल की प्रमुख विशिष्टताएं- भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी क्रियाएँ, चक्रवात, समुद्री जल धाराएं . पवन एवं हिम सरिताएं।
  • भारत के सामुद्रिक संसाधन एवं उनकी संभाव्यता।
  • मानव प्रवास- विश्व की शरणार्थी समस्या – भारत-उपमहाद्वीप के संदर्भ में।
  • सीमान्त तथा सीमांए – भारत उप-महाद्वीप के संदर्भ में।
  • जनसंख्या एवं अधिवास- प्रकार एवं प्रतिरूप, नगरीकरण, स्मार्ट नगर एवं स्मार्ट ग्राम
  • उत्तर प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, कला, साहित्य, वास्तुकला, त्योहार, लोक-नृत्य साहित्य, प्रादेशिक भाषाएं, धरोहरें, सामाजिक रीति-रिवाज एवं पर्यटन के बारे में विशेष ज्ञान जरूरी है।
  • उत्तर प्रदेश के भूगोल जैसे मानव एवं प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टियॉं, वन वन्य-जीव, खदान और खनिज, सिंचाई के स्रोत आदि के बारे में विशेष ज्ञान।

Paper-4 – सामान्य अध्ययन- II

  • भारतीय संविधान- ऐतिहासिक आधार, विकास, विशेषताएं, संशोधन, महत्वपूर्ण प्रावधान तथा आधारभूत संरचना। संविधान के आधारभूत प्रावधानों के विकास में उच्चतम न्यायालय की भूमिका।
  • संघ एवं राज्यों के कार्य तथा उत्तरदायित्व, संघीय ढांचे से संबंधित विषय एवं चुनौतियां, स्थानीय स्तर पर शक्तियों और वित्त का हस्तांतरण और उसकी चुनौतियां।
  • केन्द्र-राज्य वित्तीय सम्बन्धों में वित्त आयोग की भूमिका।
  • शक्तियों का पृथक्करण, विवाद निवारण तंत्र तथा संस्थाएं। वैकल्पिक विवाद निवारण तंत्रों का उदय एवं उनका प्रयोग।
  • भारतीय संवैधानिक योजना की अन्य प्रमुख लोकतांत्रिक देशों के साथ तुलना।
  • संसद और राज्य विधायिका- संरचना, कार्य, कार्य-संचालन, शक्तियाँ एवं विशेषाधिकार तथा संबंधित विषय।
  • कार्यपालिका और न्यायपालिका की संरचना, संगठन और कार्य- सरकार के मंत्रालय एवं विभाग, प्रभावक समूह और औपचारिक / अनौपचारिक संघ तथा शासन प्रणाली में उनकी भूमिका। जनहित वाद (पी0आई0एल0०)।
  • जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की मुख्य विशेषताएं।
  • विभिन्‍न संवैधानिक पदों पर नियुक्ति, शक्तियाँ, कार्य तथा उनके उत्तरदायित्व
  • सांविधिक, विनियामक और विभिन्‍न अर्ध-न्यायिक निकाय, नीति आयोग समेत- उनकी विशेषताएं एवं कार्यभाग।
  • सरकारी नीतियों और विभिन्‍न क्षेत्रों में विकास के लिए हस्तक्षेप, उनके अभिकल्पन तथा कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न विषय एवं सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आई0सी0टी0)।
  • विकास प्रक्रियाएं-गैर सरकारी सगंठनों की भूमिका, स्वयं सहायता समूह, विभिन्‍न समूह एवं संघ, अभिदाता, सहायतार्थ संस्थाएं, संस्थागत एवं अन्य अंशधारक
  • केन्द्र एवं राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और इन योजनाओं का कार्य- निष्पादन, इन अति संवेदनशील वर्गो की रक्षा एवं बेहतरी के लिए गठित तंत्र, विधि, संस्थान एवं निकाय।
  • स्वास्थ्य, शिक्षा, मानव संसाधनों से संबंधित सामाजिक क्षेत्र,// सेवाओं के विकास एवं प्रबंधन से संबधित विषय।
  • गरीबी और भूख से संबंधित विषय एवं राजनैतिक व्यवस्था के लिए इनका निहितार्थ।

UPPSC syllabus in hindi 2024 PDF –

नीचे दिए गये लिंक से आप UPPSC syllabus pdf प्राप्त कर सकते है –

UPPSC syllabus PDF in hindi

यह भी पढ़े –

UPSSSC PET Syllabus In Hindi Pdf UP Police Syllabus In Hindi PDF
UP Super TET Syllabus In Hindi PDFUP SI Syllabus In Hindi Pdf
UPPSC Syllabus In Hindi 2024 PDF UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi PDF

FAQ-

यूपीपीसीएस का क्या सिलेबस है?

पी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न सामयिक मामलों, सामान्य विज्ञान, विश्व भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन जैसे विषयों से पूछे जाते हैं और सामान्य और मानसिक योग्यता, हिंदी आदि से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।

Uppsc में कितने पेपर होते हैं?

यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा में वर्णनात्मक आठ पेपर शामिल हैं। प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी।

Uppsc में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

एक्साइज इंस्पेक्टर, एसडीएम, डिप्टी एसपी, प्रिंसिपल जीआईसी, जिला सूचना अधिकारी, बीडीओ, सप्लाई ऑफिसर, उप निबंधक इत्यादि

यूपीपीसीएस का वेतन कितना होता है?

जूनियर स्केल पर वेतन 38,000 रुपये से 44,000 / – रुपये और सीनियर स्केल वेतनमान प्रति माह वेतन 55,000 रुपये से 60,000 रुपये.

यूपीपीसीएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

जनरल या आर्थिक कमजोर वर्ग यानी EWS के उम्मीदवार अधिकतम 6 बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दे सकते हैं (UPSC Exam Attempts). 6 बार में भी सफल नहीं हो पाने की स्थिति में उनके मौके खत्म हो जाएंगे. 2- ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी एग्जाम के मैक्सिमम अटेंप्ट 9 हैं

uppcs के लिए आयु सीमा क्या है

उम्मीदवार की उम्र 21-40 साल के बीच होनी चाहिए

यूपीपीसीएस 2023 में कितने पद हैं?

173 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 3 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं

यूपीपीसीएस के लिए क्या योग्यता चाहिए?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं

यूपीपीसी में कौन सी पोस्ट सबसे अच्छी है?

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट या एसडीएम, यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में सर्वोच्च पद है। इस पोस्ट को UPPCS परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UPPSC syllabus in hindi, UPPSC Pre syllabus in hindi, uPPSC mains syllabus in hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे