Punjab Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि Punjab Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf, Punjab Police Syllabus Pdf आपको नीचे बताने वाले हैं.

Punjab Police Constable Exam Pattern –

अब हम आपको Punjab Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. paper-1
  3. paper-2
  4. physical test
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
Paper विषय प्रश्न संख्याअंक संख्यासमय सीमा
Paper-Iसामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 35100120 मिनट
मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल20
मानसिक क्षमता और तार्किक तर्क20
English Language Skills10
पंजाबी भाषा कौशल10
डिजिटल साक्षरता और जागरूकता05
Paper-IIMandatory Qualifying paper of Punjabi Language 5060 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके अंक नहीं कटा जायेगा.

Punjab Police Constable syllabus in hindi 2024 –

अब हम यंहा पर हम Punjab Police Constable Syllabus In Hindi 2024 में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Punjab Police syllabus in hindi Pdf हम Punjab Police की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

Punjab Police Constable Paper 1 syllabus in hindi –

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • संविधान और इसकी विशेषताएं,
  • केंद्रीय और राज्य विधानमंडल,
  • कार्यकारी,
  • न्यायिक संस्थान और स्थानीय सरकारी संस्थान।
  • पंजाब का इतिहास,
  • भूगोल,
  • संस्कृति और अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मूल बातें
  • सामयिकी

मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल-

  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • अनुपात और अनुपात
  • समय और कार्य
  • सरलीकरण
  • दशमलव और अंश
  • बार रेखांकन और रेखा रेखांकन

English Language Skills-

  • Reading comprehension
  • Punjabi to English Translation
  • Sentence Rearrangement and Correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Spelling Correction
  • Vocabulary-
  • Synonym,
  • Antonym,
  • One-word Substitution

मानसिक क्षमता और तार्किक तर्क-

  • दिशा और दूरी
  • रिश्ते की समस्याएं
  • संख्या और पत्र श्रृंखला
  • अनुक्रमण
  • पैटर्न पूर्णता
  • आदेश और रैंकिंग
  • कथन और निष्कर्ष

Punjabi Languages-

  • ਸ਼ੁੱਧ/ਅਸ਼ੁੱਧ
  • ਸਮਾਨਾਰਥਕ/ਵਿਰੋਧੀਸ਼ਬਦ
  • ਪੰਜਾਬੀ ਅਖਾਣ ਅਤੇ ਮੁਹਾਵਰੇ
  • ਅੰਗਰੇਜੀ ਤੋਂ ਪੰਜਾਬੀ ਅਨੁਵਾਦ
  • ਭਹੁਤੇ ਸ਼ਬਦਾਂ ਦੀ ਥਾਂ ਤੇ ਇੱਕ ਸ਼ਬਦ I
  • ਅਣਡਿਠਾ ਪੈਰਾ

डिजिटल साक्षरता और जागरूकता-

  • कंप्यूटर की बुनियादी बातों
  • एमएस ऑफिस (वर्ड, पॉवरपॉइंट)
  • इंटरनेट, वर्ल्ड वाइड वेब और वेब सर्च इंजन।
  • ईमेल संचार।
  • मोबाइल फोन

Punjab Police Constable Paper 2 syllabus in hindi –

पंजाबी भाषा का अनिवार्य योग्यता पत्र-

  • पंजाबी का अनिवार्य योग्यता पत्र भाषा (मैट्रिक के समकक्ष मानक)

Punjab Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf –

Punjab Police Constable Syllabus Pdf
Punjab Police Constable Syllabus In Hindi
Punjab Police Constable Syllabus In Hindi
Punjab Police Constable Syllabus In Hindi
Punjab Police Constable Syllabus In Hindi

Punjab Police Constable Physical Test Details-

अब तक हमने आपको बताया है की Punjab Police Constable exam के बारे में अच्छे से पढ़े और फिर written exam pass करने के बाद आपको Punjab Police Constable exam Physical Test को पास करना होगा जिसकी डिटेल हम आपको नीचे बताने वाले है.

District PoliceMaleFemaleex- serviceman
Minimum Height required5’ 7” (5 feet 7 inches)5’ 2” (5 feet 2 inches)9 मिनट में 1400 मीटर की दौड़। 10 पूर्ण दस्ते
Running1600 Meter in 6 Minute 30 Second800 Meter in 4 Minute 30 Second
लंबी कूद3.80 मीटर (3 मौके)3.00 मीटर (3 मौके)
ऊंची कूद1.10 मीटर (3 मौके)0.95 मीटर (3 मौके)

यह भी पढ़े –

Punjab Police SI Syllabus In Hindi
Punjab And Haryana High Court Clerk Syllabus

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Punjab Police Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे