UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि UPSSSC Junior Assistant Clerk Syllabus | UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download | UP Junior Assistant Clerk सिलेबस हिंदी में.

यदि आप UPSSSC Junior assistant Exam की तैयारी कर रहे है तो आपको हम यंहा पर UPSSSC Kanistha Sahayak Syllabus in Hindi | UPSSSC Junior Assistant Bharti Syllabus pdf आपको प्रदान करने वाले है इसके साथ हम आपको UPSSSC Junior Assistant Previous Year Papers pdf in hindi भी प्रदान करिंगे.

UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. typing test-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय सीमा
1हिंदी ज्ञान एवं लेखन योग्यता3030
2सामान्य बुद्धि परीक्षण1515
3सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 2020
4कंप्यूटर और सुचना प्रोधोगिकी15
5उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान 20
कुल100100120 मिनट
  • UPSSSC JA परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • इस परीक्षा 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • UPSSSC परीक्षा के लिए कुल अंक 100 हैं।
  • इस परीक्षा का एक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • UPSSSC लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट की है।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/4 का प्रावधान है।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद का टाइपिंग टेस्ट भी होगा।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus in hindi 2023-

अब हम यंहा पर हम UPSSSC Junior Assistant Syllabus in hindi 2023 हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो UPSSSC Junior Assistant Syllabus in hindi 2023 हम UPSSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

UPSSSC Junior Assistant Clerk Syllabus 2023 In Hindi –

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

भारतीय और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाइयाँ।
भारतीय आधुनिक इतिहास
भारत का संविधान।
राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय अवार्ड,
नोबेल पुरस्कार
भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी।
भारतीय शहर, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश।
संस्थान और अनुसंधान स्टेशन,
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और त्यौहार
भारत और विश्व।
भारतीय समाचार एजेंसियां ​​और दैनिक समाचार पत्र।
महाद्वीप और उपमहाद्वीप।
सौर मंडल अंतरिक्ष
पृथ्वी की प्रमुख चोटियाँ
रेगिस्तान और नदियाँ
झीलें और प्रसिद्ध झरने
भौगोलिक सबसे ऊँचा,
सबसे बड़ा और सबसे लंबा
भौगोलिक शर्तें, आर्थिक शर्तें,
खगोलीय शर्तें,
कानूनी शर्तें और विविध शर्तें इ
आविष्कार और खोज।
पर्यावरण।
धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
अंतरराष्ट्रीय संगठन।
किताबें और लेखक।
पौधों और जानवरों की दुनियां।

हिंदी व्याकरण और लेखन –

सन्धि एवं सन्धि विच्छेद,
समास,
उपसर्ग, प्रत्यय।
तत्सम, अर्धतत्सम
तद्भव, देशज, विदेशज।
संज्ञा,
सर्वनाम,
विशेषण,
क्रिया,
अव्यय (क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, विस्मयबोधक समुच्चयबोधक),
निपात
पर्यायवाची,
विलोम,
शब्द युग्मों का अर्थ भेद,
वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द,
समश्रुत भिन्नार्थक शब्द समानार्थी शब्दों का विवेक,
उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली ।
शब्द शुद्धि ।
परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य।
वाक्य रचना,
वाक्य के प्रकार (सरल, संयुक्त, मिश्र), वाक्य शुद्धि ।
विराम चिह्नों का प्रयोग ।
मुहावरें/लोकोक्तियां।
अनुवाद समतुल्य शब्द चयन,
वाक्यांश का अर्थ |
उ.प्र. की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां ।
हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद |
हिन्दी भाषा / हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान ।
अपठित गद्यांश का संक्षेपण उससे संबंधित प्रश्न,
रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।
शासकीय, अर्द्धशासकीय, वैयक्तिक तथा व्यावसायिक संबंधित को सम्बोधित पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र संबंधी प्रश्न ।
वर्ण एवं ध्वनि विचार उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा – पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण।

सामान्य बुद्धि परिक्षण – Mental ability –

आंकड़ा निर्वाचन
संख्या रैंकिंग
शब्दों का तार्किक क्रम
सीरीज
दिशा परीक्षण
डाटा पर्याप्तता
तार्किक वेन आरेख
रक्त संबंध
युक्तिवाक्य
कोडिंग-डिकोडिंग
दिशा निर्देश
नॉन वर्बल श्रृंखला
घड़ियां और कैलेंडर
नंबर रैंकिंग
निर्णय लेना
समानताएं
कथन और तर्क
अंकगणितीय तर्क
वर्णमाला श्रृंखला
बैठने की व्यवस्था
पहेली

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी-

हार्डवेयर सॉफ्टवेयर,
ऑपरेटिंग सिस्टम,
स्प्रेडशीट,
ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग,
ई-गवर्नेंस का ज्ञान,
डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग,
इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब (www)।
आईटी का परिचय,
भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा अवलोकन,
कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) में वर्ड प्रोसेसिंग और तकनीकी विकास और नवाचार के तत्व
बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग,
यंत्र अधिगम,
चीजों की इंटरनेट)
आईटी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित

उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान –

इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला,
त्यौहार, लोक नृत्य, साहित्य,
क्षेत्रीय भाषाएँ,
विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन,
भौगोलिक परिदृश्य और पर्यावरण,
प्राकृतिक संसाधन,
जलवायु,
मृदा पर आधारित प्रश्न,
जंगल,
वन्य जीवन,
खान एवं खनिज,
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था,
कृषि, उद्योग,
व्यवसाय एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाएँ
उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियाँ

UPSSSC Junior Assistant Typing Test –

  • यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग टेस्ट में 250-250 शब्दों का एक पैसेज दोनों भाषाओं में दिया जाता है, जो पहले से ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रिंट हो जाता है।
  • प्रत्येक अनुच्छेद को टाइप करने के लिए आपको 5 मिनट का समय दिया जाता है।
  • यूपीएसएसएससी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग टेस्ट आयोजित करता है।
  • अंग्रेजी भाषा में केवल एक ही फॉन्ट होता है लेकिन हिंदी भाषा में 3 प्रकार के फॉन्ट होते हैं।

UPSSSC Junior Assistant Typing Font

  • Kruti Dev 10 / Mangal In script / Remington Gail
  • English
  • अभ्यर्थी इन तीनों में से किसी भी फॉन्ट पर हिंदी में टाइपिंग टेस्ट दे सकते हैं।
FontTyping
Speed
Hindi25 Words
Per Minute
English30 Words
Per Minute

UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download-

यहाँ आप नीचे दिए गये लिंक के पेज न. – 19 से UPSSSC Junior Assistant Syllabus Pdf Download कर सकते है.

UPSSSC Junior Assistant Clerk Syllabus 2023 In Hindi
Pdf Download
Click here
Page no. – 19 से

यह भी पढ़े –

UPSSSC Auditor Syllabus 2023 In Hindi
UPSSSC PET Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
UP Enforcement Constable Syllabus In Hindi 2023
(UPSSSC) UP Lekhpal Syllabus In Hindi 2023.
UP X-Ray Technician Syllabus In Hindi 2023
UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi 2023 PDF Download
UP SI Syllabus In Hindi 2023 Pdf DownloadUP Police Syllabus In Hindi 2023 PDF Download
UP Gram Panchayat Adhikari Syllabus 2023 In Hindi PDF DownloadUP Police Jail Warder Syllabus In Hindi 2023 PDF Download
UP VDO Syllabus In Hindi 2023 PDF DownloadUP B Ed Syllabus In Hindi 2023 PDF.
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi 2023 PDF DownloadUPPSC AE Syllabus In Hindi 2023 हिंदी में.
UPPSC Syllabus In Hindi 2023 PDF DownloadUPPSC Pre Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPPSC Mains Syllabus In Hindi 2023 PDF DownloadUP Super TET Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

FAQ-

यूपी जूनियर असिस्टेंट का सिलेबस क्या है.

यूपी जूनियर असिस्टेंट का सिलेबस इसमें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान, हिंदी ज्ञान एवं लेखन योग्यता, सामान्य बुद्धि परीक्षण विषय से प्रश्न पूछे जाते है.

यूपी में जूनियर असिस्टेंट की सैलरी कितनी है?

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट वेतन 2023 रुपये 5,200-20,200/- के वेतन बैंड और वेतन स्तर 3 के अंतर्गत आता है

यूपी जूनियर असिस्टेंट का काम क्या होता है?

कनिष्ठ सहायक के पद पर काम करने वाले अपने से उच्च अधिकारी के कार्यों में उनकी सहायता करना उनका मुख्य कार्य हैं। 

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट क्या होता है?

UPSSSC JA Exam उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित कराया जाता है। यह एग्जाम सरकारी कार्यालयों में टाइपिंग और दूसरे कार्यालयी कार्यों के लिए होता है.

UPSSSC junior Assistant Exam Date क्या है.

UPSSSC junior Assistant Exam date 27 अगस्त 2023 हो होगा.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UPSSSC Junior Assistant Syllabus in hindi 2023, UPSSSC Junior Assistant Clerk Syllabus 2023 In Hindi आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment