UP Police Computer Operator Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम आपको UP Police Computer Operator Syllabus In Hindi 2024 Pdf, UP Police Computer Operator Exam Syllabus Pdf In Hindi के बारे में आपको बताने वाले है.

UP Police computer Operator Exam pattern in hindi –

अब आपको हम यंहा पर UP Police computer Operator Exam pattern in hindi के बारे में आपको बताने वाले है-

  • written objective test-
  • typing test –
  • document Verification –
परीक्षा का प्रकारविषयकुल अंकप्रश्न संख्यासमय अवधि
लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)मानसिक क्षमता/तर्कशक्ति5040
सामान्य ज्ञान5040
कंप्यूटर विज्ञान80100
कुल1602002.30 घंटे
  • UP Police computer operator परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 200 के अंक के होंगे यानि प्रत्येक अंक 1.25 का होगा.
  • इस परीक्षा के लिए समय अवधि 2:30 घंटे (150 मिनट) का समय मिलता है।
  • परीक्षा में तीन विषयों (सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, कंप्यूटर साइंस) से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में (negative marking) माईनस मार्किंग नही होती है।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध रहेगा उम्मीदवार अपने सुविधा के अनुसार किसी भी एक भाषा के प्रश्न को कर सकता है।

UP police computer operator Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको UP police computer operator Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और

अब हम यंहा पर हम UP police computer operator Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो UP police computer operator Syllabus In Hindi हम UPPBPB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

सामान्य ज्ञान

सामान्‍य विज्ञान
भारत का इतिहास
भारत का स्‍वतंत्रता संग्राम
भारतीय संविधान
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था एवं संस्‍कृति
भारतीय कृषि
वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
जनसंख्‍या
पर्यावरण एवंं नगरीकरण
भारत का भूगोल तथा विश्‍व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
उ0प्र0 की शिक्षा संस्‍कृति‍ और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में वि‍शिष्‍ट जानकारी
उ0प्र0 में राजस्‍व
पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था
मानवाधिकार
आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध

करंट अफेयर्स

राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महत्‍व के समसामयिक विषय
विश्‍व में कोरोना
राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय संगठन
विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
साइबर क्राइम
रेल बजट का सामान्‍य बजट में विलय
सिन्‍धु जल समझौता
रियो ओलम्पिक
वस्‍तु एवं सेेवाकर
पुरस्‍कार और सम्‍मान
देश / राजधानी / मुद्राएं
महत्‍वपूर्ण दिवस
अनुसंधान एवं खोज
पुस्‍तक और उनके लेखक
सूचना एवं संचार प्रौद्याेे‍गिकी का मौलिक/ आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्‍यूनिकेशन
इण्‍टरनेट बैकिंग
डिजिटल भुगतान
डिजिटल वालेट
UP Police computer Operator Syllabus in hindi
UP Police computer Operator Syllabus in hindi

मानसिक क्षमता/तर्कशक्ति-

मानसिक क्षमता

तार्किक आरेख,
प्रतीक-संबंध व्याख्या,
संहिताकरण,
धारणा परीक्षण,
शब्द निर्माण परीक्षण,
अक्षर एवं संख्या श्रृंखला,
शब्द और वर्णमाला सादृश्य,
सामान्य ज्ञान परीक्षण,
अक्षर और संख्या कोडिंग,
दिशा बोध परीक्षण,
डेटा की तार्किक व्याख्या,
तर्क की प्रबलता,
निहित अर्थों का निर्धारण

तर्कशक्ति, reasoning-

उपमाएँ,
समानताएं,
मतभेद,
अंतरिक्ष दृश्य,
समस्या को सुलझाना,
विश्लेषण और निर्णय,
निर्णय लेना,
दृश्य स्मृति,
भेदभाव,
अवलोकन,
संबंध,
अवधारणाएँ,
अंकगणितीय तर्क,
मौखिक और आकृति वर्गीकरण,
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
अमूर्त विचारों और प्रतीकों और
उनके संबंधों से निपटने की क्षमता।

कंप्यूटर विज्ञान- computer science

परिचय
कंप्यूटर का इतिहास,
विकास और पीढ़ी,
कंप्यूटर प्रणाली का संगठन,
हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर,
परिधीय उपकरण,
एल्गोरिदम,
फ़्लोचार्ट और संख्या प्रणाली।
डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
डेटा संगठन,
फ़ाइल प्रबंधन प्रणाली,
डेटाबेस अवधारणाएँ,
रिलेशनल डेटा मॉडल और डेटाबेस की मूल अवधारणा,
लोकप्रिय डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली-
एसक्यूएल के साथ फॉक्सप्रो और ओरेकल, आदि।
पीसी सॉफ्टवेयर और ऑफिस ऑटोमेशन
कार्यालय प्रणाली और प्रक्रिया,
कार्यालय स्वचालन की आवश्यकता,
इलेक्ट्रॉनिक कैप्चर, भंडारण,
ग्राफ़िक्स और ग्राफ़िक यूज़र इंटरफ़ेस,
इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज।
कार्यस्थल उत्पादकता उपकरण
वर्ड प्रोसेसिंग उपकरण,
इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट,
इलेक्ट्रॉनिक प्रस्तुति उपकरण.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, एक्सेस),
खुला दफ्तर,
अंग्रेजी और आधिकारिक भारतीय भाषाओं (विंडोज़, यूनिक्स और यूनिकोड फ़ॉन्ट्स) में इन उपकरणों का उपयोग करना,
और इन प्लेटफार्मों पर फ़ाइलें विनिमय करें।
कंप्यूटर नेटवर्क
नेटवर्क के प्रकार,
नेटवर्क टोपोलॉजी,
जोखिम मूल्यांकन और सुरक्षा उपाय और सुरक्षा मुद्दे,
लैन, मैन, वान।

इंटरनेट-

इंटरनेट के साथ काम करना इंटरनेट का उपयोग,
खोज इंजन, ई-मेल,
ई-कॉमर्स,
ई-बैंकिंग, और ई-लर्निंग।
उभरती प्रौद्योगिकियाँ और वेब प्रकाशन
अनुप्रयोग प्रक्रिया सामग्री,
कंप्यूटर नियंत्रित उपकरण,
कृत्रिम होशियारी,
मोबाइल कंप्यूटिंग,
हरित संगणना,
ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़,
यूनिक्स/लिनक्स, HTML, जावास्क्रिप्ट,
बैंकिंग और ई-कॉमर्स अनुप्रयोग।
बूलियन बीजगणित
बूलियन बीजगणित
बूलियन ऑपरेटर्स,
सत्य सारणी,
बंद संपत्ति,
बूलियन बीजगणित के नियम,
एसओपी, पीओएस,
कर्णघ मानचित्र,
बूलियन तर्क का अनुप्रयोग.
डेटा संरचनाएं
एक और दो आयामी सरणियाँ, स्टैक और कतार।

UP Police computer operator typing test details in hindi –

अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड30 शब्द प्रति मिनटअवधि-15 मिनट
हिंदी टाइपिंग स्पीड25 शब्द प्रति मिनटअवधि-15 मिनट
  • उम्मीदवार को अंग्रेजी में 700 शब्दों और हिंदी में 500 शब्दों का गद्यांश दिया जाएगा। 
  • अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग में 10 मिनट का ब्रेक होगा। 
  • हिंदी टाइपिंग यूनिकोड आधारित इन-स्क्रिप्ट की बोर्ड पर की जाएगी।

UP Police computer operator Syllabus In Hindi 2024 PDF

नीचे दिए गये लिंक से आप UP Police computer operator Syllabus PDF प्राप्त कर सकते है-

UP Police computer operator Syllabus PDF In Hindi
PAGE NO. – 19 से 20

यह भी पढ़े –

UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi UP Police Syllabus In Hindi
UP Police Syllabus In Hindi PDFUPSSSC PET Syllabus In Hindi Pdf
UP SI Syllabus In Hindi PDFUPPSC Syllabus In Hindi PDF
UP Police computer Operator Syllabus in hindi
UP Police computer Operator Syllabus in hindi
UP Police computer Operator Syllabus in hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UP Police computer Operator Syllabus in hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे