Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi 2023

आज हम जानेंगे कि Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi 2023 से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं .

Allahabad High Court Law Clerk Exam Pattern In Hindi 

अब हम आपको Allahabad High Court Law Clerk Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. typing test
  3. skill test
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअंक समय अवधि
paper -1सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन का प्रारंभिक ज्ञान4040 
 कंप्यूटर का प्राथमिक ज्ञान।20202 घंटे
part-2आशुलिपि का अंग्रेजी में अनुवाद (विषय प्रकार)4040 
आशुलिपि परीक्षण150150 
part-3कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण50503 घंटे
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में कुल 2 स्टेज से 4 टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा.
  • इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
  • स्टेज 1 पेपर के लिए कुल 2 घण्टे का समय मिलता है।
  • स्टेज 2 के लिए कुल 3 घण्टे का समय मिलता है।

Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi 2023-

अब हम यंहा पर हम Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi 2023 हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi 2023 हम allahabad high court की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स
सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक, खेल और खेल पहलू
भारतीय इतिहास
भूगोल, और संस्कृति।
जलवायु
विकास, और साक्षरता
स्वतंत्रता संग्राम
ड्रेनेज
वनस्पति
प्राचीन संस्कृति और सभ्यता
वितरण
जनसंख्या
मध्यकालीन और आधुनिक काल में महिलाओं की भूमिका।
पशुधन
डेयरी विकास
समाज और धर्म
कृषि
english grammar-
Tenses
Fill In The Blanks
Sentence Completion
Theme Detection
Adverb
Passage Completion
Verb
Sub-Verb Agreement
Word Formation
Unseen Passages
Sentence Rearrangement
Comprehension
Articles
Error Correction
Vocabulary
Synonyms
Antonyms
Idioms & Phrases
Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi
Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान
LAN, WAN
कंप्यूटर का सूक्ष्म रूप
आधुनिक तकनीक का ज्ञान
मॉडेम
कंप्यूटर की पीढ़ियां
मेमोरी ओरिएंटेशन
इनपुट और आउटपुट डिवाइस
कंप्यूटर शॉर्टकट सम्बन्धित प्रश्न
एमएस पावरपॉइंट
MS Word
एमएस एक्सेल
इंटरनेट,
इंटरनेट के शॉर्टकट

Allahabad High Court Law Clerk typing test details-

स्टेज- II: कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी टाइप टेस्टकंप्यूटर पर हिंदी के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और
अंग्रेजी टाइपिंग के लिए 30 शब्द प्रति मिनट
25 अंक  (हिंदी टाइपिंग के लिए)
25 अंक  (अंग्रेजी टाइपिंग के लिए)
(न्यूनतम अर्हक अंक: हिंदी और अंग्रेजी दोनों प्रकार के टेस्ट के लिए 25 में से 10 अंक)
स्टेज- II (पार्ट बी): हिंदी / अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्टहिंदी आशुलिपिकों के लिए :–  हिंदी में आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट।
अंग्रेजी आशुलिपिकों के लिए :-  अंग्रेजी में आशुलिपि में 100 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट।
50 अंक

Allahabad High Court Law Clerk Syllabus PDF download-

Allahabad High Court Law Clerk Syllabus PDF downloadDownload here

यह भी पढ़े –

Punjab And Haryana High Court Clerk Syllabus 2023-

HP High Court Clerk Syllabus In Hindi 2023, PDF हिंदी में.

Bihar LRC Clerk Syllabus In Hindi 2023.

Rajasthan High Court LDC Syllabus In Hindi 2023

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Allahabad High Court Law Clerk Syllabus In Hindi 2023 आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.