SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में, SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2024 Pdf आपको नीचे बताने वाले हैं.

Table of Contents

SSC Stenographer Exam Pattern in hindi-

यदि आप SSC Stenographer Exam Pattern in hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test Pen And Paper – tier-1
  • SSC Stenographer Skill Test tier-II
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Varrification
विषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्कसमय सीमा
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग50 50 
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स 50 50 
अंग्रेजी भाषा100 100 
कुल 200200  120 मिनट
  • यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा। परीक्षा में आपको 200 अंकों के 200 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में 1/4 यानि .२५ का नकारात्मक अंकन है।
SSC Stenographer syllabus in hindi

SSC Stenographer syllabus in hindi –

अब तक हमने आपको SSC Stenographer exam pattern in hindi के बारे में बताया है अब हम आपको SSC Stenographer syllabus in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी से जुडी सभी जानकारी के लिए आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

SSC Stenographer Tier 1 syllabus in hindi –

अब आपको हम एसएससी स्टेनोग्राफर टियर 1 सिलेबस हिंदी में बताने वाले है.

english grammar- SSC Stenographer english syllabus –

  • Active & Passive Voice
  • Homonyms
  • Direct & Indirect Speech
  • Fill In The Blanks
  • Spellings
  • Parts Of Speech
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Spellings
  • Vocabulary
  • Phrases and Idioms
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Spelling
  • Phase replacement
  • Synonyms & Anonyms
  • Detection of miss-spelt words

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स- SSC Stenographer GK syllabus

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • करंट इवेंट्स-राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • भारत का भूगोल
  • भारत की संस्कृति और विरासत
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारत से संबंधित सामाजिक कार्यक्रम
  • सामान्य राजनीति
  • विज्ञान और तकनीक
  • खेल
  • भारत का आर्थिक परिदृश्य
  • विज्ञान
  • सामयिकी
  • खेल
  • पुस्तकें और लेखक
  • महत्वपूर्ण योजनाएँ
  • विभाग
  • समाचार में लोग
SSC stenographer syllabus PDF in hindi

SSC Stenographer reasoning syllabus – तर्कशक्ति व मानसिक योग्यता

  • अंकगणितीय तर्क
  • दिशा-निर्देश
  • समानता
  • खून के रिश्ते
  • क्यूब्स और पासा
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • पहेली
  • वेन आरेख
  • दिशा एवं दूरी
  • एंबेडेड आंकड़े
  • आरबीलिंग-डीआरबीलिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • नंबर रैंकिंग
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • दर्पण चित्र

SSC stenographer tier 2 syllabus in hindi-

अब तक हमने SSC Stenographer paper 2 syllabus in hindi के बारे में बताया है और अब हम sSC stenographer skill test in hindi के बारे में बताने वाले है –

क्रमांकपदकौशल परीक्षा की भाषासमय अवधि (मिनटों में)पात्र उम्मीदवारों के लिए समय अवधि (मिनटों में)
1Stenographer Grade ‘D’अंग्रेज़ी5070
2Stenographer Grade ‘D’हिंदी6590
3Stenographer Grade ‘C’अंग्रेज़ी4055
4Stenographer Grade ‘C’हिंदी5575
  • SSC Stenographer skill के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे।
  • grade d और grade C के लिए उम्मीदवारों को क्रमशः 800 शब्दों और 1000 शब्दों का एक अंश दिया जाएगा।
  • SSC स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के लिए अंग्रेजी/हिंद में विषयों के प्रकार निम्नलिखित हो सकते हैं:-

sSC stenographer skill test in hindi-

  • राष्ट्रपति का भाषण
  • प्राकृतिक आपदाओं पर विषय
  • संसद में दिया गया भाषण
  • समाचार पत्रों के संपादकीय कॉलम में दिए गए विषय
  • रेलवे भाषण
  • भारत में रोजगार/बेरोजगारी
  • राष्ट्रीय हित के विषय
  • बजट भाषण
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विषय

SSC Stenographer Syllabus In Hindi 2024 PDF –

आप नीचे दिए गये लिंक से एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में और एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते है.

SSC Stenographer Syllabus PDF In Hindi

यह भी पढ़े –

SSC CGL Syllabus In Hindi pdfSSC CPO SI Syllabus In Hindi pdf
SSC Chsl Syllabus In Hindi pdfSSC MTS Havaldar Syllabus In Hindi pdf
SSC GD Syllabus In Hindi pdfSSS Selection Post Syllabus In Hindi Pdf
SSC Stenographer Syllabus In Hindi PDF

FAQ-

स्टेनोग्राफर का सिलेबस क्या है?

दो चरण शामिल हैं – सीबीटी और स्किल टेस्ट- तीन विषयों पर 200 प्रश्न होते हैं जो अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धि और तर्क हैं।

स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी होती है?

SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड कर्मचारी का वेतन 32000 से 45000 रुपये प्रति माह के बीच है.

स्टेनोग्राफर में कितने एग्जाम होते हैं?

दो चरण शामिल हैं – सीबीटी और स्किल टेस्ट- तीन विषयों पर 200 प्रश्न होते हैं जो अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धि और तर्क हैं।

स्टेनो में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन और जनरल नॉलेज

क्या स्टेनोग्राफर में नेगेटिव मार्किंग होती है?

इस परीक्षा में 1/4 यानि .२५ का नकारात्मक अंकन है।

स्टेनोग्राफर का कोर्स कितने महीने का होता है?

स्टेनोग्राफर का एक वर्षीय कोर्स करवाया जाता है। इन संस्थानों में 100 शब्द प्रति मिनट की गति से परीक्षाएं भी ली जाती हैं।

स्टेनो सीखने में कितना समय लगता है?

स्टेनोग्राफर का एक वर्षीय कोर्स करवाया जाता है। इन संस्थानों में 100 शब्द प्रति मिनट की गति से परीक्षाएं भी ली जाती हैं।

स्टेनोग्राफर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है , तो आप पंजीकरण कराने और एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा देने के पात्र हैं। आवेदन के समय आपकी आयु भी कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

स्टेनो को हिंदी में क्या बोलते हैं?

स्टेनो को आशुलिपि कहते है और लिखने की क्रिया आशुलेखन (stenography) कहलाती है। स्टेनोग्राफी से आशय है तेज और संक्षिप्त लेखन।

क्या SSC स्टेनोग्राफर केंद्र सरकार की नौकरी है?

SSC स्टेनोग्राफर की भर्ती भारत सरकार के अधीन विभिन्न कार्यालयों और विभागों में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा की जाती है

स्टेनोग्राफर के लिए कौन सी भाषा सबसे अच्छी है?

यदि उम्मीदवार स्टेनोग्राफर बनने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि उन्हें वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री द्वारा बोली जाने वाली हर बात को नोट करना होगा।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना SSC Stenographer Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे