UPSC CDS Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

आज हम जानेंगे कि UPSC CDS Syllabus In Hindi 2023 से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

UPSC CDS Exam Pattern in hindi –

यदि आप UPSC CDS Exam Pattern in hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test Pen And Paper – Tier-1
  • interview
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification

UPSC CDS Exam Pattern For IMA, INA, AFA

PaperQues.MarksDuration
अंग्रेजी1001002 घंटे
सामान्य ज्ञान1001002 घंटे
प्रारम्भिक गणित1001002 घंटे
  • यह परीक्षा pan & paper आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में 1/3 यानि .33 का नकारात्मक अंकन है।
UPSC CDS Syllabus PDF Download in hindi
UPSC CDS Syllabus PDF Download in hindi

UPSC CDS Exam Pattern For OTA-

PaperQues.MarksDuration
अंग्रेजी1001002 घंटे
सामान्य ज्ञान1001002 घंटे
  • यह परीक्षा pan & paper आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुउद्देश्यीय विकल्प प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसके प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में 1/3 यानि .33 का नकारात्मक अंकन है।

UPSC CDS syllabus in hindi 2023-

अब तक हमने आपको UPSC CDS SI EXAM PATTERN के बारे में बताया है अब हम आपको UPSC CDS syllabus in hindi 2023 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप UPSC CDS syllabus in hindi 2023 से जुडी सभी जानकारी के लिए आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान & करेंट अफेयर्स

  • करेंट अफेयर्स -महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय शिखर सभाओं/सम्मेलनों,
  • पुरस्कारों, खेल-संबंधी समाचारों,
  • पुस्तकों और लेखकों
  • भारतीय सविधान-
  • भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण तथ्य,
  • मौलिक अधिकार और निर्देशक सिद्धांत,
  • राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री की शक्तियां,
  • संवैधानिक निकाय,
  • भारतीय न्यायपालिका
  • भारतीय इतिहास
  • प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय और विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण तथ्य
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • बजट, पंचवर्षीय योजना, विदेश व्यापार इत्यादि
  • सामान्य विज्ञान
  • भौतिकी: प्रकाशिकी, गति, बल, इकाइयों, ताप, बिजली, तापमान आदि
  • रसायन विज्ञान: कार्बनिक, अकार्बनिक, भौतिक और सामान्य रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान: महत्वपूर्ण रोगों, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र के साथ-साथ मानव जीव विज्ञान
  • रक्षा संबंधी समाचार
  • इस खंड में रक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों जैसे सेना दिवस, नौसेना दिवस, हाल के घटनाक्रम
UPSC CDS syllabus in hindi 2023
UPSC CDS syllabus in hindi 2023

General english –

  • Selecting Words
  • Idioms and Phrases
  • Ordering of Sentence
  • Synonyms & Antonyms
  • Spotting Errors Questions
  • Fill in the blanks questions
  • Comprehension Questions
  • Ordering of words in a sentence
  • Sentence Arrangement Questions

प्रारभिक गणित –

  • अंकगणित :
  • प्राकृतिक संखयाएं
  • पूर्णांक
  • परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ
  • समय तथा दूरी
  • समय तथा कार्य
  • प्रतिशतता
  • साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • अनुपात तथा समानुपात
  • विभाजन की कलन विधि
  • अभाज्य और भाज्य संख्याएँ
  • विभाजिता के नियम
  • गुणनखंड
  • लघुतम समापवर्त्य
  • महत्तम समापवर्त्य
  • यूक्लिड की कलन विधि
  • आधार 10 तक लघुगणक
  • लघुगणक के नियम
  • लघुगणकीय सारिणी के प्रयोग
  • बीजगणित :
  • साधारण गुणनखंड
  • शेषफल प्रमेय
  • बहुपदों का महत्तम समापवर्त्य और लघुतम समापवर्त्य सिद्धांत
  • द्विघातीय समीकरणों का हल, इसके मूलों और गुणकों के बीच संबंध
  • दो अज्ञात राशियों के युगपद रैखिक समीकरण
  • विश्लेषण और ग्राफ संबंधी हल
  • दो चरों में युगपद रैखिक असिमिकाएं और उनके हल
  • प्रायोगिक चर जिनसे दो पदों में दो युगपद, रैखिक समीकरण या असिमिकाएं बनती हैं या एक चर में द्विघात
  • समुच्चय तथा हल
  • समुच्चय भाषा तथा समुच्चय अंकन पद्धति
  • परिमेय व्यंजक तथा प्रतिबंध तत्समक घातांक नियम
  • त्रिकोणमिति :
  • त्रिकोणमितीय समीकरणों का ज्ञान और उनसे जुड़े अनुप्रयोग।
  • ऊंचाई और दूरी के प्रश्न।
  • ज्यामिति :
  • रेखा और कोण
  • समतल और समतल आकृतियाँ (निम्नलिखित प्रमेय पर) –
  • किसी बिन्दु पर कोणों के गुणधर्म
  • समांतर रेखाएं
  • त्रिभुज की भुजायें और कोण
  • त्रिभुज की सर्वांगसमता
  • समरूप त्रिभुज
  • मध्यिकाओं और शीर्ष लंबों का संगमन
  • समांतर चतुर्भुज, आयात और वर्ग के कोणों, भुजाओं के विकल्पों के गुणधर्म
  • वृत्त और उनके गुणधर्म, जिसमें स्पर्श रेखा तथा अभिलम्ब भी शामिल हैं
  • स्थानिल संयक
  • क्षेत्रमिति :
  • वर्ग, आयात, समांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्रफल
  • ऐसी आकृतियों के क्षेत्रफल जिन्हें (फ़ीड बुक) उपरोक्त आकृतियों में विभाजित किया जा सके।
  • घनभोन का पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन
  • लंब, वृत्तीय शंकुओ और बेलनों का पार्श्व क्षेत्र तथा आयतन और गोलकों का पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन
  • सांख्यिकी :
  • सांख्यिकी तथ्यों का संग्रह तथा सारणीयन
  • आरेखी निरूपण
  • बारम्बारता
  • बहुभुज
  • आयत
  • चित्र
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट आदि
  • केन्द्रीय प्रवृत्ति के मापन

UPSC CDS Syllabus PDF Download in hindi –

अब हम यंहा पर आपको UPSC CDS Syllabus PDF Download in hindi की लिंक प्रदान कर रहे जो नीचे दे राखी है उसपर क्लीक करके पेज न. 17 पर जाकर प्रिंट निकल सकते है –

UPSC CDS Syllabus पीडीऍफ़ डाउनलोड करे –

UPSC CDS Syllabus PDF Download in hindi Click Here
इस पीडीऍफ़ फाइल के पेज न. 17 पर जाकर सिलेबस देखे.

यह भी पढ़े –

UPSC NDA Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

UPSC CAPF AC Syllabus 2023 PDF In Hindi.

FAQ-

क्या यूपीएससी सीडीएस में नेगेटिव मार्किंग होती है?

इस परीक्षा में 1/3 यानि .33 का नकारात्मक अंकन है।

सीडीएस 2023 का सिलेबस क्या है?

इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स , गणित और अंग्रेजी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है.

सीडीएस के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

आयु सीमा 19 से 24 वर्ष है जबकि नौसेना अकादमी के लिए यह 19 से 24 वर्ष है।

सीडीएस में सैलरी कितनी होती है?

पे लेवल 14 के अनुसार सीडीएस अधिकारी का वेतन 1,44,200 रु. से 2,18,200 रु. प्रति माह तक है।

सीडीएस के बाद कौन सी रैंक दी जाती है?

चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट का पद दिया जाता है।

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UPSC CDS syllabus in hindi 2023, UPSC CDS Syllabus PDF Download in hindi आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.