Uttarakhand Civil Judge Syllabus In Hindi 2023

आज हम जानेंगे कि uttarakhand civil judge syllabus in hindi 2023 से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर प्वाइंट्स बाय आपको और स्टेप बाय आपको नीचे बताने वाले हैं निश्चित ही आपके एग्जाम में ही है सिलेबस उपयोगी होगा.

Uttarakhand civil judge Exam Pattern in hindi –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Pre Paper
  3. Main Paper
  4. Interview
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
Exam Typeविषयअंकसमय सीमा
Objective Typeसामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स503 Hours
नागरिक प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता, साक्ष्य अधिनियम और ऐसे पेशेवर विषय150
  • Uttarakhand civil judge Pre Paper वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी.
  • मुख्य परीक्षा Descriptive Type का होगा.
  • Uttarakhand civil judge का पेपर के अंक संख्या 200 होगी.
  • Uttarakhand civil judge की समय सीमा 3 घंटा का होगा.
  • गलत उत्तर / अनुत्तरित कार्ड के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं.
  • प्रारंभिक परीक्षा में वरीयता को अंतिम रैंकिंग में नहीं मिलता है.

Uttarakhand civil judge Mains Exam Pattern-

विषयअंक संख्याExam Type
The Present Day150
Language100
Law Paper 1200
Law Paper 2200
Law Paper 3200
Basic Knowledge Of Computer100Written Test
Viva-Voice 100
  • Uttarakhand Judiciary Main Paper Descriptive Type का होगा.
  • Uttarakhand Judiciary Main का पेपर के अंक संख्या 200 होगी.
  • मुख्य परीक्षा में 6 विषय होते हैं जिनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है.

Uttarakhand Judiciary Syllabus In Hindi 2023- Pre Paper

अब हम यंहा पर हम Uttarakhand civil judge Syllabus In Hindi 2023 हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Uttarakhand civil judge Syllabus In Hindi 2023 UKPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है 

सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स –

  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय इतिहास
  • उत्तराखंड भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • संस्कृति और विरासत – भारत और उत्तराखंड
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • तटस्थता
  • सामाजिक-आर्थिक विकास
  • अंतरराष्ट्रीय कानून
  • कानूनी पहलु
  • कानून और विकास
  • भारतीय संविधान
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • वर्तमान घटनाएं – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय

नागरिक प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता, साक्ष्य अधिनियम-

  • मुस्लिम कानूनों का सिद्धांत
  • अधिनियम और कानून
  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता
  • हिंदू कानूनों का सिद्धांत
  • संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम
  • भारतीय दंड संहिता
  • साक्ष्य अधिनियम
  • सिविल प्रक्रिया संहिता

Uttarakhand civil judge Syllabus In Hindi 2023 – Main Paper

अब हम यंहा पर हम Uttarakhand civil judge Syllabus In Hindi 2023 Main Paper हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है.

विधी Unit- 1 The Present Day

  • अंतरराष्ट्रीय कानून
  • कानूनी क्षेत्र में वर्तमान दिन
  • न्यायशास्र सा
  • विधान
  • तटस्थता
  • भारतीय संवैधानिक कानून

विधी Unit- 2 Language Test

  • रास्ता
  • अनुवाद
  • सार लेखन

विधी Unit- 3 Law Paper-1

  • साझेदारी का कानून
  • मूल कानून
  • अनुबंधों का कानून
  • इक्विटी के सिद्धांत
  • मुकदमों और अपकृत्यों से संबंधित कानून
  • हिंदू कानून और मुस्लिम कानून
  • संपत्ति के हस्तांतरण से संबंधित कानून
  • विश्वास का कानून और विशिष्ट राहत

विधी Unit- 4 Law Paper-2

  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता
  • साक्ष्य और प्रक्रिया
  • सिविल प्रक्रिया संहिता
  • सबूत का कानून
  • दलील के सिद्धांत

विधी Unit- 5 Law Paper-3

  • भारतीय दंड संहिता
  • जमींदारी उन्मूलन
  • राजस्व और अपराधी
  • भूमि सुधार अधिनियम

विधी Unit- 3 Basic Computer Knowledge-

  • विंडोज और इंटरनेट
  • एम.एस. – शब्द
  • एम.एस. – पहुँच
  • एम.एस. – एक्सेल
  • एम.एस. – पावर प्वाइंट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग या यूकेपीएससी उत्तराखंड राज्य में सिविल सेवा परीक्षा के लिए एक संचालन निकाय है। वे उत्तराखंड की सिविल सेवाओं के लिए प्रवेश स्तर की नियुक्तियाँ करते हैं।

यह भी पढ़े –

Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi 2023.
UKPSC Jail Warder Syllabus In Hindi 2023 (बन्दी रक्षक).Uttarakhand Judiciary Syllabus In Hindi 2023.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना uttarakhand civil judge syllabus in hindi 2023 आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.