Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

chhattisgarh Judiciary Exam Pattern In Hindi –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Pre Paper
  3. Main Paper
  4. Interview
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

chhattisgarh Judiciary Prelims Exam Pattern In Hindi-

परीक्षा प्रकार कुल प्रश्न कुल अंक समय
बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type)1001002 घंटा
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न (MCQ Type) आधारित होगी.
  • इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इसकी प्रश्न संख्या 100 है और लिखित परीक्षा के 100 अंक निर्धारित है।
  • इस परीक्षा के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन १/4 (0.25) का होगा.

chhattisgarh Judiciary Mains Exam Pattern In Hindi-

टॉपिक (Topic)अंक (Mark)समय (Time)
सिविल मामलों में मुद्दो को तैयार करना और निर्णय लिखना40
आपराधिक मामलों में आरोप तय करना और निर्णय लिखना40
अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद10
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद10
कुल (Total)1003 घंटा

मुख्य परीक्षा निम्नलिखित के साथ एक वर्णनात्मक लिखित परीक्षा होगी जिसमे

  • मुद्दों का निर्धारण और सिविल मामलों में निर्णय का लेखन (अधिकतम अंक – 40)
  • आपराधिक मामलों में आरोप तय करना और निर्णय लिखना (अधिकतम अंक – 40)
  • अनुवाद:-
    (i) अंग्रेजी से हिंदी (अधिकतम 10 अंक)
    (ii) हिंदी से अंग्रेजी (अधिकतम 10 अंक)

chhattisgarh Judiciary Interview Details- 

  • chhattisgarh Judiciary परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार का अंतिम चयन वाइवा-वॉयस और मेन्स परीक्षा के कुल अंकों पर निर्भर करेगा।
  • साक्षात्कार 15 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • अन्य श्रेणियों को वाइवा में 33% अंक प्राप्त करने चाहिए लेकिन आरक्षित वर्ग को 25% अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता है।

chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 –

अब हम यंहा पर हम chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pre Paper हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 PCS.CG.GOV.IN की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

chhattisgarh Judiciary Prelims Syllabus In Hindi-

  • भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
  • सिविल प्रक्रिया संहिता (Code Of Civil Procedure)
  • दंड प्रक्रिया संहिता (Code Of Criminal Procedure)
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act)
  • भारत का संविधान (Constitution Of India)
  • संपत्ति अधिनियम का हस्तांतरण (Transfer Of Property Act)
  • अनुबंध अधिनियम (Contract Act)
  • सीमा अधिनियम (Limitation Act)
  • छत्तीसगढ़ किराया नियंत्रण अधिनियम, 2011 (The Chhattisgarh Rent Control Act, 2011)
  • कोर्ट फीस अधिनियम (Court Fees Act)
  • विशिष्ट राहत अधिनियम (Specific Relief Act)
  • पंजीकरण अधिनियम (Registration Act)
  • छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता (Chhattisgarh Land Revenue Code)
  • परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 (The Negotiable Instruments Act, 1881)
  • छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 (The Chhattisgarh Excise Act, 1915)
Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

chhattisgarh Mains Judiciary Syllabus In Hindi 2023-

अब हम यंहा पर हम chhattisgarh Judiciary Mains Syllabus In Hindi 2023 हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है-

सामान्य ज्ञान –

  • वातावरण
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारत का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारत का संविधान और राजनीति।
  • करेंट अफेयर्स और खेल।
  • सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय दर्शन, कला, साहित्य और संस्कृति।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान –

  • छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक संरचना, स्थानीय सरकार और पंचायती राज
  • छत्तीसगढ़ का इतिहास, और स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  • छत्तीसगढ़ के करेंट अफेयर्स
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन और कृषि
  • छत्तीसगढ़ के भूगोल, जलवायु, भौतिक स्थिति, जनगणना, पुरातत्व और पर्यटन केंद्र
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज और त्यौहार।
  • साहित्य, संगीत, नृत्य, कला और संस्कृति, मुहावरे और कहावतें, पहेली/पहेली, छत्तीसगढ़ का गायन
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, छत्तीसगढ़ के ऊर्जा, जल और खनिज संसाधन।

तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता और हिंदी भाषा का ज्ञान-

  • मूल संख्या (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम, आदि)
  • छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या का समाधान करना।
  • डेटा व्याख्या (चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता, आदि।
  • हिंदी भाषा और छत्तीसगढ़ी भाषा के ज्ञान का परीक्षण केवल हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में किया जाएगा, कोई अनुवाद प्रदान नहीं किया जाएगा।

Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download-

Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pdf DownloadClick here
page no- 13
Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
Chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

यह भी पढ़े –

Punjab Judiciary Syllabus In Hindi 2023.Haryana Judiciary Syllabus In Hindi 2023.
Delhi Judicial Services Syllabus In Hindi 2023.Uttarakhand Judiciary Syllabus In Hindi 2023.
RJS Syllabus In Hindi 2023.Uttarakhand Civil Judge Syllabus In Hindi 2023

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना chhattisgarh Judiciary Syllabus In Hindi 2023 आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.