CISF Constable Driver Syllabus In Hindi 2024 PDF Download

आज हम जानेंगे कि CISF Constable Driver Syllabus In Hindi 2024 PDF Download, सीआईएसऍफ़ कांस्टेबल ड्राईवर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे प्रदान कराने वाले है.

cISF Constable Driver Exam pattern in hindi-

  • शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट (PET & PST)
  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • चिकित्सा टेस्ट (Medical Test)
विषय प्रश्नअंक समयावधि
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स2525
रीजनिंग2525
सासामान्य गणित2525
सामान्य अंग्रेजी/हिंदी2525
कुल100100 120 मिनट 
  • इस कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस प्रश्न पत्र के प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे (120  मिनट) का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

cISF Constable Driver Syllabus In Hindi –

अब हम आपको CISF Constable Driver Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको सीआईएसऍफ़ कांस्टेबल ड्राईवर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में डिटेल में कोइ संशय रह जाता है तो फिरआप इससे जुडी सभी जानकारी के लिए आप CISF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

general Aptitude- सामान्य गणित-

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • औसत
  • छूट
  • लाभ और हानि
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • उपमा
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • अनुपात और अनुपात
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • बीजगणित
  • आंकड़े
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • पाइप और कुंड
  • दशमलव और भिन्न
  • कार्य समय

reasoning and mental ability-

  • समानता और भिन्नता
  • Space Visualization
  • Analysis
  • निर्णायक क्षमता
  • Visual Memory
  • संबंध अवधारणा
  • आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या शृंखला
  • नॉन वर्बल रीज़निंग
cISF Constable Driver Exam pattern in hindi

सामान्य हिंदी व्याकरण-

  • संधि
  • समास
  • विलोम
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • लोकोक्तियाँ
  • तद्भव और तत्सम
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • शब्द त्रुटि से सम्बंधित
  • अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन

general english-

  • Sentence Error
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Cloze Test
  • Improvement of Sentences
  • fill in the blanks
  • Comprehension

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • सरकारी योजनायें,
  • खेल-कूद,
  • देश और राजधानियाँ,
  • भारत और विश्व के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स,
  • भारतीय इतिहास,
  • भूगोल, संस्कृति,
  • राजनीति,
  • भारतीय संविधान,
  • महत्वपूर्ण दिवस,
  • वैज्ञानिक अनुसंधान,
  • वैज्ञानिक आविष्कार आदि।

cISF constable driver trade test –

cISF constable driver टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो CISF सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है।

ट्रेड टेस्टअंक न्यूनतम योग्यता अंक
हल्के वाहन5025
भारी वाहन5025
व्यावहारिक मोटरसाइकिल ज्ञान3015
CISF Constable Driver Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

cISF constable driver physical test details-

cISF constable driver टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो CISF सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है।

योग्यतामानक
लंबाई (पुरुष)167 सेमी
सीना80 – 85 सेमी (न्यूनतम)
दौड़800 मीटर 3 मिनट 15 सेकेंड में (पुरुष)
लम्बी कूद11 फीट (3 Chances)
ऊँची कूद3 फीट 6 इंच (3 Chances)

CISF Constable Driver Syllabus In Hindi 2024 PDF Download-

अब हम यंहा पर नीचे दिए लिंक से CISF Constable Driver Syllabus PDF Download in hindi कर सकते है-

CISF Constable Driver Syllabus PDF In Hindi
Page No.- 16 से
यह भी पढ़े –
CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi ITBP Constable Driver Syllabus In Hindi Pdf Download
ITBP Constable Tradesman Syllabus In Hindi Assam Rifles Tradesman Syllabus In Hindi Pdf Download
Navy Tradesman Syllabus In Hindi BSF Constable Tradesman Syllabus In Hindi Pdf Download
Army Tradesman Syllabus In Hindi AOC Tradesman Fireman Syllabus In Hindi PDF
CISF Constable Driver Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना CISF Constable Driver Syllabus In Hindi 2024 PDF Downloadआप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.