CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download सीआइएसऍफ़ कांस्सेटेबल ट्रेड्समेंन सिलेबस पीडीऍफ़ इन हिंदी आपको नीचे बताने वाले हैं.

CISF Constable Tradesman Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको CISF Constable Tradesman Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. शारीरिक परिक्षण- Physical Test-
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय (Subject)प्रश्नो की संख्याअधिकतम अंकसमय
सामान्य ज्ञान और जागरूकता2525120 मिनट
गणित2525
Mental Ability- विश्लेषणात्मक योग्यता2525
सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी2525
कुल (Total)100100
  • CISF Constable Tradesman की लिखित परीक्षा Pan Paper पर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में Mental Ability, Mathematics, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं (No Negative marking) काटा जायेगा.

CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024-

अब हम यंहा पर हम CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download हम CISF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

General English –

  • Sentence Arrangement
  • Error Correction (Phrases In Bold)
  • Fill In The Blank
  • Preposition
  • Phrases
  • Synonyms
  • Direct And Indirect Speech
  • .Word Formation
  • Active And Passive Voice
  • Change
  • Sentence Completion
  • Sentence Correction
  • Spotting Error
  • Error Correction (Underlined Part)
  • Spelling Test
  • Antonyms
  • Subject Rearrangement Of The Route
  • Joining Sentences
  • Paragraph Closing
  • Idioms And Phrases
  • Replacement
  • Finding A Theme
  • Data Interpretation Spelling Test

सामान्य हिंदी-

  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • क्रिया
  • पूर्वसर्ग
  • क्रिया विशेषण
  • विषय क्रिया समझौता
  • त्रुटि सुधार
  • काल
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • रिक्त स्थान भरें
  • समझ
  • अनदेखी मार्ग
  • समानार्थक शब्द
  • विलोम उपयोग आदि।
CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2023

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य

Logical Reasoning And Mental Ability –

  • संख्या श्रृंखला
  • दिशा-निर्देश
  • निर्णय लेना
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • रक्त संबंध
  • मिरर इमेज
  • अंकगणित तर्क
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • समानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • क्यूब्स और पासा

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संसद
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव विज्ञानं
  • पर्यावरण
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • भूगोल

CISF Constable Tradesman Physical Test-

CISF Constable Tradesman Written Test Qualify करने के बाद आपको CISF Constable Tradesman Physical Test होगा। उसी के आधार पर अभ्यर्थी को चयनित किया जायेगा

अभ्यर्थीदौड़
Male1.6 Kms, 07 Minutes 30 Seconds
Female800 Meters 04 Minutes 45 Seconds
अभ्यर्थीHeightChest
Male (Gen/ OBC/SC)167.5 Cms80-85 Cms
Male (ST)162.5 CMS76-81 Cms
Female (Gen/ OBC/SC)157 Cms
Female (ST)150 Cms

CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 Pdf DownloadClick Here
page no.- 23
CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

यह भी पढ़े –

CRPF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2023, PDF हिंदी में

ITBP Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2023.

Army Tradesman Syllabus In Hindi 2023.

AOC Tradesman Fireman Syllabus In Hindi 2023.

Navy Tradesman Syllabus In Hindi 2023.

FAQ-

सीआईएसएफ ट्रेडमैन का सिलेबस क्या है?

सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित, Analytical Aptitude और हिंदी/अंग्रेजी विषय शामिल हैं।

सीआईएसएफ में दौड़ कितनी होती है?

Male—1.6 Kms, 07 Minutes 30 Seconds
Female–800 Meters 04 Minutes 45 Seconds

CISF फिजिकल में क्या क्या होता है?

उम्मीदवार की उंचाई, सीना की माप होती है और दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद होती है

CISF में कितनी उम्र चाहिए?

उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए

क्या CISF में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं (No Negative marking)काटा जायेगा.

cisf tradesman का वेतन कितना है .

केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स का लेवल 3 21,700 से 69,100/- और सामान्य भत्ते.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना CISF Constable Tradesman Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.