Delhi Police Driver Syllabus In Hindi 2024 PDF हिंदी में

आज हम जानेंगे कि Delhi Police Driver Syllabus In Hindi 2024 PDF, दिल्ली पुलिस ड्राईवर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Delhi Police Driver Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको Delhi Police Driver Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. physical test
  3. Trade Test
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स20 प्रश्न20
सामान्य बुद्धि (mental ability)20 प्रश्न20
न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित)10 प्रश्न10
रोड सेंस/यातायात नियम/वाहन और पर्यावरण प्रदूषण50 प्रश्न50
कुल10010090 मिनट
  • इस परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं जिनमें 90 मिनट में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, रोड सेंस/यातायात नियम/वाहन और पर्यावरण प्रदूषण और विषय से पूछे गए सवाल पूछे जायेंगे.
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 100 के बराबर हैं।
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/5 (0.20) की नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) है।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।

Delhi Police Driver Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम Delhi Police Driver Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर दिल्ली पुलिस ड्राईवर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में कोई संशय होतो आप Delhi Police की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स-

  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • संस्कृति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण दिन
  • खेल
  • शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं
  • संक्षिप्तकार
  • विज्ञान
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
Delhi Police driver Syllabus In Hindi

न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित)-

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • रुचि
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • माप
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य

सामान्य बुद्धि (mental ability)-

  • संख्या रैंकिंग और समय क्रम
  • अंसो से निष्कर्ष निकालना
  • अंजीर श्रृंखला
  • समस्या को सुलझाना
  • शब्द निर्माण
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • रुझान अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • निष्कर्ष निकालना
  • पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • आकृति पैटर्न और पूर्णता
  • अनुक्रमण पता मिलान
  • दिनांक और शहर मिलान
  • केंद्र कोड रोल नंबर का वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षर/संख्या कोडिंग
  • डिकोडिंग और वर्गीकरण
  • लापता चरित्र सम्मिलित करना
  • पहेलियां
  • अल्फा-न्यूमैरिक अनुक्रम पहेली
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • विभेद
  • संबंध वर्गीकरण
  • अवलोकन
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • सिलोजिस्टिक रिजनिंग
  • संख्या श्रृंखला

रोड सेंस/यातायात नियम/वाहन और पर्यावरण प्रदूषण-

  • रोड सेंस
  • व्हीकल मेंटेनेंस
  • ट्रैफिक से संबंधित प्रश्न
  • नियम/संकेत/संकेत आदि
  • वाहन और पर्यावरण प्रदूषण
  • पेट्रोल और डीजल वाहन
  • सीएनजी संचालित वाहन
  • ध्वनि प्रदूषण, आदि

Delhi Police Driver Physical Test details (PET)-

Delhi Police driver Written Exam पास करने के बाद आपको Delhi Police driver Physical Test Details को भी क्वालीफाई करना होगा जो इस प्रकार है –

आयु1600 मीटर दौड़लंबी कूदऊंची कूद
30 वर्ष तक7 मिनट12.5 फुट3.5 फुट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष तक8 मिनट11.5 फुट3.25 फुट
40 वर्ष से ऊपर9 मिनट10.5 फुट3 फुट

Delhi Police Driver hight and Chest –

HeightChestChest ExpansionHeight Expansion 
170 cm81-85 cm4 cm5cm

Delhi Police driver trade test details-

Delhi Police driver physical test पास करने के बाद आपको Delhi Police driver trade Test को भी क्वालीफाई करना होगा जो इस प्रकार है

चालन परीक्षाTotal MarksQualifying Marks
Driving (Light Motor Vehicle)
(a)ड्राइविंग (आगे) – 20 अंक
(b) ड्राइविंग (पिछड़ा) – 20 अंक
(c) पार्किंग- 10 अंक
50 Marks25 Marks
Driving (Heavy Motor Vehicle)
(a) ड्राइविंग (आगे) – 20 अंक
(b) ड्राइविंग (पिछड़ा) – 20 अंक
(c) पार्किंग- 10 अंक
50 Marks25 Marks
ट्रैफिक साइन्स/रोड सेंस/ बेसिक ड्राइविंग रूल्स जैसे लेन ड्राइविंग, ओवरटेकिंग प्रक्रिया, रोड मैप रीडिंग, कम से कम संभावित रूट का आकलन आदि का ज्ञान25 Marks12.5 Marks
वाहन के रखरखाव का ज्ञान अर्थात टायर का दबाव, बैटरी का जल स्तर, उपयोग किए जाने वाले तेलों की मात्रा और ग्रेड, शीतलक, बेल्ट / नली के पाइप का तनाव आदि।25 Marks12.5 Marks

Delhi Police Driver Syllabus In Hindi 2024 PDF –

Delhi Police Driver Syllabus PDF In Hindi
page no. -14 -15

यह भी पढ़े –

DSSSB TGT Syllabus In Hindi Pdf Delhi Police Constable Syllabus In Hindi
Delhi Police MTS Syllabus In Hindi DSSSB PGT Syllabus In Hindi Pdf
Delhi Police SI Syllabus In HindiDelhi Police Head Constable Syllabus In Hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Delhi Police driver Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे