Rajasthan Police SI Syllabus In Hindi 2024 PDF

आज हम जानेंगे Rajasthan Police SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf, राजस्थान पुलिस एसआई सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

Table of Contents

rajasthan police si Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको rajasthan police si Exam Pattern In hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. pre paper
  3. main paper
  4. physical test – शारीरिक परिक्षण
  5. interview
  6. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

rajasthan police si paper 1 Exam Pattern in hindi

पेपरविषयसमय अवधिअंक
1.जनरल हिंदी02:00 घण्टे200
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।

rajasthan police si paper 2 Exam Pattern in hindi –

विषयप्रश्नसंख्यासमय अवधिअंक
भारत और राजस्थान जनरल नॉलेज और जनरल साइंस, सामान्य गणित, रीजनिंग1002 घंटे200
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।

rajasthan police si syllabus in hindi –

अब तक हमने आपको rajasthan police si Exam Pattern In hindi के बारे बताया है अब हम यंहा पर हम rajasthan police si syllabus in hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर संशय होतो राजस्थान पुलिस एसआई सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में तो आप RPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

rajasthan police si paper 1 syllabus in hindi-

हम यंहा पर आपको जो rajasthan police si paper 1 syllabus in hindi जो हिंदी का होता है उसके बारे में डिटेल से बताने वाले है जो की इस प्रकार से है –

सामान्य हिंदी ग्रामर- पेपर – 1

  • संधि एवं संधि विच्छेद,
  • समास,
  • उपसर्ग,
  • प्रत्यय
  • तत्सम,
  • तदभव,
  • देशज,
  • विदेशी,
  • संज्ञा,
  • सर्वनाम,
  • विशेषण,
  • क्रिया,
  • अव्य
  • वाक्य शुद्धि
  • पर्यायवाची,
  • विलोम,
  • एकार्थक शब्द,
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद,
  • समस्रुत भिन्नार्थक शब्द,
  • समानार्थी शब्दों का विवेक,
  • उपयुक्त शब्द चयन
  • शब्द शुद्धि
  • परसर्ग,
  • लिंग,
  • वचन,
  • पुरुष,
  • काल,
  • वृत्ति,
  • वाच्य
  • मुहावरे/लोकोक्तियाँ
  • वाक्य रचना
  • विराम चिन्हो का प्रयोग
  • पारिभाषिक शब्दावली
Rajasthan police si syllabus pdf in hindi

rajasthan police sI 2nd paper syllabus in hindi

अब हम यंहा पर हम Rajasthan Police Si 2nd Paper Syllabus In Hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है-

भारत की राजनीती और राजनितिक व्यवस्था-

  • भारत सरकार अधिनियम : 1919 और 1935,
  • संविधान सभा,
  • भारतीय प्रकृति ।
    संविधान : प्रस्तावना,
  • मौलिक अधिकार,
  • राज्य के निदेशक सिद्धांत,
  • मौलिक कर्तव्य,
  • संघीय संरचना,
  • संवैधानिक संशोधन,
  • आपातकालीन प्रावधान,
  • जनहित याचिका और न्यायिक समीक्षा ।
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था और शासन ।
  • भारतीय राज्य की प्रकृति,
  • भारत में लोकतंत्र,
  • राज्यों का पुनर्गठन,
  • गठबंधन सरकारें,
  • राजनीतिक दल,
  • राष्ट्रीय एकता ।
  • संघ और राज्य कार्यकारिणी :
  • संघ और राज्य विधानमंडल,
  • न्यायपालिका ।
  • राष्ट्रपति, संसद,
  • सुप्रीम कोर्ट,
  • चुनाव आयोग,
  • नियंत्रण और महालेखा परीक्षक,
  • योजना आयोग,
  • राष्ट्रीय विकास परिषद,
  • केन्द्रीय सतर्कता आयोग,
  • केन्द्रीय सूचना आयोग,
  • लोकपाल,
  • राष्टीय मानवाधिकार आयोग ।
  • स्थानीय स्वशासन और पंचायती राज सार्वजनिक नीति और अधिकार ।
  • कल्याणकारी राज्य के रूप में राष्ट्रीय सार्वजनिक नीति ।
  • विभिन्न कानूनी आधिकार और नागरिक चार्टर ।

भारत का इतिहास –

  • प्राचीन और मध्यकालीन भारत की मुख्य विशेषताएं और प्रमुख स्थलचिह्न कला,
  • संस्कृति,
  • साहित्य और वास्तुकला ।
  • प्रमुख राजवंश,
  • उनकी प्रशासनिक व्यवस्था ।
  • सामाजिक-आर्थिक स्थितियां,
  • प्रमुख आंदोलन ।
  • आधुनिक भारतीय इतिहास लगभग 18वीं शताब्दी के मध्य से लेकर वर्तमान तक,
  • महत्वपूर्ण घटनाएं व्यक्तित्व और मुद्दे ।
  • स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के विभिन्न चरणों और देश के विभिन्न हिस्सों से महत्वपूर्ण योगदानकर्ता और योगदान ।
  • 19वीं और 20वीं सदी के सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन ।
  • स्वतंत्रता के बाद एकीकरण और देश के भीतर पुनर्गठन ।
Rajasthan Police SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

भारतीय अर्थव्यवस्था और आर्थिक अवधारणा –

  • अर्थशास्त्र की मूल अवधारणाएं ।
  • बजट,
  • बैंकिंग,
  • सार्वजनिक वित्त,
  • राष्ट्रीय आय,
  • विकास और विकास का बुनियादी ज्ञान ।
  • लेखांकन – प्रशासन में अवधारणा, उपकरण और उपयोग ।
  • स्टॉक एक्सचेंज और शेयर बाजार ।
  • राजकोषीय और मौद्रिक नीतियां ।
  • सब्सिडी,
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स
  • मुद्रास्फीति – अवधारणा, प्रभाव और नियंत्रण तंत्र आर्थिक विकास और योजना
  • पंचवर्षीय योजनाएं – उद्देश्य, रणनीतियॉं और उपलब्धियां ।
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र – कृषि, उद्योग, सेवा और व्यापार –
  • वर्तमान स्थिति, मुद्दे और पहल आर्थिक सुधार और उदारीकरण
  • मानव संसाधन और आर्थिक विकास
  • मानव विकास सूची
  • गरीबी और बेरोजगारी :-
  • संकल्पना,
  • प्रकार,
  • कारण,
  • उपचार और वर्तमान प्रमुख योजनाएं ।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता :- कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान

राजस्थान का इतिहास और कला, संस्कृति-

  • राजस्थान के इतिहास में प्रमुख स्थल,
  • प्रमुख राजवंश, उनके प्रशासनिक और राजस्व प्रणाली।
    सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे।
    स्वतंत्रता आंदोलन,
  • राजनीतिक जागृति और एकीकरण
  • वास्तुकला की प्रमुख विशेषताएं –
  • किले,
  • स्मारक
  • कला, पेंटिंग और हस्तशिल्प।
  • राजस्थानी साहित्य के महत्वपूर्ण कार्य।
  • स्थानीय बोलियाँ मेले,
  • त्यौहार,
  • लोक संगीत
  • लोक नृत्य।
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपराएं, और विरासत।
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन,
  • संत लोक
  • देवता।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां

राजस्थान का भूगोल-

  • व्यापक भौतिक सुविधाएँ और प्रमुख शारीरिक विभाजन।
  • राजस्थान का प्राकृतिक संसाधन-
  • जलवायु,
  • प्राकृतिक वनस्पति,
  • वन,
  • वन्य जीवन और जैव-विविधता
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ।
  • खान और खनिज।
  • जनसंंख्या।
  • औद्योगिक विकास के लिए प्रमुख उद्योग और संभावित।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था-

  • अर्थव्यवस्था का एक स्थूल अवलोकन।
  • प्रमुख कृषि,
  • औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के मुद्दे।
  • ग्रोथ, विकास और योजना।
  • अवसंरचना और संसाधन।
  • प्रमुख विकास परियोजनाएँ।
  • कार्यक्रम और योजनाएँ-
  • SC / ST / पिछड़े वर्ग / अल्पसंख्यकों / विकलांग व्यक्तियों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, किसानों और मजदूरों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाएँ।

राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक प्रणाली-

  • राज्यपाल,
  • मुख्यमंत्री,
  • राज्य विधानसभा,
  • उच्च न्यायालय,
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग,
  • जिला प्रशासन,
  • राज्य मानवाधिकार आयोग,
  • लोकायुक्त,
  • राज्य निर्वाचन आयोग,
  • राज्य सूचना आयोग।
  • सार्वजनिक नीति,
  • कानूनी अधिकार और नागरिक चार्टर।

mental ability and logical reasoning-

  • बयान और धारणाएं,
  • कथन और तर्क,
  • कथन और निष्कर्ष,
  • क्या – क्या कदम,
  • विश्लेषणात्मक तर्क।
  • संख्या श्रृंखला,
  • पत्र श्रृंखला,
  • असंगत अलग करें,
  • कोडिंग-डिकोडिंग,
  • संबंधों से संबंधित समस्याएं,
  • आकार और उनके उपखंड।

सामान्य गणितीय और सांख्यिकीय विश्लेषण-

  • नंबर सिस्टम,
  • आदेश का आकार,
  • अनुपात और अनुपात,
  • प्रतिशत,
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज,
  • डेटा विश्लेषण
  • (टेबल्स,
  • बार चार्ट,
  • लाइन ग्राफ,
  • पाई चार्ट)।

सामान्य विज्ञान-

  • विज्ञान की मूल बातें।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स,
  • कंप्यूटर,
  • सूचना और संचार प्रौद्योगिकी।
  • उपग्रहों सहित अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी।
  • रक्षा प्रौद्योगिकी।
  • ननो तकनीक।
  • मानव शरीर,
  • भोजन और पोषण,
  • स्वास्थ्य देखभाल।
  • पर्यावरण और पारिस्थितिक परिवर्तन और उनके प्रभाव।
  • जैव विविधता,
  • जैव प्रौद्योगिकी और आनुवंशिक इंजीनियरिंग।
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में कृषि,
  • बागवानी,
  • वानिकी और पशुपालन।
  • राजस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास।

rajasthan police si Physical Test Details-

rajasthan SI syllabus pdf in hindi के बाद अब हम आपको rajasthan police si Physical Test details बताने वाले है-

rajasthan police si Written test क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है जो rpsc सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है।

तरण पुरुषो के लिए (For Male)महिला के लिए (For Female )
छाती81-86 सेंटीमीटरN/A
ऊंचाई167.5 सेंटीमीटर152.4 सेंटीमीटर
पुरुष (For Male)महिला (For Female)पूर्व सैनिक (Ex-serviceman)
800 मीटर 2 मिनिट 40 सेकंड3 मिनिट 30 सेकंड3 मिनिट 15 सेकंड
लम्बी कूद 13 फिट10 फिट10 फिट
शॉट-डाल 19 फिट (7.260 KG)15 फिट (4 KG)15 फिट (7.260 KG)
rajasthan police si syllabus in hindi 2023 pdf

Rajasthan police si syllabus pdf in hindi –

यंहा से आप राजस्थान पुलिस si सिलेबस इन हिंदी का पीडीऍफ़ आसानी से प्राप्त कर सकते है-

Rajasthan police si Paper 1 syllabus pdf in hindi
Rajasthan Police Mahila ASI Syllabus In Hindi Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi
Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus In Hindi PdfRPSC 1st Grade Syllabus In Hindi Pdf
RAS Syllabus In Hindi RAS प्री और मैन्स PDF File.RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi
RPSC EO RO Syllabus In Hindi Rajasthan Home Guard Syllabus In Hindi
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi Rajasthan Police Syllabus In Hindi
Rajasthan police si syllabus pdf download in hindi

fAQ

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर का सिलेबस क्या है

भारत और राजस्थान जनरल नॉलेज और जनरल साइंस, सामान्य गणित, रीजनिंग विषय से प्रश्न पूछे जाते है.

राजस्थान एसआई भर्ती 2024 कब आएगी?

राजस्थान SI भर्ती 2024 के लिए विभाग द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

राजस्थान si में कितने पेपर होते हैं?

इसमें दो पेपर होते है जिसकी डिटेल हमारी इस पोस्ट डिटेल में देख सकते है.

राजस्थान si में दौड़ कितनी होती है?

पुरुष के लिए दौड़ 800 मीटर को 2 मिनट 40 सेकंड में पूरा करना हैं, और महिलाओं को 800 मीटर को 3 मिनट 30 सेकंड में यह दौड़ पूरी करनी होगी

राजस्थान SI फिजिकल में क्या क्या होता है?

दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और कद-काठी मापने में केवल पास होना अनिवार्य होता है

राजस्थान में SI के लिए क्या योग्यता है?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 

राजस्थान पुलिस परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग को कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए और एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को 36 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

राजस्थान पुलिस SI में भर्ती होने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

21 से ३३ तक होती है.

राजस्थान में एसआई की सैलरी कितनी होती है?

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर को 46,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक सैलरी मिलती है.

राजस्थान एसआई में कितनी लंबाई चाहिए?

सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।

राजस्थान पुलिस si सिलेबस इन हिंदी का इंटरव्यू होता है क्या?

हाँ बिल्कुल si एक गवर्नमेंट पुलिस सर्विस है इस सर्विस मै इंटरव्यू होते हैं ।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना rajasthan police si syllabus in hindi pdf आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment