आज हम जानेंगे कि EMRS Lab Attendant Syllabus In Hindi 2025 Pdf, ईएमआरएस लैब अटेंडेंट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.
EMRS Lab Attendant Exam Pattern In Hindi –
अब हम आपको EMRS Lab Attendant ka syllabus and Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
- लिखित परीक्षा (Written Exam) –
- merit list –
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
भाग | विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय |
1 | सामान्य हिंदी सामान्य अंग्रेजी | 15 15 | 30 | |
2 | सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स | 15 | 15 | |
3 | रीजनिंग Ability | 15 | 20 | |
4 | Subject specific knowledge | 60 | 60 | |
कुल | 120 | 120 | 150 मिनट |
- लिखित परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी,
- जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव/ वस्तुनिष्ठ होंगे।
- लिखित परीक्षा की समय अवधि 2.5 घंटे की होगी।
- लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक Negative Marking होगी.
EMRS Lab Attendant Syllabus In Hindi-
अब हम यंहा पर हम ईएमआरएस लैब अटेंडेंट सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि EMRS Lab Attendant Syllabus In Hindi 2025 Pdf आपको यंहा पर संशय होतो आप EMRS की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स-
भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित है विशेषकर खेलों से संबंधित (Relating To India And Its Neighboring Countries Especially Pertaining To Sports) इतिहास (History) संस्कृति (Culture) भूगोल (Geography) आर्थिक दृश्य (Economic Scene) सामान्य राजनीति (General Polity) भारतीय संविधान (Indian Constitution) वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) |
Reasoning & Numeric Ability-
Puzzles Seating Arrangement, Data Sufficiency, Statement Based Questions (Verbal Reasoning), Inequality, Blood Relations, Sequences And Series, Direction Test, Assertion And Reason, Venn Diagrams. | पहेलियाँ बैठने की व्यवस्था, डेटा पर्याप्तता, कथन आधारित प्रश्न (मौखिक तर्क), असमानता, रक्त संबंध, अनुक्रम और श्रृंखला, दिशा परीक्षण, अभिकथन और कारण, वेन आरेख। |
General English–
Verb, Tenses, Voice, Subject-Verb Agreement, Articles, Comprehension, Fill In The Blanks, Adverb, Error Correction, Sentence Rearrangement, Unseen Passages, Vocabulary, Antonyms/Synonyms, Idioms & Phrases |
सामान्य हिंदी–
संधि विच्छेद समास वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ मुहावरा व उनका अर्थ अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप विलोमार्थी शब्द समानार्थी व पर्यायवाची शब्द अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ अपधित गधांश पर आिाररत प्रश |
lab Attendant sub. knowledge –
प्रयोगशाला कार्य और प्रयोगशाला उपकरण का ज्ञान, रसायनों के प्रयोगों का ज्ञान, प्रयोगशाला के सुरक्षा प्रोटोकॉल, रसायनों और उपकरणों का वैज्ञानिक नाम, आमतौर पर प्रयोगशालाओं में उपयोग की जाने वाली विभिन्न विधियों का ज्ञान, तकनीक और भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान (जीवविज्ञान) आदि | Knowledge of lab work and lab equipment, Knowledge of experiments of chemicals, Safety protocols of lab, scientific name of chemicals and equipment, knowledge of different methods commonly used in labs, Techniques and Physics, Chemistry, Life Sciences (Biology) etc. |
EMRS Lab Attendant Syllabus Pdf In Hindi –
EMRS Lab Attendant Syllabus In Hindi 2025 Pdf Page No.- 3 |
निकर्ष-
आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना EMRS Lab Attendant Syllabus In Hindi 2025 Pdf के बारे आप समझ चुके होंगे.
यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे