Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

आज हम जानेंगे कि Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

jharkhand lab assistant Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको jharkhand lab assistant Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

jharkhand lab assistant Exam Pattern In Hindi Paper – 1

Paperविषयअंक संख्याप्रश्न संख्यासमय
Paper Iसामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा10010003 घंटा
Paper IIजिस विषय में नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा15030003 घंटा
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस पेपर – १ में 100 प्रश्न जो की 100 अंक का होगा.
  • इस पेपर – २ में 150 प्रश्न जो की 300 अंक का होगा.
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटा जायेगा।

Jharkhand lab assistant Exam Pattern -Paper 2 

Paper – 1 : (General Knowledge & Hindi Language)

विषयप्रश्न संख्या
हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न25
हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न25
सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न50
कुल 100
Name of Postविषयप्रशन संख्या
भौतिक विषय के प्रयोगशाला सहायकभौतिक विज्ञान150
रसायन शास्त्र के प्रयोगशाला सहायकरसायन शास्त्र विज्ञान150
जीव विज्ञान के प्रयोगशाला सहायकवनस्पति शास्त्र : 75 Questions
एवं
जन्तु शास्त्र : 75 Questions
150

jharkhand lab assistant syllabus 2023 in hindi- pre

अब हम यंहा पर हम jharkhand lab assistant syllabus 2023 in hindi हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो jharkhand lab assistant syllabus 2023 in hindi हम JSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है 

सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स –

  • भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष
  • भारत का इतिहास,
  • संस्कृति, भूगोल,
  • पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य,
  • स्वतंत्रता आंदोलन,
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था,
  • वैज्ञानिक प्रगति,
  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,
  • भारतीय भाषाएँ,
  • पुस्तक, लिपि,
  • राजधानी, मुद्रा,
  • खेल-खिलाड़ी,
  • महत्त्वपूर्ण घटनाएँ,
  • राजनीतिक प्रणाली,
  • पंचायती राज,
  • सामुदायिक विकास,
  • पंचवर्षिय योजना।
  • झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति,
  • सम-सामयिक आदि से समंभित प्रश्न।

झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञानः-

  • झारखण्ड राज्य के भूगोल,
  • इतिहास, सभ्यता, संस्कृति,
  • भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग,
  • राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान,
  • विकास योजनाएँ,
  • खेल-खिलाड़ी,
  • व्यक्तित्त्व,
  • नागरिकउपलब्धि याँ,
  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व
jharkhand lab assistant syllabus 2023 in hindi
jharkhand lab assistant syllabus 2023 in hindi

समान्य विज्ञान–

सामान्य विज्ञान के पाठ्यक्रम में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समक्ष एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे

मानसिक क्षमता:-

  • सादृश्य,
  • समानता एवं भिन्नता,
  • स्थान कल्पना,
  • समस्या समाधान,
  • विश्लेषण,
  • दृश्य स्मृति,
  • विभेद, अवलोकन,
  • संबंध अवधारणा,
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति,
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन
  • कूट व्याख्या इत्यादि।

कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान-

  • कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों,
  • एम.एस. विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम,
  • एम.एस. ऑफिस
  • इंटरनेट संचालन की विधि
Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF download
Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF download
Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi
Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi

jharkhand lab assistant syllabus 2023 in hindi- mains

जिस विषय में नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा (कुल 150 प्रश्न परीक्षा समय 03 घंटे)
प्रश्न पत्र – 2 में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जायेगे।

प्रश्न पत्र -2 में पास होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है और अनुसूचित जाती जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 45% अंक लाना अनिवार्य है।

भौतिक विषय – इस प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न 300 अंको के लिए पूछे जायेगे।
रासायनिक शास्त्र – इस प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न 300 अंको के लिए पूछे जायेगे।
जीवविज्ञान विषय – स प्रश्न पत्र में 75 प्रश्न वनस्पति शास्त्र और 75 प्रश्न जंतु शास्त्र के लिए पूछे जायेगे।

jharkhand lab assistant syllabus 2023 pdf in hindi –

Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF download

Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF download —- Click Here

यह भी पढ़े –

Jharkhand PGT Teacher Syllabus PDF 2023 In Hindi.
Jharkhand Home Guard Syllabus In Hindi 2023.
Jharkhand Daroga Syllabus In Hindi 2023, PDF हिंदी में.
Jharkhand Police Constable Syllabus In Hindi 2023
Jharkhand Anganwadi Supervisor Syllabus In Hindi 2023.
Jharkhand Excise Constable Syllabus In Hindi 2023, PDF हिंदी में

fAQ-

jharkhand लैब असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?

आपको शुरुआती तौर पर ₹18000 से लेकर ₹30000 तक हर महीने सैलरी के रूप में दिया जाता है

लैब असिस्टेंट के कितने पेपर होते हैं?

लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए दो पेपर का आयोजन किया जाएगा इसमें पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा वही दूसरा पेपर लैब असिस्टेंट से संबंधित विज्ञान एवं सेकेंडरी स्तर का होगा 

लैब असिस्टेंट में क्या काम होता है?

संस्थान के संबंधित विषय की प्रयोगशाला में शोध प्रक्रियाओं में छात्रों एवं अध्यापक/लेक्चरर/प्रोफेसर को सहायता प्रदान करते है, उपकरणों का रख-रखाव करते है.

jharkhand लैब असिस्टेंट में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटा जायेगा।

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना jharkhand lab assistant syllabus 2023 in hindi, Jharkhand Lab Assistant Syllabus 2023 In Hindi PDF download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment