Jharkhand TGT Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे किJharkhand TGT Syllabus In Hindi Pdf, झारखण्ड टीजीटी सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है.

Jharkhand TGT Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको Jharkhand TGT Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. paper -1
  3. paper-2
  4. Paper-3
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
paperविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय सीमा
पेपर-1माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा यथा हिन्दी / अंग्रेजी / संथाली / मुण्डारी (मुण्डा ) / हो / खड़िया / कुडूख ( उरांव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया में से कोई एक भाषा (अर्हक प्रवृति)1001002 घंटे
पेपर- 2कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग,
झारखण्ड, राँची के द्वारा अधिसूचित भाषा –
100
2:00 घंटे
पत्र – 2
हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो / खड़िया / कुडूख ( उरांव ) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया / संस्कृत में से कोई एक भाषा
1001002 घंटे।
पेपर-3सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स 50503 घंटे
सामाजिक विज्ञान7575
विज्ञान और गणित7575
कुल300 + 100 (अर्हक प्रवृत्ति)300 + 100 (अर्हक प्रवृत्ति)
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसमें मुख्य परीक्षा के अंतर्गत तीन पत्र होंगें।
  • परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी।
  • इस पेपर – 1 में 100 प्रश्न जो की 100 अंक का होगा.
  • इस पेपर – 2 में 150 प्रश्न जो की 300 अंक का होगा.
  • इस पेपर – 3 में 200 प्रश्न जो की 200 अंक का होगा.
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए हर पेपर से प्रथक समय दिया गया है।
  • सभी प्रश्नों का कठिनाई स्तर 10+2 या इंटरमीडिएट स्तरीय होगा।
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है।

Jharkhand TGT Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम Jharkhand TGT Syllabus In Hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर Jharkhand TGT Syllabus In Hindi 2024 Pdf पर कोई संशय होतो JSSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

Jharkhand TGT Paper 1 Syllabus In Hindi

हिंदी भाषा –

सर्वनाम
रस
सन्धि
विलोम
अनेकार्थक
समरूपी भिन्नार्थक शब्द
लिंग
विशेषण
प्रसिद्ध कवि
मुहावरे एवं लोकोक्तियां
तद्भव-तत्सम
हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला
वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
अलंकार
अपठित बोध
प्रसिद्ध कवि
लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
हिन्दी भाषा में पुरस्कार

अंग्रेजी भाषा-

Reading Comprehension
Spelling
Fill In The Blanks
Phrases And Idioms
One Word Substitution
Sentence Correction
Error Spotting
Cloze Test
Para Jumbles
Synonyms-Antonyms
Active-Passive Voice

Jharkhand TGT Paper 2 Syllabus In Hindi

खोरठा-

गद्य भाग – कहानी, एकांकी, नाटक, लघु उपन्यास
खोरठा गद्य- पद्य संग्रह- प्रकाशक खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद बोकारो।
दू डाइर जिरहुल फूल

हिंदी व्याकरण-
संज्ञा,
सर्वनाम,
कारक,
लिंग निर्णय,
मुहावरा,
कहावत।
सहायक पुस्तकें-

खोरठा सहित सदानिक व्याकरण – लेखक ए0 के0 झा
खोरठा व्याकरण – लेखक वासुदेव महतो
निबंधः- समसामयिक विषय पर-
सहायक ग्रन्थ – खोरठा निबंध संग्रह
सम्पादक मंडल – कुमारी शशि, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 बी0 एन0 ओहदार
खोरठा निबंध – लेखक डॉ0 बी0 एन0 ओहदार
Jharkhand TGT Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
Jharkhand TGT Syllabus In Hindi

कुरमाली-

व्याकरण
संज्ञा,
सर्वनाम,
वचन,
लिग ,
पुरूष,
भिन्न भिन्न शब्द,
विलोम शब्द,
प्रत्यय,
पर्यावाची,
वाक्य – शुद्ध करना,

शिष्ट साहित्य-
कुरमाली – साहित्य के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता)
लोक साहित्य
कुरमाली लोकथा
लोकगीत – करम, बिहागीत, डमकच, बांदना (सोहराई)
झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी
कुरमाली साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ
कुरमाली साहित्य का सामान्य परिचय

खड़िया

व्याकरण-
संज्ञा,
सर्वनाम,
वचन,
लिंग,
पुरूष,
अनेकार्थक शब्द,
विलोम शब्द,
उपसर्ग,
प्रत्यय,
वाक्य शुद्धिकरण,
मुहावरा,
बुझवाल,
उल्टा शब्द।

शिष्ट साहित्य
खड़िया पाठ्य पुस्तक के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता आदि)

लोक साहित्य
खड़िया कहानी (लोककथा)
खड़िया गीत-पूरब-तिहा, बिहा (केरसोड.), मुरड‘, कसासिड.।
खड़िया साहित्यकार-जुलियुस बा‘, प्यारा केरकेट्टा, जोवाकिम डुँगडुँग,पौलुस कुल्लू। निबंध – शहीद तेलेंग खड़िया, खड़िया महासभा, बंदोई, जाड कोर, करम, मदेइत, जनम परब, इत्यादि।

संथाली

व्याकरण
संज्ञा, सर्वनाम, वचन, लिंग, पुरूष, समानार्थी शब्द, एक शब्द, विलोम शब्द, प्रत्यय, वाक्य शुद्धिकरण, इत्यादि।

शिष्ट साहित्य
संताली-साहित्य पुस्तक के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता आदि)

लोक साहित्य
आगिल हापड़ाम कोवा; काथा,
आगिल हापड़ाम कोवा सेरेञ-एनेच्-बाहा, डाहार, सोहराय, काराम, दाँसाँय।
माहात्मा गाँधी जियोन चरित।
सिदो कानहू और तिलका माँझी जीवन एवं आंदोलन।
डसंताली साहित्यकार एवं कृत्ति।
संताली साहित्य का परिचय, इत्यादि।

पंच परगनिया-

व्याकरण
संज्ञा, सर्वनाम, वचन, लिंग, पुरूष, समान शब्द अर्थ अनेक, उल्टा शब्द, प्रत्यय, वाक्य शुद्धिकरण, विशिष्ट शब्द, पत्र लेखन इत्यादि।

शिष्ट साहित्य
पंचपरगनिया साहित्य पुस्तक के सभी पाठ (कहानी, गीत, कविता इत्यादि)

लोक साहित्य
मारांग बुरू,

पूजा थान (देवस्थल)
करम गीत, सँहरइ गीत, बिहा गीत, पुसगीत, मंतर गीत।
बिरसा मुण्डा, स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े लोग

पंचपरगनिया साहित्यकार एवं उनकी कृति
पंचपरगनिया साहित्य का परिचय

नागपुरी-

नागपुरी व्याकरण –
वर्ण, संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, वचन, विशेषण, क्रियाविशेषण, कारक, काल धातु, क्रिया, अव्वय, विपरीतार्थक शब्द, अनेकार्थक शब्द उपसर्ग-प्रत्यय, समास अनेक शब्दों के बदले एक शब्द, वाक्य शुद्धि।

नागपुरी शिष्ट साहित्य
मंजर- भाग-2 से- शकुंतला मिश्र, डॉ0 उमेशनन्द तिवारी

नागपुरी लोक सहित्य
लोक गीत, लोक कथा, कहावत, पहेली, मुहावरे

कुडुख़ (उराँव)-

व्याकरण
संज्ञा, सर्वनाम, विषेषण, क्रिया विषेषण, लिगं , वचन, पुरूष, पर्यायवाची शब्द, विपरीतार्थक शब्दों के बदले एक शब्द, कहावत, मुहावरे, पहेली, काल आदि।

शिष्ट साहित्य
कुडुख़ साहित्य पुस्तक के सभी पाठांश (कहानी, उपन्यास, नाटक, गीत,कविता)

लोक साहित्य
लोक कथा
लोक गीत
मुहावरे
कहावतें
पहेली

मुण्डारी (मुण्डा)

व्याकरण
संज्ञा, सर्वनाम, वचन, लिंग पुरूष, समान शब्द अर्थ अनेक, विलोम शब्द, प्रत्यय, वाक्य शुद्धिकरण।

शिष्ट साहित्य
मुण्डारी साहित्य पुस्तक के सभी पाठांश-कहानी, गीत कविता।

लोक साहित्य
मुण्डारी लोक गीतों (बा, करम, जरगा, जतरा, जपि, अड़ान्दि)
उड़िया

Jharkhand TGT Paper 3 Syllabus In Hindi

सामन्य ज्ञान करेंट अफेयर्स –

इसमें समसामयिक घटनाओं और समाचार में व्यक्ति से संबंधित विषय होंगे।
महत्वपूर्ण खेल,
खेल और टूर्नामेंट,
पुरस्कार और दुनिया,
भारत और झारखंड के व्यक्तित्वों
भूगोल
कृषि
अर्थव्यवस्था
इतिहास
राजनीति
झारखंड राज्य के बारे में ज्ञान
झारखंड राज्य की शिक्षा, संस्कृति, परंपराएं और सामाजिक व्यवहार
किताबें और लेखक
आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद
भारतीय भाषाएं
राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण
भारत और उसके पड़ोसी देश
देश / राजधानियाँ / मुद्राएँ
महत्वपूर्ण दिन, इत्यादि।

reasoning – मानसिक क्षमता-

शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनो प्रकार –
सादृश्य,
समानता एवं भिन्नता,
स्थान कल्पना,
समस्या समाधान,
विश्लेषण,
दृश्य स्मृति,
विभेद,
अवलोकन,
संबंध अवधारणा,
अंक गणितीय तर्कशक्ति,
अंक गणितीय संख्या
श्रृंखला एवं कूट लेखन
कूट व्याख्या इत्यादि

गणित

सरलीकरण
औसत
प्रतिशत
लाभ और हानि
संख्या प्रणाली
छूट
साधारण ब्याज
चक्रवृद्धि ब्याज
समय और कार्य
क्षेत्रमिति
अनुपात और समानुपात
विविध
समय , चाल तथा दूरी
रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न
नाव तथा धारा
सारणी, इत्यादि ।

कम्प्यूटर का ज्ञान-

कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों
एम.एस. विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम,
एम.एस. ऑफिस
इंटरनेट संचालन
की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न

सामान्य विज्ञान-

सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे।
जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान-

झारखण्ड राज्य के भूगोल,
इतिहास, सभ्यता, संस्कृति,
भाषा-साहित्य, स्थान,
खान खनिज, उद्योग,
राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान,
विकास योजनाएँ खेल-खिलाड़ी,
व्यक्तित्व नागरिक उपलब्धियाँ
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषय इत्यादि ।

Jharkhand TGT Syllabus In Hindi 2024 Pdf –

आप नीचे दिए लिंक से Jharkhand TGT Syllabus Pdf in hindi में प्राप्त कर सकते है.

Jharkhand TGT Syllabus Pdf In Hindi
(Page No. – 60 से देखे )

यह भी पढ़े –

JSSC CGL Syllabus In Hindi PdfJDLCCE JE Syllabus In Hindi Pdf
JPSC Syllabus In Hindi Pdf JSSC Metric Level Syllabu In Hindi Pdf
JDLCCE JE Syllabus In Hindi PdfJharkhand Police Constable Syllabus In Hindi
Jharkhand Lab Assistant Syllabus In Hindi PDF Jharkhand SI Syllabus In Hindi PDF हिंदी में.
Jharkhand PGT Teacher Syllabus PDF In Hindi Jharkhand TGT Syllabus In Hindi Pdf
Jharkhand TGT Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
Jharkhand TGT Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
Jharkhand TGT Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
Jharkhand TGT Syllabus In Hindi Pdf

FAQ-

Jharkhand टीजीटी का सिलेबस क्या है?

Jharkhand टीजीटी का सिलेबस इसमें तीन पेपर होते है जिनमे से दो पेपर जो होते है भाषाओ से संबधित होते है और तीसरे में आपसे सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, सामान्य गणित, मानसिक योग्यता, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, और झारखण्ड राज्य से सम्बंधित प्रशन पूछे जाते है.

Jharkhand टीजीटी में कुल कितने पेपर होते हैं?

Jharkhand टीजीटी में तीन पेपर होते हैं?

Jharkhand टीजीटी का वेतन कितना है?

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विशेष शिक्षा शिक्षक) का वेतन 9,300 – 34,800 रूपये प्रति माह है। 

क्या टीजीटी परीक्षा नेगेटिव मार्किंग है?

गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है।

टीजीटी टीचर का क्या मतलब है?

टीजीटी का हिंदी में फुल फॉर्म “प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर” होता है, यह वो छात्र करते है जो टीचर बनना चाहते है और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा कर लिया है।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Jharkhand TGT Syllabus In Hindi Pdf, Jharkhand TGT Paper 1 Syllabus In Hindi, Jharkhand TGT Paper 2 Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment